अवैध रेत परिवहन पुलिस ने मेटाडोर किया जप्त, मामला दर्ज

अवैध रेत परिवहन पुलिस ने मेटाडोर किया जप्त, मामला दर्ज



अनूपपुर

जिले के ग्राम सराई से करपा रोड जाते समय लाल कलर की डग्गी क्र MP 21.N 2441 को रोकने पर चालक पुलिस को देख कर भागने लगा, स्टाफ की मदद से रोका गया, डग्गी रोक कर ड्राइवर का नाम पता पूछने पर अपना नाम भामा उर्फ़ भूपेंद्र नायक पिता प्रेमा नायक नि ग्राम सराई का होना बताया, डग्गी मे लोड रेत के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही मिला, मौक़े पर लोड रेता 3 घनमीटर कीमत 8 हजार रू व मेटाडोर कीमत 10 लाख रू कुल कीमत 10 लाख 8 हजार रू का जप्त कर आरोपी भामा उर्फ़ भूपेंद्र नायक पिता प्रेमा नायक उम्र 28 वर्ष नि ग्राम सराई के विरूद्ध अपराध क्रमांक 213/2024 धारा 303(2),317(5) BNS 4/21 खान खनिज अधिनियम 184,13(3)/177 मो. व्ही. एक्ट का कायम किया गया है। इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सरई प्र. आर राजेश पाव क्र. 140,के के पटेल क्र. 155 आर विनोद जाटव क्र. 362 का महात्वपूर्ण भूमिका रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget