समाचार 01 फ़ोटो 01
रिहायशी क्षेत्र में गैस एजेंसी का गोदाम, प्रशासन की लापरवाही, बाद हादसे का इंतजार
*अधिकारियो की चुप्पी, टिक-टिक करता टाइम बम, जनता की जान जोखिम में*
अनूपपुर
जिले के कोतमा के रिहायशी इलाके में स्थित अकरम इंडेन गैस एजेंसी का गोदाम प्रशासनिक लापरवाही और अयोग्यता का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है। गैस सिलेंडरों का भंडारण और पास के अंडरग्राउंड खदानों में विस्फोटक सामग्री का उपयोग पूरे क्षेत्र को एक बड़े हादसे की ओर धकेल रहा है। यह स्थिति प्रशासन की नाकामी और जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी घोर असंवेदनशीलता को दर्शाती है
*अधिकारियों की आपराधिक चुप्पी*
स्थानीय निवासियों ने बार-बार इस खतरे को लेकर शिकायत की, लेकिन अधिकारियों ने केवल आश्वासन देकर मामले को टाल दिया। उनकी निष्क्रियता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता की सुरक्षा उनके लिए प्राथमिकता नहीं है। यह चुप्पी किसी अनजाने कारण की नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई अनदेखी है। क्या प्रशासन को एक और मुरैना जैसी त्रासदी का इंतजार है?
*हादसों से भी नहीं सीखा प्रशासन*
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और मुरैना में विस्फोटक सामग्री के कारण हुए हादसे प्रशासन के लिए चेतावनी थे। इन घटनाओं में दर्जनों लोगों की जान गई और सैकड़ों परिवार तबाह हो गए। फिर भी कोतमा में अधिकारियों ने वही गलती दोहराने की ठान ली है। उनकी लापरवाही बताती है कि वे किसी भी स्थिति को गंभीरता से लेने के लिए तैयार नहीं हैं
*जनता का आक्रोश अब और बर्दाश्त नहीं*
स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर गैस गोदाम को तुरंत रिहायशी इलाके से हटाया नहीं गया और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित नहीं किया गया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जनता ने साफ कर दिया है कि किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी सीधे प्रशासन और अधिकारियों पर होगी
*जनता की जान जोखिम में*
अब समय आ गया है कि अधिकारी जागें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता का गुस्सा अधिकारियों की निष्क्रियता और अयोग्यता को उजागर कर देगा। कोतमा के लोग अपनी सुरक्षा के लिए लड़ने को तैयार हैं, और प्रशासन की यह लापरवाही अब और सहन नहीं की जाएगी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
लोक सेवा केंद्र में अधिसूचित सेवाओं के आवेदन लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्राप्त करें अधिकारी- कलेक्टर
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक सेवा केंद्र में अधिसूचित सेवाओं के आवेदन लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ही अधिकारी प्राप्त करें। ऑफलाइन मोड पर कोई भी आवेदन स्वीकार न करें तथा यदि ऐसे आवेदन प्राप्त होते हैं तो आवेदनों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन देने हेतु समझाईश भी दी जाए। जनसुनवाई में कलेक्टर ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत जनकल्याण शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज कराकर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षल पंचोली के समक्ष 37 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम सिलवारी टोला निवासी संतोष कुमार बैगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, जिले के ग्राम पंचायत गोड़ारू निवासी रोहित कुमार जायसवाल ने ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा खेत तालाब योजना अंतर्गत फर्जी मस्टर रोल निकालने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बसनिहा निवासी कल्याण सिंह ने भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम पिपरिया निवासी रामप्रकाश पटेल ने राजस्व संबंधी नकल प्रदाय किए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम अमलई निवासी बिजोड़हिन केवट ने बी.पी.एल. कार्ड बनवाए जाने, जमुना कालरी अनूपपुर निवासी विष्णु सिंह कुशवाहा ने भूमि के नक्शे में सुधार किए जाने सहित अन्य आवेदकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
समाचार 03
शराब पीकर मोटर सायकल चलाने वाले तीन पर पुलिस ने कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के चचाई थाना अंतर्गत रेल्वे स्टेशन तिराहा अमलाई के पास मोटर सायकल MP 18 ZD 9323 को चेक किया गया तो वाहन को चालक परशुराम बैगा पिता राजू बैगा उम्र 24 साल निवासी थाना चचाई का चला रहा था, जो शराब के नशे में था, ब्रेथ एनालाईजर मशीन से परीक्षण कराया गया तो एल्कोहल की मात्रा 177.4 एमजी/100 एम एल पायी गयी। दूसरे मामले में रेल्वे स्टेशन तिराहा अमलाई में मोटर सायकल MP 65 MF 0804 को चेक किया जिसे चैतू बैगा पिता भूरा बैगा उम्र 25 साल निवासी बरगंवा थाना चचाई का चला रहा था, जिसके मुह से शराब की गंध आ रही थी जिसका परीक्षण करने पर एल्कोहल की मात्रा 130.3 एम जी 100 एम एल पायी गयी। तीसरे मामले में मोटर सायकल MP 18 ME 6019 को शारदा मंदिर चचाई के पास चेक किया तो वाहन को बलवीर सिंह पिता राम प्रसाद सिंह उम्र 34 साल निवासी अमलाई थाना चचाई का चला रहा था, चेक करने पर एल्कोहल की मात्रा 173.8 एम जी 100 एम एल पायी गयी जिसका 185, 130/ 177(3) एम व्ही एक्ट का चेकिंग पंचनामा गवाह दिनेश सिंह एवं सेमलू साहू के तैयार कर उक्त सभी मोटर सायकलों को पृथक पृथक समय स्थान पर जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया वापसी पर तीनों वाहन चालकों के विरूद्ध क्रमशः इस्तगासा क्र० 1200,1201,1202/24 धारा 185,130/177(3) एम व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
समाचार 04 फ़ोटो
सड़क दुर्घटना में घायल हुए 3 व्यक्तियों को डायल 112 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल
अनूपपुर
जिले के थाना करनपठार क्षेत्र में जिंदा टोला गाँव में दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से एक बुजुर्ग एवं अन्य 02 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल करनपठार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक विमल सिंह एवं पायलट दिनेश लाल ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से धीरु सिंह श्याम उम्र 65 वर्ष, कोमल सिंह श्याम उम्र 45 वर्ष तथा अजीत करचाम उम्र 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोहका थाना करन पठार घायल हो गए थे । डायल-112 स्टाफ ने सभी घायलों को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर बेनीबारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।
समाचार 05
परिवार विहीन शंकर का शव दफनाकर किया गया अंतिम संस्कार
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बिजौडी गांव निवासी 40 वर्षीय शंकर बैगा पिता खेलावन बैगा जो परिवार में इकलौता सदस्य रहा था, अचानक ज्यादा तबीयत खराब होने पर देर रात फुनगा अस्पताल में लाया गया, जिसकी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर में देर रात भर्ती कराया गया, जिसकी उपचार दौरान दोपहर मृत्यु हो गई मृतक की स्पष्ट पहचान ना होने पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न माध्यमों से पहचान कराये जाने पर वह बिजौड़ी गांव का होना पाया गया, परिवार में अन्य कोई सदस्य नही होने पर जीजा एवं ग्राम बिजौड़ी के जनप्रतिनिधियो के द्वारा मुक्तिधाम अनूपपुर में ही अंतिम संस्कार किए जाने की बात कहे जाने पर नगरपालिका परिषद अनूपपुर के सौजन्य से जेसीबी मशीन से सोन नदी के पास मुक्तिधाम अनूपपुर में मृतक के जीजा चंद्रभूषण बैगा ग्राम के जन प्रतिनिधि रामायण बैगा एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,शववाहन चालक मूलचंद सिंह मार्को,जेसीबी चालक गोपाल राठौर के द्वारा पूरे हिंदू रीति रिवाज से कफन,फूलमाला एवं अगरबत्ती अर्पित करते हुए दफनाकर शकंर का अंतिम संस्कार किया गया।
समाचार 06
एकल अभियान अंचल का हुआ समापन
उठो जवानों देश की वसुंधरा पुकारती देश है पुकारता पुकारती मां भारती इसी भाव को लेकर एकल अभियान अंचल अनूपपुर के नवीन आचार्यों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ सम्पन इस वर्ग का उद्घाटन तुलसी मानस भवन जैतहरी में दिनांक 22 दिसम्बर 2024 से हुआ था और दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को समापन हुआ। समापन में जैतहरी संच समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र नामदेव, सदस्य सागर शर्मा, संभाग शारीरिक खेल कूद प्रशिक्षक मान प्रद्युमन झरिया, अभियान प्रमुख राकेश यादव, प्रशिक्षण प्रमुख मायाराम भासंत, खेल कूद प्रशिक्षक संतोष यादव, कार्यालय प्रमुख जगदीश रजक, संच प्रमुख उदय कुशराम, मीना राठौर, दीपक केवट, सुशीला रजक, मनोज चौधरी, नर्मदा शुक्ला, वीरेंद्र, नर्मदा, छोटू यादव, सुखराम ठाकुर समस्त संच टोली के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
समाचार 07 फ़ोटो 07
ट्रेन से हुई मौत, शव के ऊपर से धड़धड़ाते निकलती रही ट्रेन, 6 घंटे तक पड़ा रहा ट्रैक पर शव
परिजनों ने जमकर किया हंगामा, रेलवे की बड़ी लापरवाही हुई उजागर*
शहड़ोल
जिले के बुढार स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नम्बर एक में सुबह छह बजकर 34 मिनट पर यह हादसा कानपुर से दुर्ग जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस से हुआ। मृतक रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद मानवता को शर्मसार करने वाला वाक्या पेश आया। सुबह साढ़े छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक शव रेल ट्रैक पर ही खुला हुआ पड़ा रहा। इस बीच लाश के ऊपर से एक-एक कर तीन यात्री ट्रेन धड़ाधड़ गुजरते चली गई, जिससे शव और अधिक क्षत-विक्षत होता चला गया।रेल पुलिस और स्टेशन मास्टर की जानकारी के बाद भी वैकल्पिक रेल ट्रैक बुढार स्टेशन में होने के बाद भी लाश के ऊपर से ट्रेने गुजरने के कारण परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके बाद बुढार स्टेशन में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान स्टेशन में काफी यात्री भी मौजूद रहे,
जानकारी के अनुसार, कानपुर सेंट्रल से दुर्ग तक जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18204 सुबह करीब छह बजकर 34 मिनट पर बुढार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गुजर रही थी। इस बीच उसमें सवार एक यात्री ट्रेन से नीचे पटरी पर गिर गया। इससे पहले वहां मौजूद अन्य यात्री उसे बचा पाते ट्रेन उसके ऊपर से गुजरते चली गई। ट्रेन आगे जाने के बाद जब लोगों ने पटरी के पास जाकर देखा तो यात्री के शरीर के तीन टुकड़े हो गए थे, जिसमें सिर और एक पैर पटरियों के बीच था, जबकि धड़ प्लेटफार्म से सटा हुआ पड़ा था। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बेतवा एक्सप्रेस का बुढार में स्टापेज नहीं होने के कारण यात्री उतरने की हड़बड़ाहट में वहां गिर गया होगा।
*एक-एक कर शव के ऊपर गुजरती गई ट्रेन*
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह साढ़े छह बजे के आसपास प्लेटफ़ार्म नम्बर 1 में हुआ। उस समय स्टेशन में एक जीआरपी आरक्षक भी ड्यूटी पर मौजूद था। साथ ही पोर्टर भी मौके पर कुछ देर में पहुंच गया। इसकी जानकारी उस समय स्टेशन में मौजूद स्टेशन मास्टर तक भी पहुंच गई। लेकिन स्टेशन मास्टर व रेल पुलिस की लापरवाही का नतीजा यह निकला कि हादसे के करीब 15 मिनट बाद उसी ट्रैक से भोपाल से दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस को गुजार दिया गया।
शव ट्रैक में ही खुला पड़ा रहा। घटना के करीब चार घंटे बाद सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के आसपास एक बार फिर बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को उसी ट्रैक से शव के ऊपर से गुजार दिया गया, जिससे शव से सिर और अलग होकर दूर चला गया। स्टेशन मास्टर एवं रेल पुलिस की इस मानवीय संवेदनहीनता के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। कुछ देर के लिए स्टेशन में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। इस प्रकार घटना के करीब छह घंटे तक स्टेशन में क्षत-विक्षत शव खुले में पड़ा रहा और उसके ऊपर से ट्रेने गुजरती रहीं।
समाचार 08 फ़ोटो 08
चोरी के 5 मामले में फरार 02 आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी बरामद
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 जुलाई को फरियादी चिराग चंचलानी पिता शिवदास चंचलानी उम्र 17 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 बनसुकली चौराहा ब्यौहारी के सूने घर मे रात्रि में ताला तोडक़र अज्ञात व्यक्ति घुसकर चोरी की एक बडी वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवर नगदी सहित चोरी कर लिये थे, पुलिस ने धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुमित सेन उर्फ गोलू पिता सुखनंदन सेन निवासी वार्ड क्रमांक 15 शुक्लान मोहल्ला ब्यौहारी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई, धारा 457,380 भादवि के अतिरिक्त धारा 457,380 ताहि., धारा 457,380 ताहि., धारा 457,380 ताहि., धारा 457,380 ताहि. मे भी अपने साथी विकास उर्फ गुल्लु वर्मन एवं रोहित उर्फ दिप्पू वर्मन दोनों निवासी ब्यौहारी के साथ घटना को अंजाम देना बताये जो आरोपी सुमित उर्फ गोलू सेन से उसके हिस्से मिला मशरूका को बरामद कर आरोपी सुमित उर्फ गोलू सेन को जेल भेजा गया था ।
आरोपी विकास उर्फ गुल्लू वर्मन एवं रोहित उर्फ दिप्पू वर्मन दोनो निवासी ब्यौहारी घटना दिनांक से फरार थे, जिन्हे मुखबिर की सूचना पर 29 दिसम्बर को शहडोल से दस्तयाब कर उपरोक्त पांचो अपराधो की घटना के संबंध मे पूछताछ की गई जो, उपरोक्त सभी घटना को घटित करना स्वीकार किये, आरोपीगण से 02 नग सोने की लाकेट, 03 जोड चांदी की पायल, 13 नग चांदी का चूडा, एक नग चांदी की अंगूठी, चोरी की गई खाने पीने की सामग्री, नगदी 1800 रू. कुल कीमती करीबन 100000 रूपये बरामद किया गया । आरोपी विकास उर्फ गुल्लू वर्मन पिता सोने लाल वर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 ब्यौहारी, रोहित उर्फ दिप्पू वर्मन पिता राजू वर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 09 ब्यौहारी को गिरफ्तार कर 30 दिसम्बर को न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है । उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी ब्यौहारी के दिशा निर्देशन मे ब्यौहारी पुलिस द्वारा की गई है ।
समाचार 9 फ़ोटो 9
नहीं मिलेगा न्याय, तब तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार, सड़क पर शव रख जताई नाराजगी
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम शक्ति डोल में पारिवारिक जमीनी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इसके बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव घर के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों नेआरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
दरअसल, 28 दिसंबर को पारिवारिक जमीनी रंजिश को लेकर दूर के रिश्तेदार शिवभान सिंह और उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर हेतराम पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद गंभीर हालत में हेतराम को शहडोल के बाद जबलपुर इलाज के लिए भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं हेतराम की मौत से नाराज परिजन व स्थानीय लोगों ने घर के बाहर शव रखकर विरोध जताया है। 60 किलोमीटर का सफर तय कर शहडोल एसपी से परिजन मिलने पहुंचे है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। शहडोल एसपी राम जी श्रीवास्तव ने कार्रवाई कर जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।