ट्रेन से हुई मौत, शव के ऊपर से धड़धड़ाते निकलती रही ट्रेन, 6 घंटे तक पड़ा रहा ट्रैक पर शव

ट्रेन से हुई मौत, शव के ऊपर से धड़धड़ाते निकलती रही ट्रेन, 6 घंटे तक पड़ा रहा ट्रैक पर शव

परिजनों ने जमकर किया हंगामा, रेलवे की बड़ी लापरवाही हुई उजागर*


शहड़ोल

जिले के बुढार स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नम्बर एक में सुबह छह बजकर 34 मिनट पर यह हादसा कानपुर से दुर्ग जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस से हुआ। मृतक रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद मानवता को शर्मसार करने वाला वाक्या पेश आया। सुबह साढ़े छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक शव रेल ट्रैक पर ही खुला हुआ पड़ा रहा। इस बीच लाश के ऊपर से एक-एक कर तीन यात्री ट्रेन धड़ाधड़ गुजरते चली गई, जिससे शव और अधिक क्षत-विक्षत होता चला गया।रेल पुलिस और स्टेशन मास्टर की जानकारी के बाद भी वैकल्पिक रेल ट्रैक बुढार स्टेशन में होने के बाद भी लाश के ऊपर से ट्रेने गुजरने के कारण परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके बाद बुढार स्टेशन में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान स्टेशन में काफी यात्री भी मौजूद रहे, 

जानकारी के अनुसार, कानपुर सेंट्रल से दुर्ग तक जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18204 सुबह करीब छह बजकर 34 मिनट पर बुढार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गुजर रही थी। इस बीच उसमें सवार एक यात्री ट्रेन से नीचे पटरी पर गिर गया। इससे पहले वहां मौजूद अन्य यात्री उसे बचा पाते ट्रेन उसके ऊपर से गुजरते चली गई। ट्रेन आगे जाने के बाद जब लोगों ने पटरी के पास जाकर देखा तो यात्री के शरीर के तीन टुकड़े हो गए थे, जिसमें सिर और एक पैर पटरियों के बीच था, जबकि धड़ प्लेटफार्म से सटा हुआ पड़ा था। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बेतवा एक्सप्रेस का बुढार में स्टापेज नहीं होने के कारण यात्री उतरने की हड़बड़ाहट में वहां गिर गया होगा।

*एक-एक कर शव के ऊपर गुजरती गई ट्रेन*

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह साढ़े छह बजे के आसपास प्लेटफ़ार्म नम्बर 1 में हुआ। उस समय स्टेशन में एक जीआरपी आरक्षक भी ड्यूटी पर मौजूद था। साथ ही पोर्टर भी मौके पर कुछ देर में पहुंच गया। इसकी जानकारी उस समय स्टेशन में मौजूद स्टेशन मास्टर तक भी पहुंच गई। लेकिन स्टेशन मास्टर व रेल पुलिस की लापरवाही का नतीजा यह निकला कि हादसे के करीब 15 मिनट बाद उसी ट्रैक से भोपाल से दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस को गुजार दिया गया।

शव ट्रैक में ही खुला पड़ा रहा। घटना के करीब चार घंटे बाद सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के आसपास एक बार फिर बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को उसी ट्रैक से शव के ऊपर से गुजार दिया गया, जिससे शव से सिर और अलग होकर दूर चला गया। स्टेशन मास्टर एवं रेल पुलिस की इस मानवीय संवेदनहीनता के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। कुछ देर के लिए स्टेशन में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। इस प्रकार घटना के करीब छह घंटे तक स्टेशन में क्षत-विक्षत शव खुले में पड़ा रहा और उसके ऊपर से ट्रेने गुजरती रहीं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget