अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करने पर ट्रेक्टर जप्त
अनूपपुर
मुखबिर द्वारा सूचना पर ग्राम चंद्रौठी नाला से अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर थाना बिजुरी से टीम गठित की जा कर चंद्रौठी से उमरदा मुख्य सड़क पर रेड कार्यवाही कर एक लाल रंग का महिंद्रा योवो कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक एमपी 65 AA 2351 मिला जिसमे 2 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई गई। आरोपी वाहन स्वामी चालक राम निवास सिंह पिता दलबीर सिंह 42 वर्ष निवासी उमरदा के द्वारा कोई वैध खनिज संबंधी दस्तावेज टीपी प्रस्तुत न करने पर विधिवत जप्त कर कार्यवाही कर थाना बिजुरी लाया गया। आरोपी वाहन चालक स्वामी पर खनिज चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।