किराना दुकान में अवैध देशी मदिरा शराब बिक्री करने पर मामला दर्ज
अनूपपुर
अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी है। मुखबिर सूचना पर तस्दीक के दौरान एक व्यक्ति अपने किराना दुकान पर मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राम सिंह बैगा पिता मैकू सिंह बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अहिरगवां पिपरहा टोला का होना बताया तथा आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की नायलॉन की बोरी के अन्दर खाकी रंग के कार्टून के अन्दर 40 पाव सफेद प्लेन मदिरा (देशी शराब) प्रत्येक में 180 एमएल कुल 7.2 लीटर कीमती 2400 रूपये उक्त शराब समक्ष गवाहो के समक्ष आरोपी के कब्जे से जप्त कर पुलिस के कब्जे मे दिया गया है। आरोपी के विरूध्द धारा 34- ए आब. एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध क्रमांक 209/2024 धारा 34(A) अबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।