गांजा प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
अनूपपुर
जिले के कोतमा पुलिस द्वारा 2021 से फरार एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट में उड़ीसा न्यायालय से लाया गया। मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अर्टिका कार क्रमांक CG-05-U-5214 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर मनेंद्रगढ़ तरफ से कोतमा की ओर आने वाली है, सूचना पर पुलिस नेशनल हाईवे मनेंद्रगढ़ रोड में जाकर उक्त वाहन के आने का इंतजार कर रहे थे ,तभी सूचना मिली कि उक्त अर्टिगा कार केवई बेरियल के पहले क्षतिग्रस्त हालत में रोड किनारे खड़ी है, मौके से जाकर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उक्त वाहन में 111 पैकेट कुल 219.550 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिसे मौके से जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 122/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की गई वाहन स्वामी को धारा 133 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नोटिस दिया गया जिसने बताया कि सोनू उर्फ हेमराज पिता मुरली सपाह निवासी दरबा थाना कुरूप जिला धमतरी छत्तीसगढ़ को अर्टिका कार को देना बताया, जिसकी पता तलाश लगातार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं आसपास के सरहदी जिलों में तथा छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश के जेल में संपर्क किया गया तो पता चला कि उप जेल पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा में थाना सोहिला जिला बरगढ़ उड़ीसा के अपराध क्रमांक 124/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में 17 जुलाई 2023 से बंद है। 4 दिसम्बर 2024 को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट न्यायालय अनूपपुर से आरोपी सोनू उर्फ हेमराज सपाह (निषाद )पिता मुरली सपाह निवासी दरबा थाना कुरूप जिला धमतरी का प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर टीम भेजी गई, विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट न्यायालय जिला बरगढ़ उड़ीसा से अनुमति प्राप्त कर उप जेल पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा से आरोपी को प्राप्त कर विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस न्यायालय अनूपपुर मे 18 दिसम्बर 2024 को पेश किया जाकर गिरफ्तारी की अनुमति प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लिया जाकर अपराध के संबंध में पूछतांछ किया जा रहा है।