सरपंच, सचिव पुलिया निर्माण व अन्य कार्यो के नाम पर लाखों कर रहे हैं लाखों का गोलमाल

 सरपंच, सचिव पुलिया निर्माण व अन्य कार्यो के नाम पर लाखों कर रहे हैं लाखों का गोलमाल

*गुणवत्ता विहीन पुलिया का कराया जा रहा है निर्माण*


अनूपपुर

जिले के ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की कहानी और संबंधित शिकायत आम हो चली है, रोज जनसुनवाई और जिला पंचायत में सैकड़ो शिकायतें पहुंच रही है, परंतु जांच व कार्यवाही दिखावा साबित हो रही है।

*गुणवत्ता विहीन पुलिया का निर्माण*

जिले के जनपद पंचायत  अनूपपुर अंतर्गत जिला मुख्यालय से मात्र 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रेउला जहां पर सरपंच  और सचिव के द्वारा पुलिया निर्माण में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत रेउला मैं पुलिया निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, पुलिया निर्माण में घटिया किस्म का सस्ती वाली सीमेंट,नदी नालों का खोदा गया मिट्टीयुक्त रेत के साथ मिलाकर गुणवत्ता विहीन पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मसाले में रेत और गिट्टी ही गिट्टी नजर आ रही है। नाम न छापने पर वहाँ पर कार्य कर रहे महिला मजदूर को 200 रुपए व पुरूष मजदूर को 220 रुपए प्रतिदिन का भुगतान करके सरकारी मजदूरी का खुलेआम उल्लघंन किया जा रहा है। इसके संबंध में जानकारी के अनुसार बताया गया कि पंचायत के सचिव के द्वारा इस निर्माण कार्य करने के लिए ठेका दिया गया है, जो व्यापक स्तर पर घटिया निर्माण करके भ्रष्टाचार कर रहा है और जनहित में मिलने वाली शासन की राशि को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और यह कार्य सरपंच सचिव के संरक्षण में चल रहा है।

*निर्माण कार्य के नाम पर लाखों का गोलमाल*

ग्राम पंचायत रेउला मैं लगातार सचिव सुषमा पाण्डेय के  कार्यकाल में भ्रष्टाचार खुलेआम चल रहा है, जिसकी खबरें लगातार आ रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण पंचायत दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है, सरपंच सचिव के द्वारा जेब खर्च चलाने के लिए लगातार इन हथियारों का प्रयोग करते हुए लाखों के फर्जी बिल लगाकर मालामाल होने का काम किया गया है। सरपंच सचिव के द्वारा पूर्व में भी  कई निर्माण कार्य किए गए हैं,  जिसमें जमकर भ्रष्टाचार की होली खेली गई है, अगर ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारी नियमानुसार जांच करें तो इन जिम्मेदारों पर लाखों रुपए की रिकवरी बनती दिखाई देगी। अब देखना यह है कि इस पंचायत में कब तक भ्रष्टाचार चलेगा और अधिकारी अपनी चुप्पी साधे रहेंगे।

इनका कहना है।

ग्राम पंचायत में पुलिया के निर्माण सही तरीक़े से हो रहा हैं, हो सकता है कि मजदूर कही-कही पर कुछ गड़बड़ कर देते होंगे।

*सुषमा पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत रेउला*

पुलिया निर्माण में गबड़बी की मुझे कोई जानकारी नही है, मैं दिखवा लेता हूँ।

*दुर्गेश अग्रवाल उपयंत्री जनपद अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget