हाई कोर्ट में स्थगन के बाद अवैध तरीके से जमीन हथियाने की कर रहे है कोशिश, कलेक्टर से हुई शिकायत
*जमीन मालिक के वृद्ध होने का असामजिक तत्व उठाना चाह रहे फायदा*
शहड़ोल
अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले अशफाक अहमद, मंसूर अहमद, शहनवाज अहमद, अबरार अहमद, वारिश स्व. निसार अहमद हीना बैंगल स्टोर सब्जी मण्डी के पास कोतमा द्वारा शहडोल कलेक्टर को शिकायती पर देकर उच्च न्यायालय मे स्टे लगी भूमि मे कब्ज करने के संबंध मे कार्यवाही की मांग की गई है। आवेदन मे पीडितों ने लेख किया कि हमारी पुस्तैनी भूमि ग्राम सोहागपुर शहडोल में पुरानी बस स्टैण्ड रोड पर स्थित है जिस भूमि का खसरा नं. 1920/3 एवं रकवा 30 डिसमिल है। इस भूमि में पश्चिम में तालाब पूर्व में पुरानी बस स्टैण्ड रोड उत्तर में श्याम सुन्दर अग्रवाल का घर दक्षिण में डॉ० सराफ क्लीनिक है। इस भूमि में पारिवारिक विवाद का केस उच्च न्यायालय में लंबित है। हाईकोर्ट ने भूमि में यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया है। इस भूमि से संबंधित वारिसान वृद्ध व कमजोर बीमारी की स्थिति में बुढार अनूपपुर कोतमा में निवास करते है। इन परिस्थितियों का फायदा उठाकर इस भूमि का एक वारिस एडवोकेट, न्याज. अहमद पिता स्व० निसार अहमद एवं अन्य लोग वसीम खान घंटी बिरबानी वाला नासिर अहमद कूलर वाला जैसे असामाजिक तत्व कब्जा करने की कोशिश करते रहते है। कब्जा करने के दौरान एक बार पहले विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है एवं न्याज अहमय ने हमारे ऊपर झूठा मुकदमा दायर कर दिया है जो न्यायालय शहडोल में लंबित है, जिसका केश क. 411/19 है। इसी घटनाक्रम में न्याज अहमद एडवोकेट द्वारा हमें मोबाइल में गाली एवं गोली से मारने की धमकी भी दी गई। इस भूमि के पीछे रहने वाले एडवोकेट शुभदीप खरे भी इस भूमि को हथियाने के लिए झूठा मुकदमा करते रहते है जो खुद शासकीय भूमि एवं तालाब में काबिज है। जिसकी शिकायत तहसील एवं सीएम हेल्पलाईन में की गई लेकिन आज तक शुभदीप खरे के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई, शुभदीप खरे इस आराजी पर बनी पुस्तैनी दीवार को भी तोड़ दिया है। इस तरह ये असामाजिक तत्व भूमि में पारिवारिक विवाद होने एवं भूमि स्वामी के बीमार व वृद्ध होने का लाभ उठाकर इस भूमि में नाजायज कब्जा करने की कोशिश करते है। पीड़ित इसकी शिकायत बहुत जल्द हम सभी उच्च न्यायालय के समक्ष भी करेंगे एवं प्रशासन से यह आग्रह किया हैं कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें एवं न्याज अहमद के बन्दूक का लायसेंस निरस्त करते हुए भूमि के वारिसैन को भूमि की पुरानी बाउण्ड्री बाल की मरम्मत एवं भूमि की साफ- सफाई करने के लिए प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।