जादू-टोने के शक में दामाद ने सास को पीट-पीटकर की निर्मम हत्या
अनूपपुर
जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अंधविश्वास के चलते रिश्तों का कत्ल हो गया है। यहां रिश्ते में दामाद लगने वाले शख्स ने जादू टोना के शक में अपनी ही बुआ सास की पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्ध महिला बूटी बाई पाव की उसके दूर के रिश्ते का दामाद, मंगल पाव ने जादू टोना के संदेह में बेहरमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची बिजुरी पुलिस ने हत्यारे दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपी को लोहसरा जंगल के नर्सरी से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।