थाना में रात होते ही मेन गेट पर लग जाती है हथकड़ी, रात में नही होती फरियादी की सुनवाई
शहडोल
जिले का एक ऐसा थाना जहां रात होते ही थाने में हथकड़ी लग जाती है। यह बात सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन ये हकीकत है। ये हैरान कर देना वाला थाना शहडोल जिले के अंतिम छोर पर स्थित देवलौंद थाना है। जहां रात होते ही थाने के मेन गेट में हथकड़ी लगा दी जाती है, और रात में फरियाद लेकर आए लोग फरियाद लेकर भटकते रहते है। सुबह जब गेट से हथकड़ी खुलती है, तब लोगों की फरियाद सुनी जाती है।
रात होते ही थाने के गेट में हथकड़ी लगा बंद कर देने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा , इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब रेत के कारोबार को लेकर दो गुटों में हुए विवाद के दौरान हुई मारपीट की घटना की शिकायत लेकर लोग थाने पहुंचे। ब्यौहारी नगरपालिका अध्यक्ष राजन गुप्ता समेत कुछ अन्य लोग जब देर रात देवलौंद थाने पहुंचे तो थाने के मुख्य चैनल गेट में हथकड़ी लगी हुई थी। थाने में कोई नहीं था, जिसके चलते वो थाने के बाहर घंटों इंतजार करते रहे।
रात में थाने के मुख्य गेट पर हथकड़ी लगा देख इसे आहत पीड़ितों ने मुख्य चैनल गेट का हथकड़ी लगा एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में देवलौंद थाना प्रभारी डी.के दहिया का कहना है कि थाना बंद होना संभव ही नहीं है। रही बात थाने के गेट में हथकड़ी लगने की तो कोई मुलजिम रहा होगा, इसलिए गेट बंद किए होंगे, हमारे थाने रात में कुछ लोग आए जरूर थे, लेकिन वह घटना मैहर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र की घटना थी।