युवती के साथ जंगल मे समूहिक बलात्कार, दो युवक गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी

युवती के साथ जंगल मे समूहिक बलात्कार, दो युवक गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी

*एक आरोपी फरार, बेहोशी की हालत में युवती को जंगल मे छोड़कर भागे*


अनूपपुर

जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र की युवती के साथ तीन युवको ने सामूहिक दुष्कर्म कर घायल अवस्था में जंगल में ही छोड़ दिया था। युवती अपनी बड़ी मां के यहां से घर लौट रही थी, तभी दोपहर में नदी के पास सुनसान जगह में उसे गांव का गोलू उर्फ सुनील पनिका नाम का युवक मिला। पहले गोलू ने फिर उसके दो साथियों ने ज्यादती की। घटना के बाद से पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने दो युवको को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रहीं हैं। एक की तलास जारी हैं।

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े के अनुसार युवती ने बताया कि वह बड़ी मां के यहां गई थी, घर लौट रही थी, तभी दोपहर में नदी के पास सुनसान जगह में उसे गांव का गोलू उर्फ सुनील पनिका नाम का युवक मिला। पहले गोलू ने फिर उसके दो साथियों ने ज्यादती की। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बलात्कार के बाद युवती को बेहोशी की हालत में जंगल में ही छोड़ दिया था। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस ने युवती को राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद उसने पुलिस को आपबीती बताई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह सुनील को तो पहचानती है, लेकिन बाकी दो लोग कौन थे, वह नहीं जानती।

*नशेड़ी था एक आरोपी*

थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि दो संदिग्ध युवकों गोलू उर्फ सुनील पनिका एवं दीपचंद पनिका को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रहीं हैं। दोनो दूर के रिस्तो में चाचा भतीजा लगते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोलू उर्फ सुनील पनिका नशे का आदी है। पूरे दिन नशे में रहता है। अब तक उसका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। गोलू के माता-पिता खेती-किसानी का काम करते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget