समाचार 01 फ़ोटो 01 

जिले में पहुँचे दो हाथी, प्रशासन कर रहा है निगरानी, ग्रामीणों को किया गया सतर्क

*छत्तीसगढ़ से निकलकर अनूपपुर जिले में किया प्रवेश, फसलों को किया नुकसान*

अनूपपुर

एक बार फिर से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार कर दो जंगली हाथी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत धनगवा के जंगल में प्रवेश कर दिन विश्राम किए। दो हाथियों के विचरण को देखते हुए वनविभाग, पुलिस, राजस्व विभाग के साथ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी हाथियों के विचरण के साथ ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दे कर निरंतर निगरानी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार दो जंगली हाथी जिसमें एक दो दांत एवं एक एक दांत वाला नर हाथी है विगत कई दिनों पूर्व 50 से अधिक हाथियों के समूह से निकल कर छत्तीसगढ़ राज्य के कटघोरा वन मंडल से जीपीएम जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र मरवाही में पांच दिनों तक विचरण करने बाद देर रात मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र एवं तहसील जैतहरी की सीमा में गूजरनाला पार करते हुए ग्राम पंचायत चोलना के विभिन्न बार्डो में ग्रामीणों के घर खेत-वाड़ी में आहार की तलाश कर आहार करते हुए ग्राम पंचायत कुकुरगोंड़ा के विभिन्न मोहल्ला के किनारे से होते हुए सुबह धनगवां बीट के कक्ष क्रमांक 337,338 के जंगल में प्रवेश कर विश्राम कर रहे हैं जिनके देर शाम एवं रात होने पर जंगल से निकल कर किस ओर विचरण करेंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा हाथियों के विचरण पर नजर बनाए रखते हुए वनविभाग,पुलिस विभाग,राजस्व विभाग एवं ग्राम पंचायतो की जनप्रतिनिधि/कर्मचारी जंगल से लगे ग्रामों के टोला,मोहल्ला में जहां ग्रामीण अलग-थलग तरीके से खेतों में कच्चे एवं पक्के घर बनाकर रह रहे हैं को देर शाम एवं रात होने के पहले पर बीच बस्ती में आकर सुरक्षित रहने,हाथियों के समूह के पीछे नहीं जाने,ना हीं किसी भी तरह की हरकत हाथियों के साथ करने की सलाह देते हुए सतर्क कर रहे हैं यह हाथी विगत दो वर्षों से निरंतर छत्तीसगढ़ राज्य से अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में कई बार विचरण करते पहुंचकर विश्राम करने बाद ग्रामीणो की संपत्तियों का नुकसान कर वापस छत्तीसगढ़ राज्य में अपने बड़े समूह में जाकर मिल जाते हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को 20 की सजा, 5 का हजार जुर्माना

अनूपपुर

2 दिसम्बर 2019 को आरोपी के द्वारा दोपहर 02 बजे बगीचे में पीडिता जिसकी उम्र 11 वर्ष की थी, उसके साथ जबरदस्ती बलात्संग किया गया, जिसकी सूचना थाना बिजुरी में प्राप्त होने पर उक्त अपराध कायम कर विवेचना पश्चात आरोपी गिरफ्तार कर डीएनए कार्यवाही करते हुए विवेचना पश्चात न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। मामला विशेष न्यायालय पॉक्सो जयसिंह सरोते के न्यायालय के विशेष प्रकरण शासन वनाम रवेंद्र उर्फ रवि चौधरी थाना विजुरी के अपराध पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित है उक्त मामले में आरोपी रवेंद्र उर्फ रवि चौधरी को धारा 376 AB,376, भादवि 5/6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास और 5 हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है, और पीड़िता को पॉस्को एक्ट के नियम 9 के अंतर्गत विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपपुर के माध्यम से 05 लाख रु का प्रतिकार भी दिलाये जाने बाबत आदेश को न्यायालय ने पारित किया है ।

विवेचना के दौरान उप निरी सुमित कौशिक द्वारा वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग कर आरोपी की घटना स्थल पर मिले हुए कपडे को साक्ष्य के रूप में इकट्ठा कर डीएनए जाँच के लिए भेजा गया था। एफएसएल व डीएनए की रिपोर्ट पीडिता के साथ गयी नाबालिग बच्ची की साक्ष्य घटना को सिद्ध करने में महत्वपूर्ण रही। आरोपी ने विक्षिप्त होने का भी लिया था बचाव जिसके सम्वन्ध में जाच दौरान उक्त बचाव को न्यायलय ने गलत पाया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पीआरटी कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल BMLT द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

अनूपपुर

नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के पैरामेडीकल संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम विगत दिवस 24.12.2024 को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उकृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा।  महाविद्यालय में अध्ययनरत BMLT द्वितीय वर्ष की छात्रा चंदा देवी ने 83.41% प्रथम स्थान, छात्रा रश्मि चौधरी ने 83.33% द्वितीय स्थान, छात्रा लक्ष्मी राठौर ने 83.16%  तृतीय स्थान अंक जितकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है

इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी जी बताया कि परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित  महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। महाविद्यालय के प्राध्यापक रणविजय साही,श्वेता सिन्हा ,दोहिता सोनवानी,प्रिया तिवारी, रवि त्रिपाठी,अशोक मिश्रा, अंजना साहू, दीपिका श्रीवास,स्नेहा श्रीवास्तव,कमला सिंह,ने अपनी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

समाचार 04 फ़ोटो 04

संकल्प महाविद्यालय मे आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

 अनूपपुर

खेल कूद हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है जो हमें स्वस्थ बनाने मे अहम् भूमिका अदा करता हैं। इसी लक्ष्य को लेकर जिला मुख्यालय स्थित संकल्प महाविद्यालय मे आज विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अनूपपुर जिला रक्षित निरीक्षक एवं जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे जी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा कबड्डी, 100 मी. दौड़,   बोरा दौड़, वॉलीबाल, खो- खो, बैडमिंटन, शतरंज, आदि का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ खेल गतिविधि मे भाग लिया गया। महाविद्यालय के संचालक अंकित शुक्ला द्वारा बच्चो को जीवन मे खेल के महत्व के विषय मे बताया तथा बच्चो को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय मे पढ़ाई के साथ- साथ शारीरिक एवं मानसिक उद्देश्य से समय समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। अंचल क्षेत्रोे मे भी गतिविधिया विद्यार्थियों को शैक्षणिक स्तर पर एक अलग ही आयाम प्रदान करती है जिसकी शुरुआत संकल्प महाविद्यालय द्वारा की गई है।

समाचार 05

कुएं में गिरे वन बिलाव का वन विभाग ने किया रेस्क्यू

अनूपपुर

वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमगवां के गुवारी गांव के वार्ड क्रमांक 19 संतोष राठौर के खेत में बने बड़े कुआं के अंदर एक वन्यजीव अचानक कुआ के अंदर गिर गया, जिसकी जानकारी ग्राम के जनप्रतिनिधि लेखराम सिंह राठौर द्वारा वनविभाग अनूपपुर को सुचित किए जाने पर वनविभाग का रेस्क्यू दल तत्काल मौके पर पहुंचकर जाल के माध्यम से कुआं के अंदर पाट में बैठे वन्यजीव वन विलाव का सुरक्षित रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला गया, कुएं से बाहर निकलते ही वन विलाव खेतों की ओर सुरक्षित चला गया, इस दौरान वन चौकी किरर के विशेष कर्तव्य अधिकारी माधव सिंह वनरक्षक सोनमौहरी राजबली साकेत,वन रक्षक किरर अखिलेश सिंह,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर,अंशकालिक सुरक्षा श्रमिक राम सिंह एवं भैयालाल रेस्क्यू के कार्य में सम्मिलित रहे है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

अकरम इंडेन गैस एजेंसी सुरक्षा व उपभोक्ता अधिकारों का खुला उल्लंघन, लोगो में आक्रोश

*उपभोक्ताओं से अधिक वसूली व सिलेंडर में गैस की कम*

अनूपपुर

जिले के कोतमा स्थित अकरम इंडेन गैस एजेंसी के रिफिलिंग सेंटर और गोदाम की स्थिति पर स्थानीय निवासियों और ग्राहकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रिहायशी इलाके में स्थित यह गोदाम न केवल सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है

*सुरक्षा मानकों का उल्लंघन, खतरे की घंटी*

गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग और भंडारण के लिए रिहायशी क्षेत्र में स्थित यह गोदाम संभावित दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। हाल ही में मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने सुरक्षा मानकों की गंभीरता को उजागर किया था। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी, और यह दिखाता है कि रिहायशी इलाकों में ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण खतरनाक साबित हो सकता है। कोतमा में अकरम इंडेन गैस एजेंसी के रिफिलिंग सेंटर की स्थिति भी उसी दिशा में एक और खतरे को दर्शाती है।

*उपभोक्ताओं से अधिक वसूली व गैस की कम*

ग्राहकों का आरोप है कि गैस सिलेंडर सील बंद होने के बावजूद उनमें गैस की मात्रा निर्धारित सीमा से कम पाई जाती है। हर सिलेंडर में औसतन 1 से 1.5 किलो गैस कम पाया जा रहा है, जो उपभोक्ताओं के लिए आर्थिक नुकसान और असुविधा का कारण बन रहा है। इसके अलावा, एजेंसी द्वारा निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायतें भी सामने आई हैं, जो उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करती हैं।

*प्रशासन की अनदेखी*

ग्राहकों और निवासियों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन की उदासीनता ने सुरक्षा के गंभीर खतरे को बढ़ा दिया है लोग डरते हैं कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह लापरवाही बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है

*निवासियों की मांग*

स्थानीय निवासियों और उपभोक्ताओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द इस मामले की जांच करें और गैस एजेंसी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें। गोदाम को रिहायशी क्षेत्र से स्थानांतरित करने, गैस की उचित मात्रा सुनिश्चित करने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की मांग की गई है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या ठोस कार्रवाई करता है। स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना अब प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

वन भूमि पर कब्जा हटाने पहुंची विभाग की टीम पर हमला, तीन पर मामला दर्ज, आरोपी फरार

*जैतपुर थाना के केशवाही वन परिक्षेत्र में बीट कोपरी के छिनमार गांव का मामला*

शहड़ोल

वन विभाग की आरक्षित भूमि पर ग्रामीण अवैध कब्जा कर रहे थे, जिसकी जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा रोकने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर ही हमला बोल दिया। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के कोपरी बीट के छिनमार गांव की है।

जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के केशवाही वन परिक्षेत्र में आने वाली बीट कोपरी के छिनमार गांव में वन विभाग की आरक्षित भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे थे। जिसकी जानकारी वन विभाग को लगी, जानकारी लगने के बाद डिप्टी रेंजर बृजभान सिंह मौके पर पहुंचे और कब्जा कर रहे लोगों को रोका गया, तभी ग्रामीण नाराज हो गए और डिप्टी रेंजर से गाली गलौज करने लगे।

मामला बिगड़ता देख डिप्टी रेंजर ने मामले की जानकारी केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी को दी, रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को कब्जा करने से रोका गया, जिसके बाद समय लाल चौधरी, रामहित चौधरी एवं संजय चौधरी ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। तीनों लोगों ने वन विभाग की टीम से गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की और मौके से वन विभाग की टीम भाग जाने की बात कहते हुए जान से मार देने की धमकी दी है।

डिप्टी रेंजर बृजभान ने बताया कि मुझे जब जानकारी मिली की कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। वह भूमि वन विभाग की आरक्षित है, तो मैं अकेले पहुंचा था। तभी कब्जा कर रहे लोग मुझ पर हावी हो गए। मैंने इसकी जानकारी अपने रेंज अधिकारी को दी। रेंजर अपनी टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो कब्जा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया गया, लेकिन तीनों लोगों ने हम पर हमला बोल दिया और हाथ में रखें सबल, फडुआ और गैती से हमला करते हुए हमें जान से मार देने की धमकी देने लगे। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके से वापस आ गई और मामले की शिकायत पुलिस से की है। जैतपुर थाना के चौकी दरशिला में डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा वन विभाग की टीम से गलीगलौज कर जान से मार देने की धमकी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि इस मामले पर तीन लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है अभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार है।

समाचार 08

3 नशेड़ी वाहन चालको पर हुई कार्यवाही

अनूपपुर

जिले में ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान  चलाया जा रहा है, जिसमें नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही एवं लाइसेंस निलंबित करवाए जा रहे हैं। जिससे ड्रिंक एंड ड्राइव की प्रवृत्ति में कमी लाई जाकर दुर्घटना को रोका जा सके। ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज तीन वाहन चालक जिसमें एक ट्रक चालक भी सम्मिलित है। कार्यवाही करते हुए वाहन को जप्त किया , प्रकरण तैयार कर न्यायालय पेश किया जाएगा। शराब के नशे में वाहन चलाना है ,दुर्घटना का मुख्य कारण। 

समाचार 09 फ़ोटो 09

युवा टीम ने माँ नर्मदा गौरीघाट तट पर तुलसी का पौधारोपण कर लोगो को बताया महत्व

उमरिया

तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा माँ नर्मदा गौरीघाट तट पर तुलसी का पौधा रोपण कर लोगो को तुलसी का महत्व बताया गया।तुलसी 24 घण्टे आक्सीजन देती है एवं औषधियों में सर्वश्रेष्ठ है।तुलसी के आध्यात्मिक एवं भौतिक लाभों को देखते हुए तुलसी से होने वाला लाभ मनुष्यमात्र को दिलाने के उद्देश्य से 2014 में तुलसी पूजन दिवस प्रारंभ किया गया।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि 25 दिसंबर को तुलसी दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर आज का युवा तुलसी पूजन दिवस को भूल गया है। तुलसी का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए।तुलसी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगार है। तुलसी केवल पौधा ही नहीं, बल्कि इस धरा के लिए वरदान भी है। जिस कारण ही हिदू धर्म में तुलसी को पूज्य माना जाता है। वहीं आयुर्वेद में तो तुलसी को अमृत की संज्ञा दी गई है। तुलसी सदाबहार पौधा है जिसके अनेक फायदे हैं। इसके अंदर बहुत से पौष्टिक गुण पाए जाते हैं, जो छोटी बीमारी से लेकर बड़ी बिमारी को ठीक करने में लाभदायक सिद्ध हुए हैं। सर्दियों में खांसी, जुकाम जैसी समस्याएं आम ही होती हैं। इस दौरान लोग तुलसी का घरेलू उपाए कर ऐसी बीमारियों से निजात पा रहे हैं। तुलसी में तनावरोधक, बिमारी रोधक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं।पौधारोपण के दौरान नर्सिंग कॉलेज अस्सिटेंट प्रोफेसर इच्छा तिवारी, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,पर्यावरण मित्र खुशी सेन,वर्षा बर्मन,साक्षी रैदास,संजना केवट,खुशबू बर्मन,फरहाना खातून,प्रेरणा तिवारी,चांदनी पनिका,महेंद्र तिवारी व सभी उपस्थित रहे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget