युवा कांग्रेस ने दी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन को श्रद्धांजलि, आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

युवा कांग्रेस ने दी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन को श्रद्धांजलि, आयोजित की श्रद्धांजलि सभा


अनूपपुर

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान की अगुवाई में अनूपपुर जिलांतर्गत कोतमा गांधी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं नगर के समाज सेवियों तथा आमजन ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किया और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में एक विशाल व्यक्तित्व थे। जिनके योगदान ने भारत को एक नई दिशा दी। 1990 के दशक में वित्त मंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों ने देश को संकट से उबारा और वैश्विक बाजारों में भारत की उपस्थिति को मजबूत किया। डॉ.सिंह के नेतृत्व में भारत ने न केवल आर्थिक दृष्टि से प्रगति की, बल्कि उनका कार्यकाल सामाजिक प्रगति और वैश्विक पहचान के लिए भी जाना जाता रहेगा। उनके द्वारा किए गए विनियमन, निजीकरण और विदेशी निवेश को बढ़ावा देने वाले कदमों ने भारत की विकास की नींव रखी। प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल का भी उल्लेख करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह नेतृत्व में भारत ने कई महत्वपूर्ण आर्थिक संकटों का सामना किया, जिसमें 2008 का वैश्विक वित्तीय संकट प्रमुख था। अपनी दूर दृष्टि से उन्होंने भारत को इस संकट से बचाया और देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मनोज सराफ अंगा, राजकुमार शुक्ला, राजेश जैन, संतोष मिश्रा, अमरेंद्र सिंह, अनिल पोथन, एडवोकेट इस्तियाक अहमद, राकेश जैन, मो सफीर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, महिला नेत्री संध्या वर्मा, युवा नेता मानवेंद्र मिश्रा, मो. नदीम, शिवम सराफ, जयप्रकाश पांडेय, मनोज बर्मन, शिव बर्मन, राजवीर एवं अन्य नेतागण व समाजसेवी तथा आमजन मौजूद थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget