समाचार 01 फ़ोटो 01

नीदरलैंड से आए सैलानियों ने बनाई चूल्हे पर रोटी, मांदर की थाप का लिया आनंद

*उमरगोहान में बनाए गए होमस्टे में आकर सैलानियों ने लिया पर्यटन का आनंद*

अनूपपुर

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिले के पर्यटन स्थल अमरकंटक के समीप ग्राम उमरगोहान में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने होमस्टे विकसित किए जा रहे हैं। हाल ही में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने ग्राम भ्रमण कर यहां बन रहे होमस्टे का निरीक्षण करने के साथ ही इन्हें देशी-विदेशी पर्यटकों को यहां आने के लिए प्रेरित करने की बात कही थी। जिसके बाद से होमस्टे में बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। 

*भारत भ्रमण पर हैं विदेशी सैलानी*

नीदरलैंड से भारत भ्रमण के लिए आए सैलानी भारत में कुल तीन सप्ताह बिताने वाले हैं। इन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ के लमना से की थी और उसके बाद ग्राम उमरगोहान पहुंच कर दो दिनों का स्टे किया। दोनों ही सैलानी बताते हैं कि उन्हें यहां का परिवेश बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने चूल्हे में रोटी और अन्य पारंपरिक भोजन बनाया एवं स्वाद लिया जो लाजवाब था। इसके बाद आदिवासी लोकगीतों पर ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके, मांदर की थाप का आनंद लिया परंपरागत रंगों से साज-सज्जा की और आसपास की खूबसूरती का आनंद लिया।

*पर्यटकों के लिए उमरगोहान बनेगा बेहतर ऑप्शन*

सतपुड़ा के मेकल वैली पर्वत श्रृंखला में स्थित पर्यटन स्थल और पवित्र नगरी अमरकंटक के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लेने पर्यटकों का जमावड़ा देखते ही बनता है। अमरकंटक से पुष्पराजगढ़ मार्ग से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम उमरगोहान स्थित है, जहां जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा होमस्टे तैयार किए गए हैं तथा पर्यटकों हेतु सभी मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है। मार्ग से बेहतर कनेक्टिविटी होने से यहां पर्यटक आसानी से पहुंच सकते हैं और ग्रामीण परिवेश से रू-ब-रू हो सकते हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

महिला के साथ छेड़छाड़, जिलाबदर व 5 वर्ष से फरार 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत निवासी 38 वर्षीय महिला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि गुरूवार की रात करीब 08.00 बजे जब वह अपने घर के सामने बनी शौचालय में थी तभी नान पटेल निवासी ग्राम दुलहरा के द्वारा गलत नियत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की गई जो महिला के द्वारा चिल्लाने पर आरोपी मौके पर से भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर धाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 512/24 धारा 74 बी.एन.एस. 3(1) (w) (i) 3(2) (va) अनुसूचित सूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पंजीबद्ध किया जाकर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी नान पटेल पिता निर्बल पटेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम दुलहरा को गिरफ्तार किया गया है।

जिले में अपराधियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई के निर्देशों के तहत, कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले अपराधी आशीष उर्फ सोनू केवट (पिता अवधबिहारी केवट, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सीतापुर) को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने जिले में सूचीबद्ध निगरानी बदमाशों, गुंडा तत्वों, और जिला बदर अपराधियों की लगातार चेकिंग के आदेश दिए हैं। आशीष केवट को वर्ष 2018 से लेकर अब तक रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौज, धमकी, शासकीय कार्य में बाधा, और अवैध हथियार रखने के 8 प्रकरणों में आरोपी बनाया गया है। इन मामलों पर न्यायालय में सुनवाई जारी है। अन्य जिला बदर अपराधियों जैसे गुड्डू उर्फ हरिवंश श्रीवास्तव (पटौराटोला, अनूपपुर ), सतेंद्र उर्फ लूरी सिंह (अमरकंटक रोड अनूपपुर ), और राहल रजक (शिवम कॉलोनी अनूपपुर  ) की भी लगातार निगरानी की जा रही है। 

पांच वर्षों से धोखाधड़ी एवं आपराधिक न्यासभंग के मामले में फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी सौरभ सिहं चौहान पिता प्रमोद सिहं चौहान उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरबसपुर अनूपपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।उल्लेखनीय है कि फरार चल रहे आरोपी सौरभ सिहं चौहान के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 50/19 धारा 406,408 भा.द.वि. का आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

विद्यार्थियों ने किया जीएनआईओटी/जीआईएमएस ग्रेटर नॉएडा दिल्ली कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण

*स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दिल्ली ग्रेटर नॉएडा मे विद्यार्थियों को मिला नया अवसर*

अनूपपुर

जिले मुख्यालय स्थित संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में जीएनआईओटी/जीआईएमएस

कॉलेज ग्रेटर नॉएडा दिल्ली का  शैक्षणिक भ्रमण किया। संकल्प महाविद्यालय एवं जीएनआईओटी/जीआईएमएस ग्रेटर नॉएडा के बीच हुए एमओयू के अंतर्गत स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इस भ्रमण के दौरान, विद्यार्थियों ने सेमिनार मे भाग लिया। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज के विभिन्न विभागों का दौरा किया और अपने ज्ञान को बढ़ाया। जीएनआईओटी/जीआईएमएस कॉलेज मे आयोजित सेमिनार मे डॉ. भूपेन्द्र कुमार सोम (निदेशक, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा), डॉ. रुचि रायत(कार्यकारी निदेशक, जीआईएमएस) ,डॉ. शालिनी शर्मा (डीन - ओएसडब्ल्यू), प्रोफेसर मुदित तोमर (डीन - आउटरीच), प्रोफेसर चंद्रकांत सिंह (अतिरिक्त निदेशक, एल एंड डी और सीआरसी), सौम्या रामकुमार (निदेशक, एल एंड डी और ऑडिट) आदि की मार्गदर्शन मे विद्यार्थियों ने स्किल डेवलपमेंट, मैनेजमेंट की ट्रेनिंग प्राप्त की। सेमिनार मे उपस्थित सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं भेट दिया गया।

भ्रमण के दौरान किए गए कार्यक्रम मे विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज के विभिन्न विभागों का दौरा, प्रोफेसरों और विद्यार्थियों से बातचीत, कॉलेज की सुविधाओं और संसाधनों का अवलोकन किया। भ्रमण मे विद्यार्थियों के अनुभव मे जीएनआईओटी/जीआईएमएस दिल्ली कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण एक यादगार अनुभव था। विद्यार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि "इस भ्रमण के दौरान, हमने कॉलेज के प्रोफेसरों और विद्यार्थियों से बातचीत की और उनके अनुभवों के बारे में जाना। यह एक बहुत ही रोमांचक अनुभव था।

संकल्प महाविद्यालय संचालक ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के लिए एक अनमोल अनुभव साबित होगी, और वे इसे अपनी शिक्षा और करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानेंगे। संस्थान द्वारा इस प्रकार के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के सहयोग को बढ़ावा देना विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संकल्प महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन शैक्षिक सहयोग और राष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्किंग के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो विद्यार्थियों को नए अवसरों और दृष्टिकोणों से अवगत कराता है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

तुराधाम मंदिर में भंडारे का 151 सप्ताह, अखंड मानस के साथ भंडारे का आयोजन

*मंत्री कलेक्टर ने किया अखंड मानस का पाठ*

अनुपपुर

भगवान भोलेनाथ की कृपा से प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी 151 सप्ताह पूर्ण होने पर अर्चना जायसवाल पति दिलीप जायसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुटीर एवं ग्रामोद्योग मध्यप्रदेश शासन जनता जनार्दन के जनादेश के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अखंड मानस 6 दिसंबर व भंडारा 7 दिसंबर 2024 को नगर परिषद् डोला में स्थित तुराधाम में शिव मंदिर हनुमान जी महराज श्रीशनिदेव मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा हैँ। जहाँ पर तुर्राधाम जन कल्याण समिति के द्वारा 22 जनवरी 2022 से भंडारे का आयोजन किया जा रहा था जिसका 07 दिसम्बर 2024 को 151 सप्ताह पुरा हो गया तुर्राधाम में प्रति शनिवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता रहा है। इस भंडारे का उदघाटन तुराधाम जन कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा भगवान शिव, हनुमान जी महराज के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि तुर्राधाम एक पावन धाम था जहां प्राकृतिक जल धारा प्रवाहित होती थीं लेकिन विगत कई वर्षों से लुप्त हो चुकी थी जिससे कि तुरा धाम धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोता जा रहा था जिसको लेकर तुरा धाम जन कल्याण समिति के लोगों द्वारा एक बैठक कर विचार किया गया की प्रत्येक शनिवार को तुर्राधाम में भंडारे का आयोजन किया जाना चाहिए जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई और 22 जनवरी 2022 से प्रत्येक शनिवार को तुर्राधाम प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया जाने लगा। 7 दिसंबर 2024 शनिवार को 151 सप्ताह पूर्ण होने पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने तुर्राधाम जन कल्याण समिति के समस्य सदस्यों व भक्तगणों को धन्यवाद दिया गया जो इस मंदिर प्रांगण में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी बने रहे हैं।

*मंत्री कलेक्टर ने किया अखंड मानस का पाठ*

तुर्राधाम के 151 शनिवार पुड़ होने पर मंत्री दिलीप जायसवाल के द्वारा आयोजित किये गए अखंड मानस पाठ मे जिला कलेक्टर ने संगीत प्रेमियों के साथ मिलकर पाठ करते हुए भगवान भोलेनाथ, श्री हनुमान जी महराज, शनिदेव महराज की पूजा अर्चना कर तुर्राधाम के बारे मे जानकारी प्राप्त की जिस मे तुर्राधाम  जन कल्याण समिति के प्रेमचंद यादव ने जानकारी विस्तार पूर्वक दी। 

समाचार 05 फ़ोटो 05

दिव्यांग विकास केंद्र द्वारा आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर

अनूपपुर

जमुना कोतमा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  पी. सी.गुप्ता  के निर्देश अनुसार एवं प्रथम जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति  जय सिंह सरोते  एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी बी डी मिश्रा, कोशिश सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक लाल सचिव जितेंद्र रजक एवं अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में, नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना 2024 एवं मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति तथा मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए योजना 2024 के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु विधिक सेवा अभियान दिनांक 3 दिसंबर 2024 से 7 दिसंबर 2024 के अंतर्गत आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को   निशक्त जनकल्याण मानसिक एवं दिव्यांग विकास केंद्र कोतमा कालरी के सहयोग एवं समन्वय से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों की रुचि अनुरूप रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला  प्रतियोगिता,  गायन प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथियों के साथ-साथ संस्था प्रभारी अंजलि रजक, सहायक प्रशिक्षिका सरिता केवट, अभिभावक गगन चौधरी, हरिचरण प्रजापति, दलवीर, राकेश कुशवाहा एवम् दिव्यांग प्रतिभागी उपस्थित रहे।

समाचार 06 फ़ोटो 06

पानी के लिए कलेक्टर बंगला पहुँची छात्रावास की छात्राएं, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

शहडोल

जिले में प्री-मैट्रिक छात्रावास की छात्राएं पानी की गंभीर समस्या से परेशान होकर सुबह-सुबह कलेक्टर के बंगले पहुंच गईं। छात्राओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

*कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश*

कलेक्टर ने छात्राओं की आपबीती सुनते हुए मामले को गंभीरता से लिया और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रावास जैसी संस्थाओं में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

*पानी के लिए करना पड़ रहा संघर्ष*

गौरतलब है कि जिले के प्री-मैट्रिक छात्रावास में रह रहीं छात्राओं को पानी के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ रहा है। कलेक्टर के इस त्वरित हस्तक्षेप से बच्चियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।

*अधीक्षिका ने समस्या से किया इनकार*

वही, इस पूरे मामले में प्री मैट्रिक छात्रावास की अधीक्षिका कृष्णा टेकाम ने ऐसी किसी बात से इनकार किया। उनका कहना है कि रात में मोटर रिपेयरिंग का काम कराया गया है। पानी जैसी कोई समस्या नहीं है। अब देखना यह होगा कि अगर हॉस्टल अधीक्षिका के मुताबिक ऐसा कोई मामला नहीं है तो छात्राओं को कलेक्टर के पास क्यों जाना पड़ गया।

समाचार 07 फ़ोटो 07

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजन

*बाल अपराध व दगना कुप्रथा को रोकने व जागरुकता लाने हेतु कराई शपथ ग्रहण*

शहडोल

मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान "हम होंगे कामयाब" पखवाड़ा के अंतर्गत शहडोल जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में मेघा पवार, सदस्य, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, कल्याणी वाजपेई, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति शहडोल, अजय मिश्रा सदस्य बाल कल्याण समिति शहडोल, पूर्णिमा चौधरी सदस्य बाल कल्याण समिति शहडोल,  अमित शर्मा डीएलएओ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल, अखिलेश मिश्रा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, राघवेंद्र ‌द्विवेदी उप पुलिस अधीक्षक शहडोल, केशव धाकड साइबर सेल शहडोल, डॉ अंशुमन सोनारे जिला टीकाकरण अधिकारी शहडोल, आनंद अग्रवाल परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सोहागपुर तथा डॉ. डी.के. ‌द्विवेदी संचालक शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मेघा पवार ने उपस्थित सभी जनों को बाल अपराध व दगना कुप्रथा को रोकने व जागरुकता लाने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई। अमित शर्मा ने उपस्थित छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण का महत्व तथा प्रत्येक जिले में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार यह विभाग गरीबों तथा असहयों को उनके मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्यरत है तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा उनके कानूनी अधिकारों से संबंधित मदद के लिए समूचे भारत में प्रत्येक जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग संचालित है जहां पर निशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

दागना एक सामाजिक कुप्रथा है जिसमें प्रत्येक वर्ष कई मासूम बालक इसके शिकार होते हैं कुछ तो समय से पहचान व चिकित्सीय मदद मिलने से बच जाते हैं लेकिन कुछ दागना से पीड़ित बच्चे अपना जीवन खो देते हैं। इस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक सतत प्रयास किया जा रहे हैं तथा अब वर्तमान में इसके केस में कमी आई है। उक्त कथन श्री अखिलेश मिश्रा व आनंद अग्रवाल ‌द्वारा व्यक्त किए गए।कार्यक्रम में उपस्थित डीएसपी राघवेंद्र ‌द्विवेदी ने उपस्थित सभी जनों को साइबर क्राइम बाल अपराध पॉक्सो एक्ट यौन शोषण व डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से बताया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

बांधवगढ़ में गश्ती दल को मिला मृत बाघिन का शव, वन विभाग जुटा जांच में

*आपसी संघर्ष से मौत की आशंका, किया गया अंतिम संस्कार*

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से काला साया हटने का नाम नही ले रहा है, कहीं हाथियों की मौत तो कहीं तेंदुए की मौत और अब बाघिन की मौत।

टाइगर रिजर्व के कोर जोन अंतर्गत कल्लवाह रेंज के कक्ष क्रमांक आर एफ 230 में सुबह गश्ती के दौरान एक बाघिन मृत अवस्था मे गश्ती दल को नजर आई तो बस फिर क्या था, सभी अधिकारियों को सूचना दी गई और आनन फानन में सारा टाइगर रिजर्व का अमला मौके पर पहुंच कर पता लगाने में जुट गया। डॉक्टरों की टीम भी आई पोस्टमार्टम कर बिसरा प्रिजर्व किया गया, और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में देर शाम बाघिन का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस मामले में कल्लवाह रेंजर राहुल किरार ने बताया कि सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच गश्ती दल ने सूचना दिया कि एक बाघिन मरी हुई पड़ी है तो हमने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दिया और घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। वहां पहुंचने पर देखे की कक्ष क्रमांक आर एफ 230 बीट पूर्व मैनवाह के बूढाताल हार में लगभग 4 से 5 वर्ष उम्र की बाघिन मृत अवस्था में पड़ी है, चारो तरफ सर्चिग करवाई गई तो वहां दूसरे बाघ की उपस्थिति के निशान मिले हैं, उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, सारे आर्गन मौजूद रहे, जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बाघिन की मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई है, अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकती है वहीं मैटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे एरिया का सर्च करवाया जा रहा है, वहीं उस क्षेत्र में किसी भी इंसान की मजूदगी के चिन्ह नही मिले हैं साथ ही पीओआर काट कर जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले बाघ के गले में फंदा लगा नजर आया जिसके पीछे 5 दिन पूरा पार्क प्रबंधन परेशान हुए तब कहीं जाकर रेस्क्यू कर सका अभी वो मामला ठंडा भी नही हुआ और बाघिन की मौत हो गई। कहीं ऐसा तो नही कि कोई शिकारी गिरोह सक्रिय हो और वन्य जीवों का शिकार कर ले जाने में सफल नही हो पा रहा है। हालांकि यह सघनता पूर्वक जांच में ही सामने आ पायेगा। बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पार्क प्रबंधन जांच में जुटा।

समाचार 09 फ़ोटो 09

कैंडल मार्च निकाल लोगों को एड्स के प्रति किया जागरूक

उमरिया

विश्व एड्स दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस०बी चौधरी के निर्देशन अनुसार  व एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ.मुकुल तिवारी के  मार्गदर्शन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।कैंडल जलाकर एड्स से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोगों को एचआईवी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया। एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ.मुकुल तिवारी ने बताया कि एड्स की रोकथाम एवं उसके बचाव के लिए शासन स्तर पर काफी जागरूक किया जा रहा है,काफी हद तक सुधार भी हुआ है।एचआईवी होने के चार कारण है, इसमें बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव का सबसे बेहतर माध्यम है। कैंडल मार्च का मुख्य उद्देश्य एड्स से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाना था, आज दुनिया भर में लाखों लोग एचआईवी से पीड़ित हैं जबकि सही एवं संपूर्ण जानकारी के माध्यम से काफी हद तक इसका रोकथाम संभव है। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget