हाईवे पर बाघ कर रहा है चहल कदमी, धूप लेते नजर आया, वाहनों की रुकी रफ्तार
*वन विभाग हुआ एलर्ट, करवाई मुनादी*
शहड़ोल
शहडोल कटनी हाईवे के मदारी ढाबे के पास शनिवार सुबह-सुबह बीच हाईवे पर अचानक बाघ आ आया। सुबह की इस घटना के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। सुबह बाघ को देखकर लोगा रोमांचित हो गए और उसका वीडियो बनाने लगे। घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
संभागीय मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर शहडोल कटनी हाईवे घुनघुटी मार्ग पर मदारी ढाबे के सामने बीच हाईवे पर सुबह-सुबह एक बाघ चहलकदमी करते दिखाई दिया। हाईवे होने की वजह से यहां वाहनों की आवाजाही रहती है। बीच सड़क पर जब लोगों ने इस बाघ को देखा तो वाहनों की रफ्तार रुक गई। 10 से 15 मिनट तक यह बाघ बीच हाईवे पर घूमता रहा। तब तक कई वाहनों की वहां लाइन लग गई। वाहन में सवार लोगों ने इस मंजर को बड़े मजे से देखते हुए अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। बाघ का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
घुनघुटी रेंजर अर्जुन सिंह बाजवा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठंड का समय है। सुबह-सुबह धूप के लिए टाइगर सड़क पर आ गया था। यह क्षेत्र बांधवगढ़ के जंगल से लगा हुआ है। इस क्षेत्र में लगातार बाघ का मूवमेंट रहता है। हमारी टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है।
ठंड आते ही रिहायशी क्षेत्र में जंगली जानवरों का आना-जाना आम रहता है। केशवाही वन परिक्षेत्र में बीते कुछ दिनों पहले सड़क पर एक बाघ दिखाई दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है। इस क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा मुनादी कर लोगों को समझाइए दी गई है कि लोग जंगल की ओर मवेशियों को लेकर न जाए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।