दस हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही

दस हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही

*उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत माला का मामला*


उमरिया 

जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। जिसमें एक पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सचिन के द्वारा बिल भुगतान करने के बदले फरियादी से रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने ट्रैप कार्यवाही के बाद रिश्वतखोर सचिव के खिलाफ मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के अंतर्गत मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत माला में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव संतोष सोनी को लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सचिव संतोष सोनी के द्वारा ग्राम पंचायत माला में अमृत सरोवर योजना के तहत निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन लगाई गई थी जिसका भुगतान करीब दो लाख रुपए हो रहा था

इसी जेसीबी मशीन के भुगतान के लिए आरोपी सचिव संतोष सोनी के द्वारा आवेदक से रिश्वत की मांग की गई थी। अभी तक के द्वारा सचिव संतोष सोनी को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5 हजार पहले दिए जा चुके हैं। लेकिन बाकी की राशि के लिए सचिन आवेदक के ऊपर दबाव बना रहा था।

सचिव संतोष सोनी की रिश्वत लेने की हरकतों से परेशान आवेदक के द्वारा मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी गई इसके बाद शिकायत सत्यापन उपरांत लोकायुक्त की टीम ने आरोपी सचिव संतोष सोनी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। इसके बाद आज मंगलवार को जैसे ही आवेदक के द्वारा आरोपी सचिव संतोष सोनी को रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप में 10 हजार दिए गए उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी।

छापामार कार्रवाई में लोकायुक्त टीम के द्वारा रिश्वत की राशि 10 हजार सहित आरोपी सचिव संतोष सोनी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है लोकायुक्त के द्वारा आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है। कार्रवाई के दौरान लोकोक्ति रीवा की 12 सदस्य टीम मौके पर मौजूद रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget