ट्रेन की ठोकर से घायल हुआ बछड़ा,शिव मारुति युवा संगठन ने कराया उपचार
अनूपपुर
बिलासपुर रेलवे लाइन में आरटीओ ऑफिस के नजदीक एक बछड़ा किसी ट्रेन की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गया।जिसकी सूचना शिव मारुति युवा संगठन को मिली।सूचना मिलते ही शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर (अनूपपुर) की पूरी टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायल बछड़े को आवश्यक उपचार किया एवं अपने निजी वाहन से घायल बछड़े को गौ सेवा सदन लाया गया।जहां पर पशु चिकित्सकों की देखरेख में बछड़े का उपचार किया जा रहा है।
शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर (अनूपपुर) की पूरी टीम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।निश्चित ही यह संगठन पशुओं के लिए अपने आप को पूरी तरह से समर्पित कर चुका है और उनकी जितनी बन सकती है उतनी सेवा कर उन्हें भी मनुष्य की तरह स्वस्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।