समाचार 01 फ़ोटो 01

अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली अवैध शराब के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जो कोतवाली पुलिस को ग्राम लखनपुर से कुछ आपराधिक तत्वो द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बेचनें हेतु स्मलिंग किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक शेख रसीद महेन्द्र राठौर, आरक्षक कपिल सोलंकी, पूर्णानन्द मिश्रा की टीम द्वारा आरोपी सोनू सिहं उर्फ सोनू वादी पिता गुनी परस्ते उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर एवं नाम रामजी धुर्वे (वादी) पिता रामअवतार धुर्वे (वादी) उम्र 20 वर्ष निवासी सकोला थाना चचाई जिला अनूपपुर को बिना नम्बर की काले रंग की टीवीएस अपाचे मोटर सायकल में तेल के पीपों (डब्बे) में भरकर ले जाते हुए कुल 60 लीटर कच्ची महुआ देशी शराब जप्त की जाकर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 515/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है।

*अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही*

कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम हर्री में सोन नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर एक बिना नंबर वाले सफेद-नीले रंग के ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कार्यवाही के दौरान आरोपी विक्रम राठौर (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम हर्री ) को मौके पर गिरफ्तार किया गया। साथ ही, ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक मथुरा प्रसाद राठौर उर्फ भुली (निवासी ग्राम हर्री ) के खिलाफ भी कानूनी प्रकरण दर्ज किया गया। थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 517/24 के तहत धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम, और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएं 3/181, 5/180, 130(3)/177 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत अवैध रेत को जब्त कर लिया गया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

अलग-अलग घटनाओं में बाइक से टकराने पर वृद्धा व ट्रेन से टकराने पर वृद्ध की मौत

अनूपपुर

अनूपपुर एवं अमलाई क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में मोटरसाइकिल से टकराने पर वृद्धा एवं ट्रेन से टकराने पर वृद्ध की मौत हो गई घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संबंध में बताया गया कि चचाई थाना अंतर्गत अमलाई नगर के मुख्य मार्ग में देर शाम बाजार से घर पैदल जा रही 58 वर्षीय सोनिया कोल पति अच्छेलाल कोल निवासी डोरियाटोला पर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दी, जिससे वृद्धा सोनिया कोल के शरीर में गंभीर चोट आने पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, लेकिन उसके पहुंचने की पूर्व मौत हो गई, वहीं मोटरसाइकिल चालक नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।

दूसरी घटना अनूपपुर थाना अंतर्गत परसवार गांव में रविवार की दोपहर घर से मेन रोड की ओर आ रहे 85 वर्षीय दुलीचंद पटेल पिता रामप्रसाद पटेल निवासी ठकुरानटोला परसवार की अनूपपुर से अमलाई की ओर जा रही मेमो यात्री ट्रेन से टकराने पर शरीर के अनेकों हिस्सों में गंभीर चोट आने से स्थल पर ही मौत हो गई दोनों घटनाओं पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई।

समाचार 03 फ़ोटो 03

2 साल से फरार 11 लाख की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा 2 साल से फरार 420 के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय  पेश किया गया। 17 मई 2022 को सोहनलाल पिता विक्रम जायसवाल उम्र 66 वर्ष निवासी ग्राम दुल्ही बांध थाना कोतमा के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र शांति जीवन रियलिटी एंड ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी के एजेंट रामकृष्ण कश्यप तथा मैनेजर विनोद सिंहा के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, 11 लाख रुपए पैसे डबल करने की ठगी करने की रिपोर्ट पर, आरोपी उपरोक्त के खिलाफ अपराध क्रमांक 247/22 धारा 420,467,468,471,120 बी आईपीसी एवं 6 मध्य प्रदेश निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान  आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी जो घटना दिनांक से फरार थे। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपीगण रामकृष्ण कश्यप पिता स्वर्गीय मालिक राम कश्यप उम्र 43 वर्ष निवासी सिमरिया थाना बर्रा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ हाल राजनगर को मनेंद्रगढ़ से एवं विनोद सिंहा पिता स्वर्गीय नारायण सिंहा उम्र 57 वर्ष निवासी बौरमा थाना मेहरमा जिला गोड्डा झारखंड हाल संजय नगर अनूपपुर को शहडोल से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जो फरियादी से 11 लाख रुपए लेकर 5 साल में दुगनी करने के संबंध में लेना एवं फरियादी को वापस नहीं करना बताया, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

अवैध पशु तस्करी करते  6 जानवर पीकप सहित जप्त, दो पर मामला दर्ज

अनूपपुर

जिले के वेंकटनगर रात्रि के समय चौकी वेंकटनगर क्षेत्र के ग्राम मुण्डा खालबहरा में बाघ आने की सूचना पर जन मानस की सुरक्षा के चलते चौकी वेंकटनगर पुलिस स्टाफ ग्राम मुण्डा ड्यूटी हेतु गया था, उसी सामने से एक सफेद रंग की बिना नं. की पीकप आती दिखी, तब उसे संदेह के आधार पर रोक कर चैक किया गया। पिकप में 02 नग भैस 04 नग पड़वा क्रुरता पूर्वक रस्सी से बंधे हुए ठूस-ठूस कर भरे हुए थे, जिनको हिलने डुलने व सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी। इसके बाद पीकप के ड्राईवर से नाम पता पूछा तो अपना नाम मो अतीक पिता मो हफीक उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 टीकरकला अहिरानटोला गौरेला थाना गौरेला, जिला जीपीएम (छ.ग.) का होना बताया गया। वही आरोपी चालक से मवेशियों एवं वाहन के वैध दस्तावेज की मांग की गई, जो मवेशियों के कोई भी दस्तावेज पेश नही किया, आरोपी चालक अतीक द्वारा बताया गया की पीकप वाहन मालिक कादिर अली पिता अकबर निवासी ग्राम लेंगी थाना पसान जिला कोरवा (छ.ग.) का हैं। जिसे पुलिस ने आरोपी बनाया है। प्रकरण 06 नग मवेशी मय पीकप वाहन बिना नम्बर की कुल मसरूका 8 लाख 50 हजार रूपए को जप्त कर कार्यवाही की गई है।

समाचार 05 

3 फरार गिरफ्तारी वारण्टियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में चल रहे फरार वारण्टियों की गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके अनुपालन में रात्रि कोंबिंग गस्त के दौरान 03 फरार गिरफ्तारी वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें रविन्द्र कुमार शिल्पी जेएमएफसी कोतमा के प्र0क्र0 607/24 अपराध क्रं0 397/22  वारण्टी कमलेश सिंह गोंड़ पिता स्व. शम्भू सिंह गोंड उम्र 38 वर्ष निवासी बाबूलाईन राजनगर,  प्र0क्र0 1247/15 अप0 क्र0 528/15 वारण्टी सुखदेव पिता छोटे लाल चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी आमाडांड तथा रश्मि बागरी न्यायालय कोतमा का प्र0 क्र0 290/23 अपराध क्र0 162/23 के वारण्टी राजलाल पनिका पिता फिरतू पनिका उम्र 32 वर्ष निवासी सीएचपी रोड़ राजनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा में पेश किया गया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

नेशनल हाइवे सड़क पर पलटा लोहे से लदा ट्रक, आवागमन हुआ बाधित

शहडोल

नेशनल हाईवे शहडोल-बुढ़ार में बीच सड़क लोहे से लदा ट्रैक पलट गया, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है। इस भारी भरकम ट्रक को हटाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। घटना सुबह लगभग 10:00 बजे घटी है। बुढ़ार थाना क्षेत्र के सरफा पुल के पास यह हादसा हुआ है। सरिया लोड ट्रक सतना की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में घटना घट गई।

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP 18 H 4771 सरिया से लोड होकर सतना जा रहा था, तभी बुढ़ार के सरफा पुल के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। यह मार्ग कटनी से गुमला को जोड़ता है। हर पल यहां से दर्जनों वाहन गुजरते हैं, जिससे मार्ग में आवाजाही कुछ देर के लिए रुक गई। इस घटना में चालक को गंभीर चोट पहुंची है।  घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वहीं परिचालक को मामूली चोट आई है।

घटना की जानकारी मिलने पर बुढ़ार पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और क्रेन व जेसीबी मशीन बुलवाई गई है। ट्रक को हटवाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द ट्रक को सड़क से हटवाया जाएगा, वहीं छोटे वाहनों को निकलवाया जा रहा है। इधर, थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया है कि सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची है, जेसीबी व क्रेन मशीन मौके पर भेज कर ट्रक को सड़क से हटवाया जा रहा है।

समाचार 07

अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, मामला हुआ दर्ज

शहड़ोल

जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक रेत माफियाओं ने दो सरकारी कर्मचारियों की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है। इसके बावजूद, जिले में माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं।

शहडोल जिले की केशवाही थाना पुलिस ने रेत का अवैध खनन और परिवहन करते हुए एक बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर जब्त किया है। ट्रैक्टर से कठना नदी से अवैध खनन कर रेत का परिवहन किया जा रहा था। पकरिया गांव में पुलिस ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा। मामले में पुलिस ने चालक और मालिक दोनों को आरोपी बनाया है। 

चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का है, जिसमें नंबर अंकित नहीं था। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। चालक पारस केवट पिता मिठाईलाल केवट (उम्र 24 वर्ष) और वाहन मालिक विष्णुकांत शुक्ला पिता शंकरदयाल शुक्ला पर खनिज अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

समाचार 08

नाबालिग बालिका के दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार

शहड़ोल

जिले के थाना जैतपुर अंतर्गत दिनांक 22 मार्च 2024 को पीड़िता के परिजनों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि उनकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता को 30 मार्च 2024 को दस्तयाब कर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पीड़िता द्वारा आरोपी सेमलाल पिता राजबली पाव उम्र 23 साल निवास सकती टोला के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करना बताया गया। जिस पर प्रकरण मे दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। आरोपी उक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जैतपुर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास करते हुए आरोपी सेमलाल पिता राजबली पाव उम्र 23 साल निवासी सकती टोला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

समाचार 09 फोटो 09

युवाओं ने श्रमदान कर बनाया बोरी बांध, जल संरक्षण का दिया संदेश

उमरिया

धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है जैसे पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़ा धोने, फसल पैदा करने आदि के लिये। बिना इसको प्रदूषित किये भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है।जल मानव जीवन के लिए अत्यंत आवष्यक है। इसका संरक्षण, संवर्धन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जल के बिना मानव का जीवन संभव नही है।  जल का संरक्षण करने हेतु युवा टीम आगें आई है एवं बोरी बंधान कर जल का संरक्षण किया जा रहा है एवं आम जनों को जल का संरक्षण एवं संवर्धन करनें, जल को व्यर्थ नही बहानें का संदेष युवा टीम के द्वारा दिया जा रहा है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह के निर्देश व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य ग्राम पंचायत बरबसपुर नदी में बोरी बांध बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। नदी पर 50 बोरी से पानी रोका गया। इस पानी से पशु ,पक्षी, जीव जंतु अपनी प्यास बुझा सकेगे। साथ ही उस क्षेत्र का जलस्तर भी बना रहेगा। 

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि  जल संरक्षण के लिए बोरी बांध बेहद सस्ता और प्रभावकारी है। इससे नालों को पुनर्जीवित किया जा सकता है, जिससे भूगर्भ जलस्तर में सुधार के साथ किसानों के लिए सिंचाई व मवेशियों के लिए पीने का पानी मिलना सुलभ हो जाता है।उन्होंने बताया कि हमने इस नाले का चुनाव इसलिए किया कि इसमें नहर का शेष पानी आता है, जो व्यर्थ जा रहा था। उसे रोककर मानसून की इस खेंच में किसानों को कुछ राहत मिल सकेगी। बहते पानी में किस तरह बोरी बांध बनाया जाता है, इस तकनीक का वीडियो बनाया गया है, जो आने वाले दिनों में अन्य स्थानों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगा।आने वाले दिनों में ऐसे ही बोरी बांध अलग-अलग नालों पर बनाए जाएंगे। 

समाचार 10 फ़ोटो 10

डॉ राहुल वर्मा का हुआ निधन, स्वास्थ्य विभाग में छाया मातम

उमरिया

जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला में पदस्थ डॉ राहुल वर्मा शासकीय निवास मानपुर में मृत अवस्था मे मिले है, इस घटना की खबर से पूरे डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों में शोक की लहर है। बताया जाता है कि रात को डॉ वर्मा बिल्कुल स्वस्थ थे, कई स्वास्थ्य कर्मियों से सामान्य बातचीत भी हुई है, सुबह उनकी मृत्यु हो गई है। इन्हें बीपी आदि की शिकायत कुछ दिनों से हो रही थी, किसी कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाने के लिए दूसरे डॉक्टर्स ने परामर्श भी दिया था, परन्तु व्यस्तता की वजह से नही दिखा पाए थे। डॉक्टर के असामयिक मृत्यु के पीछे हार्ट अटैक बताया जा रहा है। रविवार की सुबह जैसे ही डॉक्टर्स को जानकारी लगी, वैसे ही उन्हें मानपुर अस्पताल लाया गया, परन्तु चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ताला स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ राहुल वर्मा अविवाहित थे, घटना की जानकारी उनके परिजनों को पन्ना (अजयगढ़) में दे दी गई है, जल्द ही परिजन जिला अस्पताल पहुँचेंगे, मृत डॉक्टर के शव को सुरक्षित रखा गया है। जिले में एक तरफ डॉक्टर्स की कमी और उसमें एक अच्छे डॉक्टर की असामयिक मौत जिले के लिए बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण खबर है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget