दो अलग घटनाओं में फांसी से युवक एवं युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर
दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवती एवं युवक के द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगा लेने पर मौत की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चचाई थाना अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र देवहरा के ग्राम पटना में दोपहर एक खेत में बने झोपड़ी में दुपट्टा से डोगराटोला निवासी 22 वर्षीय युवती गीता सिंह पिता स्व.रामप्रसाद सिंह जो अपने जीजा के घर पर ग्राम सकरा के डोंगरीटोला में रहकर शहडोल जिला मुख्यालय में स्थित आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करती थी,दिनांक 09 दिसंबर को पढ़ाई के लिए शहडोल कॉलेज जाने के बाद वह नहीं लौटी।वही 12 दिसंबर की दोपहर पटना गांव के पास एक खेत में बने झोपड़ी में युवती को दुपट्टे से फांसी लगा मृत अवस्था में देखे जाने की सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र देवहरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भेज कर शव परीक्षण की जांच कार्यवाही कर रही है,प्राथमिक जांच दौरान युवती के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
वहीं दूसरी घटना अनूपपुर जिले के करनपठार थाना अंतर्गत जिंदाटोला निवासी 22 वर्षीय युवक दुर्गेश कुमार धार्वे पिता देवीदास धार्वे जो बिहार राज्य में मजदूरी का काम करता था। विगत वर्ष राजेंद्रग्राम के खेतगांव निवासी एक युवती को पत्नी के रूप में ले जाकर बिहार राज्य के सुखवाना थाना सहार जिला आरा में जयनाथ सिंह के यहां किराए का कमरा लेकर रह रहा था,पति-पत्नी के बीच 11 दिसंबर को बातचीत होने पर दुर्गेश ने घर के अंदर ही फांसी लगा ली जिसे फांसी में लटकते देख पत्नी एवं पड़ोसियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। किंतु अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर द्वारा किसी भी तरह की पुलिस कार्यवाही नहीं कराई जिसके कारण मकान मालिक एवं अन्य के सहयोग से मृतक के शव को अनूपपुर लाते हुए 12 दिसंबर की रात मृतक के परिजनों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस द्वारा 13 दिसंबर को पत्नी एवं परिजनों से बातचीत कर पंचनामा तैयार करते हुए डॉक्टर टीम से मृतक दुर्गेश के शव का पीएम कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया।