समाचार 01 फ़ोटो 01
डेढ़ माह के कुपोषित बच्चे का इलाज शुरू, इलाज की जगह झाड़फूंक में लगे थे परिजन
अनूपपुर
जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंड के रेऊला ग्राम के देवरी टोला में परिजन की लापरवाही और जागरूकता ना होने के कारण डेढ़ महीने का नवजात कुपोषण का शिकार हो गया, परिजनों द्वारा इलाज की जगह झाड़फूंक में अधिकतम समय बिता दिया जिसके कारण बच्चों की हालत गंभीर होती चली गई बच्चा अतिकुपोषण हो गया, जैसे मामला कोतमा के खंड चिकित्सा अधिकारी के सामने आया तो खंड चिकित्सा अधिकारी आरके वर्मा द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार की सुबह 9:00 बजे ही परिजनों को समझाकर और ग्रामीणों को जागरुक कर कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल के एनआरसी केंद्र में भर्ती कराया गया है। पिता द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में बच्चे का इलाज कराने गंभीर स्थिति में ले जाया गया था जहां से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त बालक की जानकारी प्राप्त हुई थी वही रेउला ग्राम के एनम और आशा कार्यकर्ता को उक्त जानकारी और बच्चे की हालत जानने के लिए भेजा गया था जहां पिता ने कोतमा में भर्ती करने के लिए मना कर दिया गया था। झाड़फूंक के चक्कर में पड़े परिजन, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग से छुपाई जानकारी।
रेऊला ग्राम में रहने वाले त्रिलोकी का डेढ़ माह का पुत्र कुपोषित नामक बीमारी से ग्रसित था, कुछ ग्रामीणों और झाड़ फूंक करने वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने के कारण इलाज की जगह झाड़ फूंक को प्राथमिकता दी जिसके कारण बच्चा अतिकुपोषित हो गया, वहीं स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों से जानकारी छुपा कर गरीबी और इलाज न करने की रकम होने के डर से डॉक्टर को दिखाने से बचता रहा। उक्त स्थिति उत्पन्न होने का कारण भी ग्रामीणों को उक्त बीमारी और फ्री इलाज की जागरूकता कम होने भी एक कारण है। वहीं उक्त मामले को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी आरके वर्मा द्वारा त्वरित कार्यकर्ताओं और एनम को लोगों को जागरूक करने के आदेश भी दिए हैं।
क्षेत्र में कुपोषित बच्चों का दिखना और माता-पिता द्वारा लगातार जानकारी स्वास्थ्य विभाग से छुपाना बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक है। सरकार द्वारा चलाई गई कुपोषण के खिलाफ जंग में सहभागिता निभाते हुए आसपास के क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर क्षेत्र को कुपोषण रहित बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।
*इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब सिवल सर्जन व प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस बी अवधिया को कॉल किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।*
समाचार 02 फ़ोटो 02
हत्या व रंगदारी के मामले में फरार 3 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*आरोपी से डस्टर गाड़ी किया जप्त, अन्य जिलों में कई मामले है पंजीबद्ध*
अनूपपुर
जिले के कोतमा पुलिस द्वारा एक साल से फरार हत्या एवं रंगदारी के दो मामलों में फरार 3 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया गया है। 23 नवंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा से तहरीर प्राप्त हुई थी कि घायल विष्णु लोनी पिता रंगेलाल लोनी उम्र 19 साल निवासी सिलपुर को बेहोशी हालत में कोतमा अस्पताल इलाज हेतु लाया गया है, जिसे तत्काल अनूपपुर रेफर किया गया, उक्त तहरीर की जांच दौरान घायल विष्णु लोनी की मां सरोजिनी लोनी पति रंगेलाल लोनी से पूछताछ कर कथन से जानकारी मिली कि 22 नवंबर 2023 की 9:00 बजे रात्रि में नंदकुमार लोनी ,बादल लोनी एवं बसंत लोनी के द्वारा एक्सीडेंट की बात पर से विष्णु लोनी को लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाये हैं जिस पर अपराध क्रमांक 491/23 धारा 294, 323 ,506 ,34 आईपीसी का अपराध प्राथमिक रूप से दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आहत विष्णु लोनी की इलाज के दौरान बिलासपुर अस्पताल में मृत्यु होने पर मामले में धारा 302 आईपीसी बढ़ाई गई मामले की विवेचना दौरान नंदकुमार लोनी निवासी सिलपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है। उस मामले में फरार चल रहे आरोपी बसंत लोनी और बादल लोनी की लगातार पता तलाश की जा रही थी।
थाना कोतमा में फरियादी सुशील पिता परमलाल बर्मन निवासी पड़रिया थाना बरही जिला कटनी द्वारा रिपोर्ट किया कि शुक्ला ढाबा के पास हाईवे रोड में ट्रक हाईवा को रात्रि में खड़ा कर सो रहा था तभी डीजल चोरी करने के लिए आरोपीगण अपने साथियों के साथ आए और रंगदारी दिखाते हुए डीजल दो या रुपए दो कहकर मांगने लगे मना करने पर रंगदारी करते हुए मारपीट करने की रिपोर्ट पर आरोपी गाणो के खिलाफ रंगदारी करने पैसा मांगने मारपीट करने का अपराध क्रमांक 58/24 धारा 327,294 323,506,34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त मामले में भी चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हैं आरोपी बसंत लोनी घटना दिनांक से ही अपनी डस्टर गाड़ी के साथ फरार था जिसे गिरफ्तार कर हत्या के मामले में इसके पास से आलाजरब एवं रंगदारी कर पैसा मांग कर मारपीट करने के मामले में एक डस्टर गाड़ी नीले रंग की जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है , आरोपी बसंत लोनी के खिलाफ पेंड्रा, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, अंबिकापुर में भी डीजल ,पेट्रोल चोरी के कई मामले पंजीबद्ध हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
ऑल इंडिया परमाणु ऊर्जा विभाग के 39 वें टेबल-टेनिस प्रतिस्पर्धा संपन्न
अनूपपुर
ऑल इंडिया परमाणु ऊर्जा विभाग के 39 वें टेबल-टेनिस प्रतिस्पर्धा गुजरात के स्पर्धा मे डॉ. नारेंद्र सिंह राठौर ने टीम चैंपियनशिप सुनील जैन के साथ अपने द्वारका टीम को मुंबई के अजंता टीम को हराकर जीत हासिल कर बाजी मारी। डॉ. नारेंद्र सिंह राठौर, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र तारापुर में वैज्ञानिक पद पर सन् 1990 में पदस्थ होकर वर्तमान में वैज्ञानिक अधिकारी-एफ पद पर पदस्थ हैं। आप न्यूक्लियर के क्षेत्र में Fuel Reprocessing का अंग्रेजी से हिन्दी में ईंधन पुनर्संसाधन का अनुवादित किताब रचकर, तीन किताबों एवं पचास रचनाओं सहित अपनी एक नई पहचान बनाई है और परमाणु जगत में पहले वैज्ञानिक है जो अनेक अवार्ड के साथ-साथ यंग साइंटिस्ट का अवार्ड इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट आपने अपने नाम किया है वहीं स्पेन से दो वर्ष की पोस्टडांक्टरल डिग्री की उपाधि हासिल की है। इसके अलावा आप कई अवार्ड अनुसंधान से अपने नाम हासिल किए हैं इतना ही नहीं खेल जगत में आपने क्रिकेट,फुटबॉल और इन दिनों लॉन-टेनिस के साथ-साथ टेबल-टेनिस को लेकर परमाणु जगत में अपनी एक नई पहचान बनाने की रुचि ले रखी है। आपकी प्राथमिक शिक्षा शासकीय विद्यालय चचाई अनूपपुर, स्नातक, बुढार नेहरू डिग्री कॉलेज एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा शंभू महाविद्यालय से ग्रहण की है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण हुआ आयोजित
अनूपपुर
जन अभियान परिषद अनूपपुर द्वारा नवांकुर संस्थाओ का जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय सूर्या होटल अनूपपुर में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दुखद निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तदुपरांत गणेश शर्मा जी मोहरी क्षेत्रीय विकास समिति के द्वारा आदर्श ग्राम की संकल्पना पर प्रकाश डाला ।अगले सत्र में संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद शहडोल प्रवीण पाठक के द्वारा आदर्श ग्राम की अवधारणा पर प्रकाश डाला व जन अभियान परिषद की कार्ययोजना के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की तदुपरांत सुशील शर्मा हार्ड संस्था द्वारा कार्ययोजना निर्माण,परियोजना प्रस्ताव निर्माण,बजट आंकलन आदि विषयों पर उपस्थित नवांकुर संस्थाओ को प्रशिक्षण प्रदान किया शोसल मीडिया का प्रभावी उपयोग व सफल गाथाओ का लोकव्यपिकरण विषय पर श्री आदर्श दुबे व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा प्रबोधन किया गया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडेय ने नवांकुर योजनाओं के सम्बंध बेहतर कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक उपायो पर चर्चा की अंत मे कम्प्यूटर ऑपरेटर ब्रजेन्द्र मिश्रा द्वरा एम आई एस अपडेशन व दस्तावेजीकरण के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक फते सिंह, सरिमन साकेत बीस नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समाचार 05 फ़ोटो 05