समाचार 01 फ़ोटो 01

डेढ़ माह के कुपोषित बच्चे का इलाज शुरू, इलाज की जगह झाड़फूंक में लगे थे परिजन

अनूपपुर

जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंड के रेऊला ग्राम के देवरी टोला में परिजन की लापरवाही और जागरूकता ना होने के कारण डेढ़ महीने का नवजात कुपोषण का शिकार हो गया, परिजनों द्वारा इलाज की जगह झाड़फूंक में अधिकतम समय बिता दिया जिसके कारण बच्चों की हालत गंभीर होती चली गई बच्चा अतिकुपोषण हो गया, जैसे मामला कोतमा के खंड चिकित्सा अधिकारी के सामने आया तो खंड चिकित्सा अधिकारी आरके वर्मा द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार की सुबह 9:00 बजे ही परिजनों को समझाकर और ग्रामीणों को जागरुक कर कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल के एनआरसी केंद्र में भर्ती कराया गया है। पिता द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में बच्चे का इलाज कराने गंभीर स्थिति में ले जाया गया था जहां से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त बालक की जानकारी प्राप्त हुई थी वही रेउला ग्राम के एनम और आशा कार्यकर्ता को उक्त जानकारी और बच्चे की हालत जानने के लिए भेजा गया था जहां पिता ने कोतमा में भर्ती करने के लिए मना कर दिया गया था। झाड़फूंक के चक्कर में पड़े परिजन, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग से छुपाई जानकारी।

 रेऊला ग्राम में रहने वाले त्रिलोकी का डेढ़ माह का पुत्र कुपोषित नामक बीमारी से ग्रसित था, कुछ ग्रामीणों और झाड़ फूंक करने वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने के कारण इलाज की जगह  झाड़ फूंक को प्राथमिकता दी जिसके कारण बच्चा अतिकुपोषित हो गया, वहीं स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों से जानकारी छुपा कर गरीबी और इलाज न करने की रकम होने के डर से डॉक्टर को दिखाने से बचता रहा। उक्त स्थिति उत्पन्न होने का कारण भी ग्रामीणों को उक्त बीमारी और फ्री इलाज की जागरूकता कम होने भी एक कारण है। वहीं उक्त मामले को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी आरके वर्मा द्वारा त्वरित कार्यकर्ताओं और एनम को लोगों को जागरूक करने के आदेश भी दिए हैं। 

क्षेत्र में कुपोषित बच्चों का दिखना और माता-पिता द्वारा लगातार जानकारी स्वास्थ्य विभाग से छुपाना बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक है। सरकार द्वारा चलाई गई कुपोषण के खिलाफ जंग में सहभागिता निभाते हुए आसपास के क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर क्षेत्र को कुपोषण रहित बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

*इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब सिवल सर्जन व प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस बी अवधिया को कॉल किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।*

समाचार 02 फ़ोटो 02

हत्या व रंगदारी के मामले में फरार 3 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*आरोपी से डस्टर गाड़ी किया जप्त, अन्य जिलों में कई मामले है पंजीबद्ध*

अनूपपुर

जिले के कोतमा पुलिस द्वारा एक साल से फरार हत्या एवं रंगदारी के दो मामलों में फरार 3 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया गया है। 23 नवंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा से तहरीर प्राप्त हुई थी कि घायल विष्णु लोनी  पिता रंगेलाल लोनी उम्र 19 साल निवासी सिलपुर को बेहोशी हालत में कोतमा अस्पताल इलाज हेतु लाया गया है, जिसे तत्काल अनूपपुर रेफर किया गया, उक्त तहरीर की जांच दौरान  घायल विष्णु लोनी की मां सरोजिनी लोनी पति रंगेलाल लोनी से पूछताछ कर कथन से जानकारी मिली कि 22 नवंबर 2023 की 9:00 बजे रात्रि में नंदकुमार लोनी ,बादल लोनी एवं बसंत लोनी के द्वारा एक्सीडेंट की बात पर से विष्णु लोनी को लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाये हैं जिस पर अपराध क्रमांक 491/23 धारा 294, 323 ,506 ,34 आईपीसी का अपराध प्राथमिक रूप से दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आहत विष्णु लोनी की इलाज के दौरान बिलासपुर अस्पताल में मृत्यु होने पर मामले में धारा 302 आईपीसी बढ़ाई गई मामले की विवेचना दौरान नंदकुमार लोनी निवासी सिलपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है। उस मामले में फरार चल रहे आरोपी बसंत लोनी और बादल लोनी की लगातार पता तलाश की जा रही थी। 

