एसईसीएल की बंद खुली खदान में पैर फिसलने से युवक की पानी में डूबने से हुई मौत

एसईसीएल की बंद खुली खदान में पैर फिसलने से युवक की पानी में डूबने से हुई मौत 


अनूपपुर

जिले के पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत देखल निवासी 42 वर्षीय पूरन प्रजापति घर में जलाने के लिए बंद पड़ी कोयला खदान के आसपास लकड़ी लेने गया था। ज्ञात हो कि खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें पानी भरा था वहीं खदान में पैर फिसलने से डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर कार्यवाई कर रहीं हैं।

चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि राजवती बाई पति पूरन प्रजापति निवासी देखल ने चौकी में बताया कि कि 14 दिसबंर को पति पूरन प्रजापति जंगल से सूखी लकड़ी लेने/बीनने गया था जो आज तक वापस घर नहीं आया है, जिसकी तलाश गाँव वालों के साथ मिलकर कर रहे हैं कोई जानकारी नही निल रही है। जंगल के अंदर पूर्व की खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें पानी भरा है उसके पास पूरन का झोला, गमछा पड़ा है। खाई के पास में ही पैर फिसलने का निशान भी है आशंका हैं कि पानी में गिर कर डूब गया हो। इस पर एसडीआरएफ की गोताखोरो की टीम को पानी में उतारा गया जहां मृतक पूरन प्रजापति पिता शिवदयाल प्रजापति निवासी दैखल का शव गहरे पानीमें झाडियों में फसा मिला जिसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्यवाई कर रहीं हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget