बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में एक और जंगली हांथी की घर वापसी, देश के लिये बना मॉडल

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में एक और जंगली हांथी की घर वापसी, देश के लिये बना मॉडल


उमरिया  

मानपुर। रेस्क्यू के दौरान पकड़ा गया एक और जंगली हांथी सोमवार को रेडियो कॉलर लगा कर ताला परिक्षेत्र मे सकुशल छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक लगभग दस साल के इस हांथी का विगत 3 नवंबर 2024 को टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र की बगदरा बीट से रेस्क्यू हुआ था। जिसे चिकित्सकों की देखभाल के लिये ताला रेंज मे रखा गया था। परिस्थितियां मुफीद होते इस हांथी को रेडियो कॉलर पहना कर बेहद संजीदगी से ताला परिक्षेत्र के जंगल मे मुक्त कर दिया गया। गौरतलब है कि रेस्क्यू कर लाये गये जंगली हांथियों को इस तरह से पुन: जंगल मे छोडऩे का यह देश भर मे पहला प्रयोग है, जो बांधवगढ़ मे सफल होता दिख रहा है। अभी तक जंगलों से लाये गये हाथियों को ट्रेनिंग देकर पार्क के कार्यो मे उपयोग किया जाता रहा है।

*नवंबर मे छूटा था पहला हांथी*

इससे पूर्व नवंबर मे पहले हांथी को रेडियो कॉलर पहना कर जंगल मे छोड़ा जा चुका है। यह जंगली हांथी मानपुर बफर और शहडोल सामान्य वन मंडल की सीमा पर पकड़ा गया था। इस ऑपरेशन की सफलता के बाद कल दूसरे हांथी को उसके घर का रास्ता दिखाया गया। इस कार्यवाही मे उप संचालक पीके वर्मा, डॉ. पराग निगम डब्लूआईआई देहरादून, डॉ. नितिन गुप्ता वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, बाटारि, डॉ. अभय सेंगर वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी संजस टाईगर रिजर्व सीधी, डॉ. हिमांशु जोशी डब्लूसीटी मुम्बई, उप वनमंडलाधिकारी मानपुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी ताला एवं बड़ी संख्या मे रेस्क्यू स्टाफ  उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget