दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिवसेना ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन पत्र

दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिवसेना ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन पत्र


अनूपपुर

शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे मध्यप्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा के आदेश अनुसार शिवसेना मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता के निर्देश पर एवं शिवसेना शहडोल संभाग अध्यक्ष पवन पटेल के नेतृत्व में कोतमा नगर प्रमुख बरकत कुरैशी ने थाना प्रभारी कोतमा के नाम 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि कोतमा कदम टोला वार्ड नंबर 11 के दर्जन भर लोगों के घरों में लगभग दिन चार बजे कोतमा पुलिस स्टाफ के द्वारा देशी महुआ शराब को पकड़ने के लिए घर के भीतर महिलाएं किस अवस्था में हैं यह न देखते हुए गलत तरीके से छापेमारी करने के बाद किसी भी घर मे शराब बरामद नही हुई छापेमारी के दौरान कुछ पुलिस वालों के द्वारा महिलाओं से यह बोला गया कि ये तुम्हारा बेड रूम है इसमें क्या करते हो पूछते हुए बतमीजी की गई। जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।इसके साथ ही दूसरी मांग में कहा गया कि कोतमा थाना अंतर्गत कोतमा मे ही कई जगहो पर गली मोहल्ले मे शराब ठेकेदार के द्वारा अपने ही आदमियों से अवैध शराब की पैकारी करवाई जाती है जिससे युवा पीढ़ी नशे मे बर्बाद है और मोहल्ले मे अवैध शराब बिक्री के कारण रोज लडाई झगड़ा का महौल बना रहता है। जिससे मोहल्ले वासियो को अनेक परेशानियों का सामना करना पडता है।शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे मध्यप्रदेश ने उक्त मांगों को लेकर कोतमा पुलिस को ज्ञापन सौंपा है और उक्त मामले की जांच कर मांगों को पूरा करते हुए मांग पर कार्यवाही करने की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget