अदम्य युवा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित, राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड
शहड़ोल
स्वामी विवेकानंद जयंती,राष्ट्रीय युवा दिवस व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विगत 10 वर्षो की भांति इस वर्ष भी राज्यस्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ "थीम" 'मोबाइल खेल से मैदान खेल की ओर' का आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में किया जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों में दिनांक 03 जनवरी 2025 तक प्रचार प्रसार एवं पंजीयन प्रक्रिया के माध्यम से युवा प्रतिभागियों को पंजीकृत किया जाएगा तत्पश्चात दिनांक 05 जनवरी 2025 को सभी प्रतिभागियों को सूचीबद्ध प्रथम चरण चयन दौड़ के आयोजन में सम्मिलित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
उक्त दिनांक को प्राथमिक रूप से सभी प्रतिभागियों के आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा इसके लिए उन्हें अपने साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो, अंक सूची(जन्म प्रमाण) एवं पहचान पत्र (निवास प्रमाण) की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना पड़ेगा।आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सभी उपस्थित प्रतिभागियों का चयन रिले वाइस दौड़ के माध्यम से किया जाएगा।
कार्यक्रम को पारदर्शिता प्रदान करने के लिए श्रेष्ठ एवं अनुभवी कोच, जिला खेल प्रशिक्षक आदि की उपस्थिति रहेगी ताकि कार्यक्रम की निष्पक्षता एवं गरिमा बनी रहे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था रहेगी। तत्पश्चात बेहतर 26 धावक धविकाओ का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को दिनांक 12 जनवरी 2025 स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में तथा राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ के मुख्य दौड़ मे आमंत्रित किया जाएगा
2003 से 2013 तक धावक सम्मिलित हो सकते हैं। मुख्य दौड़ के कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ 3 धावकों को नगद इनामी राशि से प्रस्तुत किया जाएगा मुख्य दौड के विजेता प्रतिभागियों को दिनांक 26 जनवरी 2025 को शहडोल जिले में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कर कमलो से पुरष्कृत किया जाएगा। पंजीयन के लिए आयोजन समिति के द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर 741579 2614 पर प्रतिभागीयो को अपना नाम जन्मतिथि पता व मोबाइल नंबर भेजना होगा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नगद 5100, 3100, 1100 इनामी राशि ट्रॉफी मेडल स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।