नाबालिग बालिका के दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार
शहड़ोल
जिले के थाना जैतपुर अंतर्गत दिनांक 22 मार्च 2024 को पीड़िता के परिजनों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि उनकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता को 30 मार्च 2024 को दस्तयाब कर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पीड़िता द्वारा आरोपी सेमलाल पिता राजबली पाव उम्र 23 साल निवास सकती टोला के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करना बताया गया। जिस पर प्रकरण मे दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। आरोपी उक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जैतपुर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास करते हुए आरोपी सेमलाल पिता राजबली पाव उम्र 23 साल निवासी सकती टोला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।