थाना कोतमा में फरियादी सुशील पिता परमलाल बर्मन निवासी पड़रिया थाना बरही जिला कटनी द्वारा रिपोर्ट किया कि शुक्ला ढाबा के पास हाईवे रोड में ट्रक हाईवा को रात्रि में खड़ा कर सो रहा था तभी डीजल चोरी करने के लिए आरोपीगण अपने साथियों के साथ आए और रंगदारी दिखाते हुए डीजल दो या रुपए दो कहकर मांगने लगे मना करने पर रंगदारी करते हुए मारपीट करने की रिपोर्ट पर आरोपी गाणो के खिलाफ रंगदारी करने पैसा मांगने मारपीट करने का अपराध क्रमांक 58/24 धारा 327,294 323,506,34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त मामले में भी चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हैं आरोपी बसंत लोनी घटना दिनांक से ही अपनी डस्टर गाड़ी के साथ फरार था जिसे गिरफ्तार कर हत्या के मामले में इसके पास से आलाजरब एवं रंगदारी कर पैसा मांग कर मारपीट करने के मामले में एक डस्टर गाड़ी नीले रंग की जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है , आरोपी बसंत लोनी के खिलाफ पेंड्रा, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, अंबिकापुर में भी डीजल ,पेट्रोल चोरी के कई मामले पंजीबद्ध हैं।      

समाचार 03 फ़ोटो 03

ऑल इंडिया परमाणु ऊर्जा विभाग के 39 वें टेबल-टेनिस प्रतिस्पर्धा संपन्न

अनूपपुर

ऑल इंडिया परमाणु ऊर्जा विभाग के 39 वें टेबल-टेनिस प्रतिस्पर्धा गुजरात के स्पर्धा मे डॉ. नारेंद्र सिंह राठौर ने टीम चैंपियनशिप सुनील जैन के साथ अपने द्वारका टीम को मुंबई के अजंता टीम को हराकर जीत हासिल कर बाजी मारी। डॉ. नारेंद्र सिंह  राठौर, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र तारापुर में वैज्ञानिक पद पर सन् 1990 में पदस्थ होकर वर्तमान में वैज्ञानिक अधिकारी-एफ पद पर पदस्थ हैं। आप न्यूक्लियर के क्षेत्र में Fuel Reprocessing का अंग्रेजी से हिन्दी में ईंधन पुनर्संसाधन का अनुवादित किताब रचकर, तीन किताबों एवं पचास रचनाओं सहित अपनी एक नई पहचान बनाई है और परमाणु जगत में पहले वैज्ञानिक है जो अनेक अवार्ड के साथ-साथ यंग साइंटिस्ट का अवार्ड इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट आपने अपने नाम किया है वहीं स्पेन से दो वर्ष की पोस्टडांक्टरल डिग्री की उपाधि हासिल की है। इसके अलावा आप कई अवार्ड अनुसंधान से अपने नाम हासिल किए हैं इतना ही नहीं खेल जगत में आपने क्रिकेट,फुटबॉल और इन दिनों लॉन-टेनिस के साथ-साथ टेबल-टेनिस को लेकर परमाणु जगत में अपनी एक नई पहचान बनाने की रुचि ले रखी है। आपकी प्राथमिक शिक्षा शासकीय  विद्यालय चचाई अनूपपुर, स्नातक, बुढार नेहरू डिग्री कॉलेज एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा शंभू महाविद्यालय से ग्रहण की है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण हुआ आयोजित 

अनूपपुर

जन अभियान परिषद अनूपपुर द्वारा नवांकुर संस्थाओ का जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय सूर्या होटल अनूपपुर में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दुखद निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तदुपरांत गणेश शर्मा जी मोहरी क्षेत्रीय विकास समिति के द्वारा आदर्श ग्राम की संकल्पना पर प्रकाश डाला ।अगले सत्र में संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद शहडोल प्रवीण पाठक के द्वारा  आदर्श ग्राम की अवधारणा पर प्रकाश डाला व जन अभियान परिषद की कार्ययोजना के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की तदुपरांत सुशील शर्मा हार्ड संस्था द्वारा कार्ययोजना निर्माण,परियोजना प्रस्ताव निर्माण,बजट आंकलन आदि विषयों पर उपस्थित नवांकुर संस्थाओ को प्रशिक्षण प्रदान किया शोसल मीडिया का प्रभावी उपयोग व सफल गाथाओ का लोकव्यपिकरण विषय पर श्री आदर्श दुबे व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर  द्वारा प्रबोधन किया गया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडेय ने नवांकुर योजनाओं  के सम्बंध बेहतर कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक उपायो पर चर्चा की अंत मे कम्प्यूटर ऑपरेटर ब्रजेन्द्र मिश्रा द्वरा एम आई एस अपडेशन व दस्तावेजीकरण के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक फते सिंह, सरिमन साकेत बीस नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समाचार 05 फ़ोटो 05

मेडिकल स्टोर की लापरवाही पर हुई कार्यवाही

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक प्रमोद कुमार कुलेश ने जिला मुख्यालय स्थित अक्षय मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर जांच की। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाइयां एवं वेटेरेनेरी दवाइयों में नियमानुसार लेवल नहीं पाया गया। दवाओं का रजिस्टर में नियमित रूप से संधारण होना नही पाया गया तथा बिल बुक भी नियमानुसार संधारित होना नही मिला। जांच के दौरान दो दवाओं के सैम्पल लिए गए, जिन्हें जांच हेतु ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी भोपाल भेजा गया है। उक्त अनियमिताओं को देखते हुए संबंधित मेडिकल स्टोर के संचालक के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियमावली 1945 के तहत उचित कार्यवाही की बात औषधि निरीक्षक द्वारा कही गई है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

कार से चंदन की तस्करी करते 4 गिरफ्तार, 1 क्विंटल लकड़ी, कट्टा, जिंदा कारतूस सहित जप्त 

*डिक्की में छुपाकर ले जा रहे थे बेशकीमती लकड़ी*

शहडोल

कुछ दिन पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ रिलीज हुई है जिसमें चंदन की तस्करी को दर्शाया गया है। मध्य प्रदेश के शहडोल में भी इसी तरह की चंदन तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। तस्करी कर रहे एक गिरोह को शहडोल पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए 4 तस्कर कार की डिक्की में लगभग एक क्विंटल चंदन की लकड़ी सहित देशी कट्टा व 7 राउंड जिंदा कारतूस लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

यह पूरा मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलती थी। जिसके बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चंदन की तस्करी करने वाले चार तस्कर मुकेश कचेर, जागेश्वर सिंह मार्को, मुन्ना महरा, कैलाश बाबू राठौर को गिरफ्तार किया। फिल्म ‘पुष्पा’ में जिस तरह से चंदन की तस्करी दिखाई गई थी, ठीक उसी तरह गाड़ा सरई चंदन घाट से ये चारों सिल्वर कलर के मारुति, गाड़ी क्रमांक MP -18-C-0523 से चंदन की तस्करी कर रहे थे।

कार की डिक्की में लगभग 100 किलो चंदन छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो चंदन की लकड़ी के साथ साथ देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, सहित आरी ब्लेड, मोबाइल भी बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया। बुढ़ार पुलिस ने चंदन और वाहन के साथ चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त की गई लकड़ी व मशरूका की कीमत लाखों में आंकी गई है।

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कार में चंदन के लकड़ी की ले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई की गई है। तस्करों के पास से लगभग 1 क्विंटल चंदन की लकड़ी, एक कट्टा, 7 जिंदा कारतूस समेत आरी ब्लेड भी जब्त किया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
समाचार

समाचार 07 फ़ोटो 07

झोपड़ीनुमा मकान पर भू-माफिया कर रहा अब बड़े निर्माण की तैयारी

शहडोल

संपूर्ण जिले भर में भू माफियाओं की संलिप्तता संभवत: किसी से छिपी नहीं है। उनके द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन करने को लेकर बेखौफ ठेंगा दिखाना और मनमानी व अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना, मानो इस जिले में अब आम बात हो चली है। वहीं दूसरी ओर यह कहना अतिश्योक्ति न होगी कि, प्रशासनिक जिम्मेदार भी इन मामलों को लेकर कोई कार्रवाई या पहल करने सरोकार नहीं रखते। परिणाम स्वरूप आज यह स्थिति निर्मित है कि, मनमाने तर्ज पर भू-माफिया अपनी कर रहे हैं।

कहीं किसी गरीब की जमीन पर अवैध कब्जा, तो कहीं शासकीय भूमि को हेरफेर कर क्रय-विक्रय का खेल, कहीं किसी जमीन के फर्जी कागजात बन जाने जैसे कई मामले आए दिन सामने आते रहे हैं। विचारणीय है कि, अधिकांश मामलों में ठोस दस्तावेजों सहित शिकायत बावजूद आज भी कार्रवाई मूर्तरूप नहीं ले सकी है। जिसके चलते जहां शिकायतकर्ता या पीड़ित इंतजार की घड़ियां गिन रहा है तो वहीं दूसरी ओर भू-माफिया चांदी काट रहे हैं।

ऐसा ही एक ताजा मामला कोयलांचल क्षेत्र के धनपुरी नगर से प्रकाश में आया है। जहां स्थित शासकीय आराजी को ही भू-माफिया ने बेचने का कारनामा कर दिखाया है। उक्त मामले की शिकायत कर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग भी की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि, धनपुरी नगर पालिका अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 2 (हाथीडोल) के शासकीय भूमि, खसरा क्रमांक 161/2 व रकबा 0.267 में कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है और विक्रय कर दिया है।

बताया गया है कि, उक्त भूमि को कल्लू बैसाखू नामक व्यक्ति ने भू-माफिया रवि को बेचा दिया है। यह भूमि खैरहा हरदी रोड़ में स्थित बताई गई है। विचारणीय है, उक्त आराजी की भूमि पर झोपड़ीनुमा घर बनाकर भू-माफिया ने वहां बकायदे ट्यूबवेल भी लगवा लिया है। इतना ही नहीं उसने बकायदा यहां पर विद्युत कनेक्शन ले, सुविधा का लाभ उठा रहा है।

गौरतलब है कि, उक्त शासकीय भूमि पर बेधड़क रूप से बोर करवाना और विद्युत कनेक्शन करवा लेना, जहां भू-माफिया की दबंगई का प्रतीक है। तो दूसरी ओर यह प्रशासनिक जिम्मेदारों की निष्क्रियता व घोर लापरवाही को भी प्रदर्शित करता है। उपरोक्त सुविधाएं जिस तरीके से प्राप्त हुई हैं, निश्चित ही उससे कई अन्य गंभीर सवालता उठ खड़े होते हैं। जिसका जबाब शायद जिम्मेदारों से ही मिल सकता है। बहरहाल, उक्त शासकीय आराजी की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई है। देखना यह होगा कि, यह भूमि कब तक और किस तरह से अतिक्रमण मुक्त हो पाती है?

समाचार 08 फ़ोटो 08

योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को मुहैया कराएं ऋण- कलेक्टर 

शहडोल 

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पीएम रोजगार सृजन योजना, बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत वितरित किए गए ऋणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को ऋण मुहैया कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों को अपात्र किये जाने पर महाराष्ट्र बैंक के प्रबंधक शहडोल शाखा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों को किस वजह से अपात्र किया गया है इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि 16 जनवरी को शहडोल में आयेाजित होने वाले रिजनल इंडस्ट्रिअल कॉक्लेव में अधिक से अधिक उद्यामियों का पंजीयन भी कराएं। बैठक में कलेक्टर को बैंकर्स द्वारा पात्र लोगों, किसानों और लघु उद्यमियों को दी जा रही वित्तीय सहायता एवं निर्धारित लक्ष्यों के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न बैंको के बैंक मैनेजर उपस्थित थें।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget