शराब पीकर मोटर सायकल चलाने वाले तीन पर पुलिस ने कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के चचाई थाना अंतर्गत रेल्वे स्टेशन तिराहा अमलाई के पास मोटर सायकल MP 18 ZD 9323 को चेक किया गया तो वाहन को चालक परशुराम बैगा पिता राजू बैगा उम्र 24 साल निवासी थाना चचाई का चला रहा था, जो शराब के नशे में था, ब्रेथ एनालाईजर मशीन से परीक्षण कराया गया तो एल्कोहल की मात्रा 177.4 एमजी/100 एम एल पायी गयी। दूसरे मामले में रेल्वे स्टेशन तिराहा अमलाई में मोटर सायकल MP 65 MF 0804 को चेक किया जिसे चैतू बैगा पिता भूरा बैगा उम्र 25 साल निवासी बरगंवा थाना चचाई का चला रहा था, जिसके मुह से शराब की गंध आ रही थी जिसका परीक्षण करने पर एल्कोहल की मात्रा 130.3 एम जी 100 एम एल पायी गयी। तीसरे मामले में मोटर सायकल MP 18 ME 6019 को शारदा मंदिर चचाई के पास चेक किया तो वाहन को बलवीर सिंह पिता राम प्रसाद सिंह उम्र 34 साल निवासी अमलाई थाना चचाई का चला रहा था, चेक करने पर एल्कोहल की मात्रा 173.8 एम जी 100 एम एल पायी गयी जिसका 185, 130/ 177(3) एम व्ही एक्ट का चेकिंग पंचनामा गवाह दिनेश सिंह एवं सेमलू साहू के तैयार कर उक्त सभी मोटर सायकलों को पृथक पृथक समय स्थान पर जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया वापसी पर तीनों वाहन चालकों के विरूद्ध क्रमशः इस्तगासा क्र० 1200,1201,1202/24 धारा 185,130/177(3) एम व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।