सामाजिक न्याय विभाग के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मीडिया को नही किया गया आमंत्रित

आयोजित विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम से पत्रकारों को रखा गया दूर

*सामाजिक न्याय विभाग के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मीडिया को नही किया गया आमंत्रित*


अनूपपुर

विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के परिसर में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा एक वृहद जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि, इस कार्यक्रम में अनूपपुर के किसी भी पत्रकार को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे स्थानीय मीडिया जगत में नाराजगी है कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों और अतिथियों को आमंत्रित किया गया, लेकिन जिला उपसंचालक द्वारा पत्रकारों से दूरी बनाए रखना कई सवाल खड़े करता है। इस घटना से पत्रकारों में असंतोष है, जो इसे मीडिया की अनदेखी और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति उदासीनता मान रहे हैं।वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि जब पत्रकारों को जिला स्तरीय कार्यक्रमों से जानबूझकर अलग रखा जाएगा, तो ऐसे आयोजनों की कवरेज करना उचित नहीं होगा। इस विषय में एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, "हमारा दायित्व है कि हम समाज के हर पहलू को उजागर करें, लेकिन जब हमसे दूरी बनाई जाती है, तो ऐसे कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार नहीं किया जाना चाहिए।" गौरतलब है कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और पत्रकारों की अनदेखी करना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि प्रशासन और मीडिया के बीच संवादहीनता को भी बढ़ावा देता है।इस विषय में जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के समाचार को कई समाचार पत्रों ने प्रकाशित नहीं करने का निर्णय लिया है। स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि जब तक मीडिया को सम्मान और भागीदारी नहीं मिलेगी, तब तक ऐसे आयोजनों का बहिष्कार करना उचित रहेगा।

*इनका कहना है।*

*आप के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लाया गया है, मै दिखवाता हूं*

*हर्षल पंचोली, कलेक्टर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget