समाचार 01 फ़ोटो 01
अमरकंटक जैन मन्दिर परिसर में आगजनी से करोड़ो का नुकसान
*जिला प्रशासन से आगजनी से नुकसान के आंकलन की मांग*
अनूपपुर
अमरकंटक में जैन मन्दिर परिसर में आग लगने से लगभग दो दर्जन दुकानें जल गयी हैं। अनुमान है कि यहाँ के छोटे - बडे व्यवसायियों का लगभगग दो करोड रुपये का नुकसान हुआ है। और उनकी आजीविका छिन गयी। अभी तक वहाँ प्रशासन का कोई व्यक्ति आगजनी और नुकसान के आंकलन के लिये नहीं गया है। कलेक्टर हर्षल पंचोली प्रशासन के कुछ लोगों को इसके आंकलन के लिये वहाँ भेज कर मामले की जांच करवाएं। यथा संभव व्यवसायियों को क्षतिपूर्ति की व्यवस्था भी करें। ताकि लघु व्यवसायी जीवन यापन कर सकें।
अमरकंटक मे जैन मन्दिर परिसर में आगजनी से दुकानों के जल कर खाक होने की सूचना मिलने पर अनूपपुर कलेक्टर हृर्षल पंचोली स्वयं मौके पर अमरकंटक पहुंच गये हैं। उन्होंने नुकसान को लेकर मानवीय संवेदना का परिचय दिया है। माना जा रहा है कि अधिकारीगण आग लगने के कारणों, लापरवाही की शिकायतों, नगरपालिका, स्थानीय पुलिस की भूमिका और नुकसान का आंकलन करने का कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर पंचोली ने प्रभावितों से मिल कर संवेदना व्यक्त करते हुए कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
कल रात हुए अमरकंटक अग्निकांड में आग लगने के 1.5 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची और 2 घंटे बाद अमरकंटक पुलिस। परेशान हताश लोग रोते रहे, बिलखते रहे वहाँ उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। नगरपालिका , स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर घंटों विलंब से पहुंचने का गंभीर आरोप है।प्रभावितों ने आगजनी के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
समाचार 02 फोटो 02
सरपंच, सचिव पुलिया निर्माण व अन्य कार्यो के नाम पर लाखों कर रहे हैं लाखों का गोलमाल
*गुणवत्ता विहीन पुलिया का कराया जा रहा है निर्माण*
अनूपपुर
जिले के ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की कहानी और संबंधित शिकायत आम हो चली है, रोज जनसुनवाई और जिला पंचायत में सैकड़ो शिकायतें पहुंच रही है, परंतु जांच व कार्यवाही दिखावा साबित हो रही है।
*गुणवत्ता विहीन पुलिया का निर्माण*
जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत जिला मुख्यालय से मात्र 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रेउला जहां पर सरपंच और सचिव के द्वारा पुलिया निर्माण में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत रेउला मैं पुलिया निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, पुलिया निर्माण में घटिया किस्म का सस्ती वाली सीमेंट,नदी नालों का खोदा गया मिट्टीयुक्त रेत के साथ मिलाकर गुणवत्ता विहीन पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मसाले में रेत और गिट्टी ही गिट्टी नजर आ रही है। नाम न छापने पर वहाँ पर कार्य कर रहे महिला मजदूर को 200 रुपए व पुरूष मजदूर को 220 रुपए प्रतिदिन का भुगतान करके सरकारी मजदूरी का खुलेआम उल्लघंन किया जा रहा है। इसके संबंध में जानकारी के अनुसार बताया गया कि पंचायत के सचिव के द्वारा इस निर्माण कार्य करने के लिए ठेका दिया गया है, जो व्यापक स्तर पर घटिया निर्माण करके भ्रष्टाचार कर रहा है और जनहित में मिलने वाली शासन की राशि को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और यह कार्य सरपंच सचिव के संरक्षण में चल रहा है।
*निर्माण कार्य के नाम पर लाखों का गोलमाल*
ग्राम पंचायत रेउला मैं लगातार सचिव सुषमा पाण्डेय के कार्यकाल में भ्रष्टाचार खुलेआम चल रहा है, जिसकी खबरें लगातार आ रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण पंचायत दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है, सरपंच सचिव के द्वारा जेब खर्च चलाने के लिए लगातार इन हथियारों का प्रयोग करते हुए लाखों के फर्जी बिल लगाकर मालामाल होने का काम किया गया है। सरपंच सचिव के द्वारा पूर्व में भी कई निर्माण कार्य किए गए हैं, जिसमें जमकर भ्रष्टाचार की होली खेली गई है, अगर ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारी नियमानुसार जांच करें तो इन जिम्मेदारों पर लाखों रुपए की रिकवरी बनती दिखाई देगी। अब देखना यह है कि इस पंचायत में कब तक भ्रष्टाचार चलेगा और अधिकारी अपनी चुप्पी साधे रहेंगे।
इनका कहना है।
ग्राम पंचायत में पुलिया के निर्माण सही तरीक़े से हो रहा हैं, हो सकता है कि मजदूर कही-कही पर कुछ गड़बड़ कर देते होंगे।
*सुषमा पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत रेउला*
पुलिया निर्माण में गबड़बी की मुझे कोई जानकारी नही है, मैं दिखवा लेता हूँ।
*दुर्गेश अग्रवाल उपयंत्री जनपद अनूपपुर*
समाचार 03 फ़ोटो 03
विरासत, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए सर्व सेवा संघ चलाएगा राष्ट्रव्यापी अभियान
*सर्व सेवा संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न*
अनूपपुर
सर्व सेवा संघ (अखिल भारत सर्वोदय मंडल) का 91वां राष्ट्रीय अधिवेशन विरासत, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की संकल्पना के साथ संपन्न हुआ । अधिवेशन में 5 प्रस्ताव पास किए गए जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत और गांधी विचार की संस्थाओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संपोषित भाजपा सरकारों द्वारा निरूपित किया जाने की कोशिश का प्रतिवाद किया करने के साथ ही मणिपुर में शांति स्थापना, यूक्रेन रूस, इजरायल और फलस्तीन युद्ध को रोकने और श्रम कानूनों को बहाल करने और किसानों के विरुद्ध दमन चक्र रोकने और उनकी मांगे मंजूर करने संबंधी बातें कहीं गई हैं ।
समापन वक्तव्य में सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल ने कहा कि गांधी शहादत दिवस 30 जनवरी से लेकर 12 फरवरी 2025 तक पूरे देश भर में सर्वोदय मंडल की ओर से क्षेत्रीय स्तर पर सघन रूप से संवाद कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस क्रम में यात्राओं का भी आयोजन होगा। आज जो देश और दुनिया की स्थिति है उससे लोगों को अवगत कराया जाएगा। युद्ध, हिंसा, नफरत और तनाव से मुक्त विश्व समाज के निर्माण के लिए गांधी विचार को अपनाना क्यों जरूरी है यह बताया जाएगा। कार्यक्रम संबंधी सत्र में राम धीरज ने प्रस्ताव रखा जिसे अधिवेशन में स्वीकार किया गया। इस प्रस्ताव के अनुसार विनोबा जयंती 11 सितंबर 2025 को वाराणसी के राजघाट से महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट दिल्ली तक एक पदयात्रा निकलेगी जो लखनऊ के होते हुए लगभग 1 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
अधिवेशन के दूसरे दिन के पहले सत्र में प्रदेश सर्वोदय मंडलों के अध्यक्ष एवं विभिन्न समितियों के संयोजकों ने कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। सर्व सेवा संघ (अखिल भारत सर्वोदय मंडल) के 91वें अधिवेशन में शामिल प्रतिनिधियों में से 55 प्रमुख लोगों ने उपवास रखकर महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ में आरएसएस की दखल के विरुद्ध प्रतिवाद किया । अधिवेशन के समापन में सर्वोदय समाज के संयोजक संतोष कुमार द्विवेदी ने आभार व्यक्त करते हुए गांधी विचार का समाज बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही । सर्व सेवा संघ के युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण ने आभार व्यक्त किया । अधिवेशन की सफलता के लिए मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल, राष्ट्रीय युवा संगठन, लोक समिति के साथ ही दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
डकैती के प्रकरण में पांच माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में रात्रि गस्त के दौरान करौंदी तिराहा राजेन्द्रग्राम में आने जाने वाले वाहनो चेकिंग कर रहे थे, तभी रात्रि करीब 03.15 बजे ग्राम गिरवी तरफ से एक सफेद रंग की डिजायर कार आते दिखाई दी जिसे रोककर चैक किया गया, जिसमें दो लोग बैठे थे, सन्देह होने पर वाहन के दस्तावेज मांगते हुये नाम पता पूछा गया तो ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विजय बंजारा पिता मोकम बंजारा उम्र 21 वर्ष निवासी गिरवी थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर तथा ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अनुज गौतम पिता राजेन्द्र प्रसाद गौतम उम्र 19 वर्ष निवासी गुम्मा टोला थाना गौरेला जी.पी.एम. (छ.ग.) का होना बताया। वाहन सबंधी कोई कागजात नही होना बताये तथा वाहन के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ पर कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिये जिससे वाहन के चोरी का होने के पूर्ण रूप से सन्देह होने पर उक्त सफेद रगं की बिना नम्बर की डिजायर कार वाहन जिसका चेचिस नम्बर MBHCZFB3SPM514930 और इंजन नम्बर K12NP1568757 लेख है उक्त वाहन को चालक विजय बंजारा से विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में इस्तगासा क्र. 02/2024 धारा 106 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच में लिया गया।
उक्त वाहन, का चालक विजय बंजारा थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 309(6),310(2), 3(5) बी.एन.एस. के प्रकरण में घटना 11 जुलाई 2024 से पांच माह से लगातार फरार चल रहा था जिसे उक्त प्रकरण में पूछताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय राजेन्द्रग्राम के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल अनूपपुर में दाखिल कराया गया है।
समाचार 05
अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर पुलिस ने ट्रैक्टर किया जप्त
अनूपपुर
जिले के ग्राम गूजर नाला चोलना से खूंटाटोला पहुंच मार्ग पर एक महिन्द्र कम्पनी की बिना नंबरी की ट्रैक्टर अवैध उत्खनन रेत चोरी कर परिवहन करते हुये खूंटाटोला तरफ जा रही है। मुखबिर की सूचना पर जिला अनूपपुर एवं जैतहरी पुलिस के व्दारा मुखबिर के बताये उपरोक्त स्थान में टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया तो थाना जैतहरी क्षेत्र के ग्राम चोलना खूंटाटोला रोड में आरोपी चालक चूडामन केवट पिता झल्लूराम केवट निवासी ग्राम चोलना का अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते हुये पाये जाने पर चालक आरोपी के कब्जे से एक महिन्द्र कम्पनी की बिना नंबर ट्रैक्टर ट्राली में 03 घनमीटर अवैध रेत को जप्त किया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 303(2), 317 (5) बीएनएस 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पाये जाने से आरोपी चालक चूडामन केवट एवं वाहन मालिक हरिनाथ केवट दोनो निवासी चोलना के विरूध्द थाना जैतहरी में अपराध पंजीबध्द किया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
दस हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचि गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही
*उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत माला का मामला*
उमरिया
जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। जिसमें एक पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सचिन के द्वारा बिल भुगतान करने के बदले फरियादी से रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने ट्रैप कार्यवाही के बाद रिश्वतखोर सचिव के खिलाफ मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के अंतर्गत मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत माला में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव संतोष सोनी को लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सचिव संतोष सोनी के द्वारा ग्राम पंचायत माला में अमृत सरोवर योजना के तहत निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन लगाई गई थी जिसका भुगतान करीब दो लाख रुपए हो रहा था
इसी जेसीबी मशीन के भुगतान के लिए आरोपी सचिव संतोष सोनी के द्वारा आवेदक से रिश्वत की मांग की गई थी। अभी तक के द्वारा सचिव संतोष सोनी को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5 हजार पहले दिए जा चुके हैं। लेकिन बाकी की राशि के लिए सचिन आवेदक के ऊपर दबाव बना रहा था।
सचिव संतोष सोनी की रिश्वत लेने की हरकतों से परेशान आवेदक के द्वारा मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी गई इसके बाद शिकायत सत्यापन उपरांत लोकायुक्त की टीम ने आरोपी सचिव संतोष सोनी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। इसके बाद आज मंगलवार को जैसे ही आवेदक के द्वारा आरोपी सचिव संतोष सोनी को रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप में 10 हजार दिए गए उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी।
छापामार कार्रवाई में लोकायुक्त टीम के द्वारा रिश्वत की राशि 10 हजार सहित आरोपी सचिव संतोष सोनी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है लोकायुक्त के द्वारा आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है। कार्रवाई के दौरान लोकोक्ति रीवा की 12 सदस्य टीम मौके पर मौजूद रही।
समाचार 07 फ़ोटो 07
रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की ठोकर से घायल हुए तेंदुए का 14 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू
*लापरवाही के चलते घायल तेंदुआ बिना इलाज के तड़फता रहा*
उमरिया
वन मण्डल अंतर्गत आने वाले पाली रेंज के मुदरिया रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन के पोल क्रमांक 938/5 मिडवे हाइवे ट्रीट के पास सुबह 6 से 7 बजे के बीच ट्रेन की ठोकर लगने से गम्भीर घायल तेंदुए का रेस्क्यू 14 घंटे बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने किया। डीएफओ उमरिया विवेक सिंह की घोर लापरवाही के चलते घायल तेंदुआ 14 घंटे बिना इलाज के तड़फता रहा तो वहीं डीएफओ विवेक सिंह के पास घटना स्थल तक जाने की फुरसत नही रही। रेस्क्यू टीम के वहां पहुंचने के बाद रात में 8 बजे डीएफओ औपचारिकता निभाने के लिए पहुंच गए, जबकि तेंदुआ वर्ग 1 का प्राणी है जिसके नाते उनको तत्काल मौके पर पहुंचना चाहिए था लेकिन अफसरशाही की उनके पास जाने का समय नही था।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल प्रभारी अर्पित मैराल ने बताया कि हम लोग शासन के निर्देश पर सुबह से मगधी रेंज में स्थित इनक्लोजर से बाघ का रेस्क्यू करने में लगे थे और उसको ट्रेंकुलाइज करवा कर उसके गले मे रेडियो कॉलर लगवाने और फिर उसको उमरिया तक पहुंचवाने की कार्रवाई में लगे थे उसके बाद सारी कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद फ्री होकर सूचना मिलने पर शाम साढ़े सात बजे घटना स्थल पहुंचे हमारी पूरी टीम तक कर चूर हो चुकी थी कोई सुबह से भोजन तक नही किया था उसके बाद पशु चिकित्सक सहित हम 5 लोग वहां पहुंचे और पाली रेंज के 8 से 10 लोगों को साथ लेकर गंभीर घायल तेंदुए का रेस्क्यू कर पिंजरे में डाल कर जैसे ही रवाना हुए तो डीएफओ साहब ने कहा कि अब तुमने रेस्क्यू किया है तो तुम लोग ही इसको मुकुंदपुर इलाज के लिए पहुंचाओ, जबकि घायल तेंदुए को इलाज के लिए भेजने की सारी जबाबदारी वनमंडलाधिकारी उमरिया की है।
एक वयस्क नर बाघ का रेस्क्यू करना और उसको सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए भेजना और उसके बाद बिना रुके लगातार 75 किलोमीटर दूर जाकर दूसरे गम्भीर वयस्क तेंदुए का रेस्क्यू करना काबिले तारीफ है, तो वहीं दूसरी तरफ डीएफओ उमरिया विवेक सिंह का वन्य प्राणियों के प्रति वह भी वर्ग 1 के प्राणी के साथ नकारात्मक रवैया कहीं न कहीं उनको संदिग्ध बनाता है, ऐसे में उच्च अधिकारियों और वन मंत्री को सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि वनों और वन्य प्राणियों की ठीक तरह से रक्षा हो सके।
समाचार 08 फ़ोटो 08
रेत के अवैध परिवहन करते पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त
शहड़ोल
जिले के थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उकसा तिराहा, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर प्र.आर. केदार सिंह ब्यौहारी पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर से ट्रेक्टर मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला, जिसकी तलाश जारी है।
इसी क्रम में थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भठिया, कोलुहा तिराहा, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर सउनि. इन्द्रजीत सिंह मरावी जैतपुर पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर से ट्रेक्टर मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला, तलाश जारी है।
दोनों मामले में मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज न होना पाया गया। जिससे जैतपुर व ब्यौहारी पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
समाचार 09
अवैध पशु तस्करी में पीकप से 11 नग जानवर को पुलिस ने किया जप्त
शहडोल
जिले के थाना देवलोंद पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने चंदोला फॉरेस्ट बैरियर के पास स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में वाहन को रोका गया, जिसमें मवेशियों को निर्दयता से ठूंस-ठूंसकर लोड किया गया था। पर पिक-अप वाहन क्रमांक यू.पी. 12 सीटी 8733 से 6 भैंस और 5 पड़वों को अवैध रूप से तस्करी से बचाया।
वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम आसीम खान पिता रहमत खान उम्र 32 वर्ष एवं सहयोगी का नाम गुलामेरजा पिता रज्जाक खान उम्र 26 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम छवारी, थाना मझौली, जिला सीधी, का होना बताया गया जिसे हिरासत में लिया गया। आरोपियों से मवेशियों के परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। मौके से वाहन और मवेशियों (कुल कीमत लगभग ₹10 लाख) को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।