कुएं में गिरे वन बिलाव का वन विभाग ने किया रेस्क्यू
अनूपपुर
वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमगवां के गुवारी गांव के वार्ड क्रमांक 19 संतोष राठौर के खेत में बने बड़े कुआं के अंदर एक वन्यजीव अचानक कुआ के अंदर गिर गया, जिसकी जानकारी ग्राम के जनप्रतिनिधि लेखराम सिंह राठौर द्वारा वनविभाग अनूपपुर को सुचित किए जाने पर वनविभाग का रेस्क्यू दल तत्काल मौके पर पहुंचकर जाल के माध्यम से कुआं के अंदर पाट में बैठे वन्यजीव वन विलाव का सुरक्षित रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला गया, कुएं से बाहर निकलते ही वन विलाव खेतों की ओर सुरक्षित चला गया, इस दौरान वन चौकी किरर के विशेष कर्तव्य अधिकारी माधव सिंह वनरक्षक सोनमौहरी राजबली साकेत,वन रक्षक किरर अखिलेश सिंह,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर,अंशकालिक सुरक्षा श्रमिक राम सिंह एवं भैयालाल रेस्क्यू के कार्य में सम्मिलित रहे है।