समाचार 01 फ़ोटो 01
राजस्व निरीक्षक ने आदिवासी महिला की सीमांकित भूमि को सरहदी भूस्वामी का नाप कर किया प्रभावित
*मौके पर मौजूद सरहदी भू स्वामी आदिवासी महिला को नहीं बताया गया सीमा चिन्ह*
अनूपपुर
जिले के अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम फुनगा का मामला मामला सामने आया है कि राजस्व निरीक्षक फुनगा जी एस पैकरा के द्वारा दिनांक 30/11/2024 को ग्राम फुनगा की आराजी खसरा क्रमांक 468/2 रखवा 0.101 हे0 भूमि का सीमांकन की जाना सुनिश्चित किया गया था जिसका विधिवत सूचना भूस्वामियों को दिया था।
दिनांक 30 नवंबर 2024 राजस्व निरीक्षक फुनगा जी एस पैकरा सीमांकन के लिए पहुंचे तब सरहदी भूस्वामी श्यामवती पनिका पिता मंगल पनिका जो आराजी खसरा क्रमांक 467 रकबा 0.405 हे0 के पूर्ण में हुए सीमांकन की सत्यापित नकल को राजस्व निरीक्षक जी एस पैकरा को दिखाई और बोली कि साहब मेरी भूमि पहले से ही सीमांकन सुधा है आप सीमांकन का नकल देख लीजिए और मेरी भूमि प्रभावित न हो वैसा नाप करे ।
राजस्व निरीक्षक के द्वारा सीमांकन का प्रक्रिया शुरु किया गया था जिस पर पूर्व में दुर्गा पंडाल तिराहा से जरीब पकड़कर नाप किया गया तो सही नाप किया गया। लेकिन जब दूसरी तरफ से नाप किया गया जहां से कोई सीमा निशान भी नही है और अपने आप नाश्ते के नाते करें किसी को कुछ ना बताकर सीमांकन की प्रक्रिया को पूरी करने लगे । मेरे द्वारा कहां गया कि आपने खसरा क्रमांक 468 भूमि का सीमांकन किया है तो मै खसरा क्रमांक 467 की भस्वामी हूं मुझे दोनों खसरा क्रमांक का मौके पर बीच का सीमा बताओ लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नही बताए ।
राजस्व निरीक्षक फुनगा के द्वारा इस तरह से सीमांकन किया गया है लगभग एक जरीब भूमि आदिवासी महिला श्यामवती पनिका की आराजी खसरा क्रमांक 467 की लगभग 50 डिसमिल रकबा प्रभावित हुआ है । श्यामवती पनिका के द्वारा तत्काल ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत कर दिया गया है एवं कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर कलेक्टर साहब से लिखित शिकायत किया जाएगा ।
समाचार 02 फ़ोटो 02
अज्ञात कारणो युवक ने पेड़ में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
सीमित संसाधन, दृढ़ इच्छा शक्ति से विकास कार्यों का नया इतिहास रचने, स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ
अनूपपुर
जिले के नगर परिषद् जैतहरी ने अपने सीमित संसाधन के बावजूद दृढ़ इच्छा शक्ति व विकास कार्यों का नय इतिहास रचने नित्य नए कार्यों को साकार करते हुए जैतहरी नगर को संभाग का उत्कृष्ट नगर बनाने संकल्पित है। जैतहरी नगर परिषद् के युवा अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर महानगर जैसा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कर जैतहरी की तस्वीर बदलने की कड़ी में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गौरव पथ में आयोजित सादे किन्तु गरिमामयी समारोह आयोजित कर अनूपपुर वेंकटनगर मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद् श्रीमती सुनीता जैन, सभापति एवं पूर्व मण्डी अध्यक्ष कैलाश सिंह मरावी तथा अध्यक्षता उमंग अनिल गुप्ता ने किया। समारोह का संचालन विधायक प्रतिनिधि नरेश नापित ने किया।
मुख्य अतिथि अनिल कुमार गुप्ता ने कहा नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने भाजपा की परिषद ने डा. ए.पी.जे. अब्दूल कलाम स्मार्ट क्लास एवं लायब्रेरी तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ कराकर प्रदेश के नगरीय निकायों में जैतहरी ने नया इतिहास रचा है। जैतहरी नगर की जनता व जनप्रतिनिधि का सम्मान म.प्र. की सरकार ने स्वच्छता ही सेवा है, पखवाडा में म.प्र पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित कर जैतहरी नगर के साथ ही शहडोल संभाग को गौरान्वित किया है। नगर की जनता का आर्शीवाद ही नगर को सर्वोत्तम स्थान दिलाया है। श्रीमती सुनीता जैन ने अध्यक्ष उमंग गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा नए विचार व नया संकल्प से ही विकास के अदभुत कार्य हो रहे है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिग प्रथम वर्ष का परीक्षा शत प्रतिशत
*छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन*
अनूपपुर
नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम विगत दिवस को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उकृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा।
विदित हो कि उच्च न्यायालय जबलपुर के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पा रही थी। परीक्षाएं संपन्न हुई जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ। परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिन महाविद्यालयों के सीबीआई जांच के उपरांत महाविद्यालय उपयुक्त पाए गए हैं उनके विद्यार्थी उन्हीं महाविद्यालयों में अध्ययन करेंगे। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा बसंती सिंह ने 84.44% प्रथम स्थान, छात्रा निशी पनारीया ने 83.11% द्वितीय स्थान, छात्रा ज्योती देवी सिंह ने 80.55% तृतीय स्थान अंक जितकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है
इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी बताया कि नर्सिंग का यह पहला बैच और पहले बैच का पहला परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। सारे विद्यार्थी खुशी से झूम रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं।
यह परीक्षा परिणाम वास्तव में उत्कृष्ट हैं क्योंकि 2020 में प्रवेशित बच्चों का परीक्षा 2024 में जाकर के संपन्न हुआ, बहुत सारे विद्यार्थियों द्वारा बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी गई लेकिन जो विद्यार्थी लगे रहे बीएससी नर्सिंग करना जिसका सपना था उन विद्यार्थियों ने अपना अध्ययन जारी रखा और आज बेहतर परिणाम के रूप में उनका परीक्षा परिणाम सामने है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
विश्व विकलांग दिवस पर खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संपंन्न
अनूपपुर
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र अनूपपुर के मार्गदर्शन में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सीएम राइज विद्यालय, प्राथमिक खंड, बीमा ग्राम में किया गया। इस आयोजन में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, दौड़, रंगोली, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन जनपद शिक्षा केंद्र के समन्वयक राजमणि पांडे और खंड शिक्षा अधिकारी केके वर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में खंड समन्वयक, जन शिक्षक संस्थाओं के शिक्षक, बच्चों के अभिभावक, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक समन्वयक राजमणि पांडे ने प्रतिभागियों को गरम कपड़े वितरित किए। बच्चों और अभिभावकों के बीच यह पहल सराहनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड अकादमिक समन्वयक बृजेश नाथ मिश्रा, राकेश तिवारी, मनोज मिश्रा, और एमआरसी रवींद्र एम के साथ स्थानीय जन शिक्षक शिवनारायण शर्मा का विशेष योगदान रहा। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य भागवेंद्र सिंह और शिक्षक उदित नारायण पांडेय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में, सभी प्रतिभागियों और उपस्थितजनों को स्वरुचिकर भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
पंचायत इस्पेक्टर जाग्रत सिंह की मिडवे ट्रीट पर दी गई भावभीनी विदाई
अनूपपुर
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में 38 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने वाले पंचायत इस्पेक्टर जाग्रत सिंह को भावभीनी विदाई दी गई उक्त विदाई समारोह कार्यक्रम सिद्धबाबा हनुमान मंदिर से बाजे गाजे के साथ जुलूस निकालकर मिडवे ट्रीट पर सभी लोग एकत्रित होकर फूल मालाओं से उनका स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट कर बिदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में सेवा निवृत्त जाग्रत सिंह भावुक होकर सभी लोगो से विदा होते हुए कहा की मेरे लिए इतनी शददत से शानदार विदाई पार्टी आयोजन करने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की मेर सर्विस काल के आखिरी पल को आप लोगो ने यादगार पल बनाया उन्होंने उपस्थित जनो के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुऐ अपने विचार ब्यक्त किये सभी के आंखे नम हो गई।
सेवा निवृत पंचायत इंस्पेक्टर जाग्रत सिंह मुन्ना सिंह गुड्डू सिंह आनंद सिंह एवं उनके परिवार जन पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, मुख्यकार्यपालन अधिकारी गणेश पांडेय, शिवप्रसाद जायसवाल, बिहारी जायसवाल, सुरेश जायसवाल, पीईओ मनरेगा राघवेंद्र पटेल, सोशल आडिट डायरेक्टर संदीप शुक्ला, जनपद अध्यक्ष मिथलेश सिंह मरावी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, सेवा निवृत्त एसडीओ भदौरिया, सेवानिवृत्त सीईओ डीके सोनी, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक बघेल, सरपंच संघ अध्यक्ष हीरा सिंह अग्निहोत्री अर्पित, सचिव संघ अध्यक्ष फूलचन्द मरावी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी, एपीओ वरुणेंद्र सिंह, समस्त सचिव, समस्त सरपंच, रोजगार सहायक, पंचायत समन्यवयक उपयंत्री सहित पत्रकार गण उपस्थित हुये।
विधायक ने अपने कार्यक्रम को उदबोधन करते हुऐ क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह ने कहा की मैं जाग्रत सिंह से मेरे ब्यक्तिगत संबंध थे उनके ब्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताते हुये महाभारत के भीष्म पितामह की उपाधि देते हुये कहा की सिंह साहब निर्विवाद एक अच्छे ब्यक्तित्व के धनी सरल स्वभाव के थे जिनके कारण आज इतने सारे लोग इनके विदाई समारोह मे उपस्थित हुये है मै उनके सुखद स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।
शीतलहर के कारण 9 बजे से होगा स्कूल का संचालन, आदेश जारी
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली के अनुमोदन उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने तापमान में कमी एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं के हित में जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/सी.बी.एस.ई. विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक प्रथम पाली में संचालित समस्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है। उक्त विद्यालय 02 दिसम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक प्रातः 9:00 बजे से संचालित होंगे।
समाचार 08
रेत के अवैध उत्तखनन पर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त
अनूपपुर
ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गतिविधियों विशेषकर खनिज चोरी पर रोकथाम हेतु खनिज विभाग के साथ संयुक्त बैठक में उक्त संबंध में कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे , जिसके तारतम्य में जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत मुखबिर सूचना पर केवई नदी छताई घाट ग्राम मझौलीं बिजुरी से एक लाल रंग का महेंद्रा ट्रेक्टर मय ट्राली अवैध रेत परिवहन करते मिला जो चालक दीपेश तिवारी एवं वाहन मलिक केशव तिवारी दोनो निवासी ग्राम बिछिया छत्तीसगढ़ का उक्त कृत्य अपराध धारा 303(2),317(5),3 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम का दण्डनीय पाये जाने पर मौक़े से उक्त ट्रेक्टर मय अवैध लोड ट्राली से जप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
युवक डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचा, शातिर ठग ने बनाया था दबाव, सूझबूझ से खुद को बचाया
*11 लाख का जुर्माना बताकर, डाटा रिकवरी के लिए फ़ोन पे से करवा रहा था रुपए ट्रांसफर*
शहड़ोल
जिले के खैरहा थाना के खन्नाथ गांव में रहने वाले केशवप्रसाद पटेल (39) पिता रामदुलारे पटेल के पास कल सुबह 11 बजे एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाला खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए धमकाने लगा। उसने युवक पर मोबाइल से अश्लील वीडियो देखने और उसे फैलाने के आरोप लगाए। चूंकि युवक ने कभी ऐसे वीडियो देखे ही नहीं थे, इस कारण वह समझ गया था कि उसके साथ कोई फ्रॉड हो रहा है और उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है। पीड़ित युवक बात करके उस 30 मिनट 45 सेकंड के मंजर को समझा, जिसमें युवक ने सूझबूझ तरीके से ठगों को चकमा देकर डिजिटल अरेस्ट से मुक्त होने का रास्ता पाया।
मामले में जानकारी देते हुए केशवप्रसाद पटेल बताते हैं कि कल सुबह ठीक 11 बजे मेरे फोन पर नंबर +91 7294196969 से फोन आया तो मैं उस समय नहा रहा था। मेरी पत्नी देवकी पटेल (32) ने फोन उठाया तो उधर से ठग ने कहा कि हम क्राइम ब्रांच दिल्ली से बोल रहे हैं। तुम्हारे पति के नाम से यहां एफआईआर हुई है, उसने मोबाइल से गंदगी फैलाई है। उसे उठाने पुलिस घर आ रही है। घबराई पत्नी ने पति को पूरी बात बताई, इसके बाद केशव फोन पर ठग से बात करने लगा।
*युवक ने दिखाई सूझबूझ*
8 मिनट तक ठग का टॉर्चर सुनने के बाद युवक केशव समझ चुका था उसे डिजिटल अरेस्ट किया गया है। ठग द्वारा बार-बार पेमेंट के लिए दबाव बनाने पर केशव ने सूझबूझ दिखाते हुए कहा कि मेरे फोन में बैलेंस नहीं है और इंटरनेट भी नहीं चल रहा है और मेरे खाते में 7700 रुपये भी नहीं हैं, इस कारण मैं पेमेंट नहीं कर पाऊंगा। जब ठग को इस बात का भरोसा हो गया कि केशव के पास मोबाइल में बैलेंस नहीं है वह तत्काल पैसा नहीं भेज पाएगा तब उसने केशव को बैंक और दुकान जाने की मोहलत दी। इस दौरान उसने फोन नहीं काटने की बात कही। इस दौरान ठग ने केशव को दूसरा नंबर देते हुए 9936344023 नंबर लिखाया और कहा कि इस पर पेमेंट कर दे।
इसके बाद केशव ने फोन म्यूट किया और घर से निकलकर लगभग 3 किलोमीटर दूर सीधे अपने क्षेत्र की जनपद सदस्य शिल्पी पांडेय के पास पहुंचा और फोन चालू रहते ही उसने आप बीती बताई। इसके बाद जनपद सदस्य शिल्पी पांडेय ने केशव का फोन लिया और ठग से बात करके उसे फटकार लगाई। इसके बाद ठग ने फोन काट दिया और युवक डिजिटल अरेस्ट से मुक्त हो गया।
समाचार 10 फ़ोटो 10
विश्व एड्स दिवस पर युवा टीम ने दीवारों पर चित्र व नारे लिख दिया संदेश
उमरिया
विश्व एड्स दिवस पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस बी चौधरी व नोडल अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा उमरिया जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्र में दीवारों पर चित्र एवं नारे लिखे लोगों को एड्स जागरूकता के बारे में जागरुक कर रहे।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि हर साल 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार को कम करना और लोगों को इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करना है.एड्स दिवस का उद्देश्य एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करना है. एड्स को लेकर हमारे समाज में कई मिथक हैं, जिनके बारे में लोगों में जानकारी की काफी कमी है. एड्स दिवस पर इन मिथकों को दूर करने और लोगों को एड्स के बारे में सही जानकारी देने का प्रयास किया जाता है. लोगों में एचआईवी पॉजिटिव लोगों को लेकर कई गलत अवधारणाएं होती हैं, इस दिन उन्हें भी दूर करने की कोशिश की जाती है।एड्स से बचने के लिए सावधानी की बहुत आवश्यकता होती है।दिवार लेखन के दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, वर्षा बर्मन,मुस्कान महोबिया,साक्षी रैदास,फरहाना खातून,सुलेखा राठौर,लष्मी महोबिया,सानिया चौधरी,संजना केवट, शालिनी चौधरी,खुशी पाठक,श्रेया दहिया, अनुसुईया दहिया,महक सोनी, दुर्गेश्वरी सिंह परस्ते व सभी उपस्थित रहे।