डकैती के प्रकरण में पांच माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डकैती के प्रकरण में पांच माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले में रात्रि गस्त के दौरान करौंदी तिराहा राजेन्द्रग्राम में आने जाने वाले वाहनो चेकिंग कर रहे थे, तभी रात्रि करीब 03.15 बजे ग्राम गिरवी तरफ से एक सफेद रंग की डिजायर कार आते दिखाई दी जिसे रोककर चैक किया गया, जिसमें दो लोग बैठे थे, सन्देह होने पर वाहन के दस्तावेज मांगते हुये नाम पता पूछा गया तो ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विजय बंजारा पिता मोकम बंजारा उम्र 21 वर्ष निवासी गिरवी थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर तथा ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अनुज गौतम पिता राजेन्द्र प्रसाद गौतम उम्र 19 वर्ष निवासी गुम्मा टोला थाना गौरेला जी.पी.एम. (छ.ग.) का होना बताया। वाहन सबंधी कोई कागजात नही होना बताये तथा वाहन के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ पर कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिये जिससे वाहन के चोरी का होने के पूर्ण रूप से सन्देह होने पर उक्त सफेद रगं की बिना नम्बर की डिजायर कार वाहन जिसका चेचिस नम्बर MBHCZFB3SPM514930 और इंजन नम्बर K12NP1568757 लेख है उक्त वाहन को चालक विजय बंजारा से विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में इस्तगासा क्र. 02/2024 धारा 106 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच में लिया गया। 

उक्त वाहन, का चालक विजय बंजारा थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 309(6),310(2), 3(5) बी.एन.एस. के प्रकरण में घटना 11 जुलाई 2024 से पांच माह से लगातार फरार चल रहा था जिसे उक्त प्रकरण में पूछताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय राजेन्द्रग्राम के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल अनूपपुर में दाखिल कराया गया है। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget