समाचार 01 फोटो 01

विभागीय कार्यशैली से हताश पीड़ित अभिभावक पहुंचा मंत्री के शरण मे

*मंत्री दिलीप जायसवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही हेतु लिखा पत्र*

अनूपपुर

ग्राम पंचायत भाद अंतर्गत संचालित त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद में एक छोटे बच्चे को विद्यालय संचालन के समय कक्षा के अंदर घुसकर कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना की शिकायत से उक्त बच्चे के अभिभावक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के बाद जनसुनवाई में किए जाने के बाद भी कोई लिखित कार्यवाही नहीं की गई है।जिसके बाद हताश होकर पीड़ित अभिभावक द्वारा अपनी वेदना मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल से की है।

*शिकायतो के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही*

पीड़ित अभिभावक ने अपने बच्चे के साथ घटित घटना को त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया बताते हुए उक्त मामले की लिखित शिकायत पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी कोतमा से की थी,किंतु कार्यवाही नहीं होने से पुनः जनसुनवाई के माध्यम से उक्त मामले की शिकायत की गई।जिस पर स्वयं जिला कलेक्टर द्वारा आवेदक के समक्ष ही जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था,किंतु उसके बाद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने मंत्री की शरण लेनी पड़ी।

*मंत्री ने डीईओ को दिए कार्यवाही के निर्देश*

पीड़ित अभिभावक मूरत केवट निवासी ग्राम भाद ने मंत्री दिलीप जायसवाल के समक्ष अपनी शिकायत रखते हुए बताया कि उसने अपने पुत्र मयंक केवट का एडमिशन ग्राम पंचायत भाद अंतर्गत संचालित निजी विद्यालय त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद में कराया था,जो केजी 02 में पढ़ता है,दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को वह अपने पुत्र को विद्यालय के वाहन से विद्यालय भेजा और कुछ समय के बाद लगभग 9.30 बजे विद्यालय से फोन आया कि क्लासरूम में घुसकर एक कुत्ते ने उसके पुत्र के ऊपर हमला कर दिया है,जिससे उसके चेहरे पर चोट आई है,आप उसे घर ले जाकर उसका ईलाज कराइये।जिसके तुरंत बाद आवेदक आनन फानन में स्कूल पहुंचा और अपने मासूम बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाकर उसका इलाज कराया। पीड़ित अभिभावक की बातों को सुनकर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है 

*अभिभावक ने जांच पर जाहिर की असंतुष्टि*

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर द्वारा त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल भाद की जांच हेतु प्राचार्य शा.उ.मा.वि. भाद को जारी पत्र के संदर्भ में की गई जांच तथा जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर को सौंपे गए जांच प्रतिवेदन तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश की जानकारी के बाद पीड़ित अभिभावक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष असंतुष्टि जाहिर करते हुए,प्राचार्य शा.उ.मा.वि.भाद द्वारा किए गए जांच को गलत एवं पक्षपात पूर्ण बताया है,अभिभावक का कहना है कि जांच अधिकारी द्वारा त्रिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन को बचाने को बचाने के उद्देश्य से इस तरह का गलत और तथ्यहीन जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है।जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दोषी जांच अधिकारियों पर कार्यवाही के साथ ही पुनः स्कूल की सही जांच कराए जाने का आश्वासन अभिभावक को दिया है।

*इनका कहना है कि*

हमारे द्वारा जांच के पश्चात प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया है।जांच में स्कूल नियम विरुद्ध तरीके से संचालित होना पाया गया है,साथ ही विद्यालय के उपस्थिति पंजी में हेडमास्टर में कविता प्रजापति उनका नाम दर्ज नहीं था,वो संचालक है।तथा हमारे विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कई वर्षों से कार्य कर रही हैं।

*अंजलि सिंह, प्राचार्य,शा.उ.मा.वि.भाद*

मंत्री जी से प्राप्त पत्र को संज्ञान में लेकर हमारे द्वारा बीईओ तथा दो शिक्षकों की दोबारा जांच टीम गठित कर दी गई है।पूर्व में संकुल प्राचार्य द्वारा जांच करके प्रतिवेदन दिया गया है।हमे जानकारी मिली है कि उक्त निजी विद्यालय की हेडमास्टर भाद शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर रही हैं।उक्त सभी मामलों में जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद हमारे द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।

*तुलाराम आर्मो, जिला शिक्षा अधिकारी, अनूपपुर*

समाचार 02 फ़ोटो 02 

जंगल में दो हाथियों ने डाला डेरा, रात में दो घरों का किया नुकसान,एसडीम ने ली ग्रामीणों की बैठक

अनूपपुर

छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से आए दो नर हाथियों ने आज दूसरे दिन अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत च़ोलना बीट के जंगल में कक्ष क्रमांक 336 में डेरा जमाए हुए है। हाथियों द्वारा बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात्रि धनगवां एवं ग्राम पंचायत पड़रिया अंतर्गत चोई गांव के भलुवानघर टोला वार्ड क्रमांक 12 निवासी छग्गू सिंह पिता भागीरथी सिंह एवं बुद्ध पिता मैकछ भरिया के कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे,वांडी में लगे विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए, सुबह होने पर पड़ोस के चोलना बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 336 जो ग्राम पंचायत पड़रिया के जो गांव से लगा हुआ है में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। एक बार फिर से हाथियों के समूह के आने पर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की के साथ हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए कार्यवाही की जा रही है, इस दौरान देर रात होने पर विद्युत लाइन बंद कराते हुए हाथी विचरण प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को जो गांव से बाहर अलग-अलग घर बनाकर खेत-वाड़ी में रहते हैं उनको सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दे रहे हैं, इस दौरान गुरुवार की दोपहर जैतहरी एसडीएम अंजली दुवेदी,जैतहरी सीईओ लालबहादुर वर्मा, एपीओ दीपक उर्मलिया,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल पंचायत सामान्य अमृतलाल पैकरा के साथ ग्राम पंचायत पड़रिया एवं टकहुली के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने, बीच बस्ती में सुरक्षित रहने, हाथियों के पीछे नहीं जाने,किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वनविभाग या स्थानीय कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों को बताए जाने की सलाह दी गई विगत दो दिनों के मध्य हाथियों द्वारा ग्राम पंचायत चोलना एवं पड़रिया के ग्रामों में किए गए नुकसान पर संबंधित पटवारी द्वारा राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

54 लीटर अवैध शराब पुकिस ने किया जप्त, आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के ग्राम धरहरकला रीवा अमरकंटक मेन रोड के किनारे धूपसिंह के निर्माणाधीन मकान के सामने एक व्यक्ति एक पीले रंग की बोरी तथा एक काले रंग के बैग में शराब रखे वाहन के प्रतीक्षा में खड़ा है। नाम पता पूछने पर अपना नाम उत्तम कुमार पासवान पिता रामस्वरूप पासवान उम्र 40 वर्ष निवासी अतरौलीवन पोस्ट डुमरा थाना अम्बा जिला औरंगाबाद बिहार हाल उर्मिला कालोनी राजेन्द्रग्राम का होना बताया, बैग में 50 पाव गोवा व्हिस्की शराब एवं 42 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब तथा पीले रंग के बोरी में 208 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब होना पाया गया। उत्तम कुमार पासवान के पास से शराब रखने के वैध दस्तावेज नही मिले। गोवा शराब की कीमती 6750/- रूपये व देशी मदिरा की कुल कीमती 2940/- रूपये तथा पीले रंग की बोरी में देशी मदिरा की कुल कीमत 14560/- रूपये कुल 54 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 24250/- रूपये की जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से मौके पर गिरफ्तारी का कारण बताकर आरोपी उत्तम कुमार पासवान को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

डीवीएम पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट मीट का किया आयोजन

अनूपपुर

खेल हमारे जीवन में अति जरूरी है। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। जिस तरह हमको जीने के लिए खाना जरूरी है उसी तरह खेल भी जरूरी है। बच्चों ने खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दयानंद हाउस,गांधी हाउस श्रद्धानंद  हाउस ,और नेहरू हाउस, के बच्चों का प्रदर्शन सराहनी रहा। छोटे बच्चों का टॉफी रेस, फ्रॉग रेस, दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा छठवीं से 12वीं तक के बच्चे क्रिकेट खो,- खो, बैडमिंटन,400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, कबड्डी, बड़ी तन्मयता से खेले। विद्यालय की क्षेत्रीय निदेशक सुशीला कुलवंत ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

लकड़ी बिनने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, घटना स्थल पर हुई मौत

शहडोल

जिला मुख्यालय से सटे ग्राम घुनघुटी में NH 43 पर स्थित मदारी ढाबा से लगभग 1 किलोमीटर पीछे के जंगल में आसपास के ग्राम अमिलिहा की डेढ़ दर्जन महिलाएं लकड़ी बीनने गई हुई थी, इस क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े से बाघ का मूवमेंट था और वन अमले की टीम भी मदारी ढाबे के पास ही मौजूद थी।

वन अमले के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को अकेले जाने के लिए मना किया गया था, इसीलिए वह झुंड में एक साथ होकर जंगल में लकड़ी बीनने गई थी और हाईवे से करीब 1 किलोमीटर अंदर घने जंगल में बचनी बाई जो ग्राम अमिलिहा की रहने वाली थी, वह झुंड से अलग हो गई।

झुंड की अन्य महिलाओं ने उसकी चीख सुनी और सभी ने एक साथ होकर उसे तरफ हल्ला मचाते हुए दौड़ लगाई, इस दौरान भाग महिला को कुछ देर घसीटने के बाद छोड़कर भाग गया, इस संदर्भ में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 15 महिलाएं एक साथ लकड़ी बिनने गई थी, इस दौरान महिलाओं को एक साथ रहने की वन विभाग के अधिकारियों ने घटना से कुछ देर पहले ही हिदायत दी थी, अररिया दादर बीट में कंपार्टमेंट नंबर 238 के समीप यह घटना कारित हुई है,महिला के झुंड से अलग होने के बाद झाड़ियां में छुप कर बैठे बाघ ने उसे निशाना बनाया और सीधे उसके गर्दन को दबोच लिया, महिला को कुछ देर तक घसीटा और हो हल्ला होने के बाद वह भाग निकला, बाघ के हमले से मौके पर ही महिला की मौत हो गई, वन अमले के अधिकारी घटना के तत्काल बाद वहां पर पहुंचे और महिला को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, हमले के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है एक बार फिर वह विभाग ने मुनादी करते हुए क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अकेले जंगल क्षेत्र में ना जाएं, साथ ही देर रात घर से ना निकले।

समाचार 06 फ़ोटो 06

महिला के साथ मारपीट, मामला नही हुआ दर्ज, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

शहड़ोल

जिले के वार्ड नंबर-4 बाणसागर निवासी शीतला कोल अपने घर में खाना पका रही थी, तभी उनके पड़ोसी विक्रांत मिश्रा लकड़ी के संबंध में उनके घर आकर गाली गलौज देते हुए विवाद करने लगे तथा उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान शीतला कोल की चिल्लाने की आवाज पर विक्रांत मिश्रा के घर में कमरे में किराया से रह रहे लोग तथा विक्रांत मिश्रा की मां रेखा मिश्रा उसके घर आई तथा वह भी उसको मारते हुए घर के अंदर ले गई। शीतला कोल ने बताया कि इस घटना की एफआईआर करने जब वह देवलोदं थाना पहुंची, तो उनकी बात सुनने के लिए वहां पुलिस विभाग के जिम्मेदार अफसर थाना प्रभारी उनकी बात नहीं सुनी तथा ना ही कोई उन्हें कागज दिया गया। और महिला वहां से उन्हें जाने के लिए कहा। वह न्याय की आस लगाकर थाना पहुंची थी, परंतु उन्हें न्याय नहीं मिल पाया।

शासन और प्रशासन का यह कैसा तंत्र है तथा अगर कोई व्यक्ति न्याय की पुलिस विभाग से गुहार लगाता है तो वह गुहार सुनने के लिए जिम्मेदार अफसर तैयार नहीं होते जिस समय पर न्याय नहीं मिलता और लोग गलत रास्ता चुन लेते हैं। इसके पश्चात शीतला कोल ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यौहारी से मुलाकात की। इसके पश्चात उन्होंने उनका बयान लिया और एफआईआर दर्ज कराने आश्वासन दिया। शीतला कोल निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

48 मवेशियों से भरा दो ट्रक जप्त, 6 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*पायलटिंग करने वाली कार भी जप्त*

शहडोल 

मवेशियों से लोड दो ट्रकों को पुलिस ने जप्त करते हुए तस्करी में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,साथ ही मवेशी लोड वाहन के लिए पायलटिंग करने वाली कार को भी जप्त करने में सफलता हासिल की है । यह कार्यवाही जिले के सोहागपुर थाना के हाइवे पर देर रात डीएसपी ट्रैफिक द्वारा सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ की गयी । दो ट्रकों में लोड कुल 48 नग मवेशियों को मुक्त कराया गया है । कार्यवाही के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि बुढार की ओर से दो ट्रकों मवेशी लोड ट्रक शहडोल से होकर गुजरने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर सोहागपुर थाना के समीप हाइवे में मवेशियों से लोड दोनों ट्रकों को रोका गया । वाहनों की जांच करने पर उसमे मवेशी लोड पाए गये ।

*नहीं मिले वैध दस्तावेज*

चालको से मवेशियों के परिवहन से सम्बन्धित वैध दस्तावेज की मांग की गयी ,जिस पर चालकों ने मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया । जिसके बाद मवेशियों से लोड दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया गया । साथ ही ट्रक आने से पूर्व इनकी पायलटिंग में लगी एक अल्टो कार भी जप्त की गयी । जिसमे दो लोग सवार थे । इस प्रकार ट्रक व कार में सवार कुल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त ट्रकों में से एक ट्रक मवेशी विजय राहोगढ़ तथा दूसरे ट्रक में लोड मवेशी सतना ले जाया जाना था । उक्त मवेशी अनूपपुर जिले के कोतमा, लहसुई एवं लफदा से लोड किए गये थे ।

*लम्बे समय से पशु तस्करी*

विदित हो कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक लम्बे समय से मवेशियों से लोड वाहन पार हो रहें थे ,लेकिन इनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही आज तक नहीं की गयी थी । जिले का देवलोंद, केशवाही आदि क्षेत्र पशु तस्करी का गढ़ है । जहां काफी लम्बे समय पशु तस्करी हो रही है । अब बीते कुछ दिनों से मवेशी तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है । इसी के तहत बीते रात्री मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की गयी ।

समाचार 08 फ़ोटो 08 

वीर बाल दिवस पर युवा टीम ने विद्यालय में रंगोली बनाकर किया नमन

उमरिया

वीर बाल दिवस के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा शासकीय विद्यालय लालपुर परिसर में  गुरु गोबिंद सिंह महाराज के अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता व महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी व रंगोली कार्यक्रम आयोजित कर नमन किया गया।टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया किवीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह महाराज के साहिबजादों की शहादत को समर्पित है। मुगल शासक औरंगजेब के सामने घुटने टेकने की जगह उन्होंने अपने धर्म और मूल्यों के लिए जान देना स्वीकार किया।उन्होंने बताया कि औरंगजेब के आदेश पर नौ वर्षीय जोरावर सिंह और सात वर्षीय फतेह सिंह को दीवार में चुनवा दिया गया था। लेकिन उनके अदम्य साहस और बलिदान ने सिख धर्म और भारत की संस्कृति को गौरवान्वित किया है।धर्म की रक्षा एवं मातृभूमि की सेवा को समर्पित आपकी गौरवमयी गाथा चिर काल तक हम सभी को प्रेरित करती रहेगी।साहिबजादों की शहादत को अमर बताया। उन्होंने कहा, "हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और धर्म व देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget