समाचार 01 फोटो 01
फ्लाई एस लोड ट्रक ने ली युवक की जान, तीन घायल परिजनों ने किया सड़क जाम
*गाड़ियों की लगी लंबी कतार*
अनूपपुर
जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कोतमा क्षेत्र में बंद पड़ी खदानों को पाटने का कार्य जैतहरी मोजर बेयर से निकलने वाले राखड़ फ्लाई एस से किया जा रहा है, जहां तेज रफ्तार ट्रक समय-समय पर कई दुर्घटनाओं को घटित करता रहा है, जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है, इसी कड़ी में जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट से ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीपी 7699 जो जैतहरी से जमुना को अपना क्षेत्र की बंद पड़ी खदान में फ्लाई एस ओवरलोड करके आ रहा था, तभी ग्राम चोडी के भररा टोला के पास शिवप्रसाद विश्वकर्मा उर्फ गोलू उम्र 22 वर्ष को रात्रि 9 बजे जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे उसे गंभीर चोट आई और उसे अस्पताल ले जाते वक्त ही उसने अपना दम तोड़ दिया, जिसे पुनः परिजनों ने उसे वापस लाकर वहीं रोड पर रखकर तब से रोड जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस दौरान रोड के किनारे चल रही तीन और बच्चियों भी घायल हो गई हैं जिन्हें दो को कम चोट लगी है, लेकिन एक को गंभीर चोट लगने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, मौके पर एसडीओपी समस्त थाना प्रभारी तहसीलदार को अन्य मीडिया कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे, समाचार लिखे जाने तक परिजन शव को रोड में रखकर ही प्रदर्शन कर रहे थे, शव के पास परिजन रोते बिलखते नजर आए, अब देखना यह है कि आने वाले समय में क्या तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैकों का कहर रुकता है या इसी तरह जारी रहेगा। इससे पूर्व में भी कई मौतें इस क्षेत्र में हो चुकी हैं लेकिन शासन और प्रशासन कुछ नही कर पा रहा है जब कोई घटना घट जाती है तो सब एकत्र होते हैं और समझाइए देते हैं और मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है, लेकिन इन पर लगाम नहीं लग पाता जो गहन चिंता का विषय है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ समापन
*विजेता टीमों और प्रतिभागियों को, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ विगत दिनों स्थानीय कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन पटना राजेन्द्रग्राम में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया उक्त खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों बच्चों के जोश ने रोमांचित कर दिल जीत लिया प्रतिस्पर्धा के साथ खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीम के साथ टीम भावना को दृष्टिगत रखते हुये अपने जौहर दिखाये। उपस्थित दर्शकों ने संघर्ष पूर्ण रोमांच मुकाबला का भरपूर लुफ्त उठाया।
*बच्चों ने दिखाया जौहर*
उक्त खेल महोत्सव में स्कूल के चार हाउस के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमे कृष्णा,कावेरी,सरस्वती और नर्मदा हाउस के छात्र छात्राओं के बीच पृथक पृथक खो खो, कबड्डी, क्रिकेट, शतरंज, गोला फेंक, कुर्सी दौड़ के रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमे उपस्थित दर्शकों को अपने खेल कौशल से अभिभूत व रोमांचित कर दिया। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत खेलों में छोटे बड़े बच्चों की दौड़, बाधा दौड़,चम्मच दौड़,आदि भी आकर्षण का केंद्र रहा।
*हिमाद्रि मुनि व अतिथियों ने किया बच्चों उत्साह बर्धन*
तीन दिवसीय खेल महोत्सव समापन समारोह में कुछ फाइनल रोमांचक मुकाबलों के साक्षी विद्यालय के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्रि मुनि जी महाराज महादेवानंद जी अमरकंटक नगर परिषद की अध्यक्ष पार्वती बाई उपाध्यक्ष रज्जू नेताम पार्षद जोहन लाल चंद्रवंशी वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी मनीष अग्रवाल पुष्पेंद्र रजक उमाशंकर पांडेय पेंड्रा रोड कल्याणिका के शिक्षक नारायण शर्मा मनीष सिंह गणमान्य पालक अरिहंत जैन ज्योति जैन एवम् अन्य पालक उपस्थित होकर प्रतिकूल मौसम एवम् ठंडी बायारों के बीच खिलाड़ियों का जज्बा और जोश का उत्साह वर्धन कर खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिये प्रेरित किया गया।
*प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
उक्त खेल प्रतियोगिता के समापन के बाद खेल महोत्सव समारोह में विजेता टीमों और प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा सील, पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य जितेन्द्र निगम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलों में हार जीत से परे हटकर पूरी खेल भावना के साथ खेल खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और विद्यालय के छात्रों ने इसकी शानदार मिसाल दी। परिणाम किसके पक्ष में गया यह महत्व नहीं रखता। प्राचार्य श्री निगम ने कहा की अब समय है शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय होने की और आप सभी इसी शिद्दत से परीक्षाओं की तैयारी में जुट कर अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करें।
समाचार 03 फ़ोटो 03
नए वर्ष का आगाज, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, ठंडक बढ़ी
अनूपपुर
मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में बारिश से मौसम सुहाना हो गया, घंटों झमाझम तेज बारिश होती रही । बारिश की वजह से मौसम में और भी ज्यादा ठंडक हो गया है। पर्यटक एवं तीर्थ यात्री श्रद्धालुगण सुबह से हजारों की तादाद में पावन सलिला मां रेवा की पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा स्नान, डुबकी, भ्रमण हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक पहुंचे हुए थे, जिसमें प्रमुख स्थान रामघाट, पुष्कर बांध, आरंडी संगम तट में पुण्य डुबकी लगाते नजर आए । तत्पश्चात पूजन अर्चन दर्शन किया। नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर में कतार बध्य होकर दर्शन लाभ लिये। इसी तरह सोनमुड़ा, माई की बगिया, कपिलधारा, दूधधारा, जालेश्वर धाम एवं अन्य स्थलों का पर्यटक, तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।
जिस तरह से पवित्र नगरी अमरकंटक का मौसम एक बार फिर अत्यंत ठंडा हो गया है। फलस्वरुप पारा फिर लुढ़क कर नीचे आ गया है। इससे अमरकंटक में ठंडी ठंडी हवाएं चल रही हैं, शीत लहर जैसे स्थितियां बन गई हैं। पर्यटक तीर्थयात्री यहां वहां आग तापने के लिए तथा गरमा गरम चाय हेतु होटलों, छोटी दुकानों की शरण लेते नजर आ रहे है। जानकारी अनुसार 25 दिसंबर पूर्व से ही अमरकंटक में भारी भीड़ चल रही है। स्कूली बच्चे, पर्यटक, तीर्थ यात्रियों का आना जाना जारी है । यह सिलसिला जनवरी के मकर संक्रांति तक देखी जा सकती है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पूर्व विधायक एवं लोकतंत्र सेनानी का हुआ निधन, भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक एवं लोकतंत्र सेनानी जुगल किशोर गुप्ता का उपचार के दौरान निधन हो गया। शहडोल संभाग के कद्दावर नेता जिन्होंने समाजवादी आंदोलन में संघर्ष के प्रतीक रहे आपातकाल में जेल में रहकर प्रजातंत्र की रक्षा के लिए अपने जीवन का बहुमूल्य समय समाज को समर्पित किया 1977 में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए अनेक विकास कार्यों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष के नायक रहे भूमि अधिग्रहण से कोयला खदानों में रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष के बल पर अहम भूमिका निभाई राजनीति में सुचिता एवं ईमानदारी के प्रतीक रहकर संपूर्ण जीवन समाज एवं राष्ट्र निर्माण में समर्पित किया जुगल किशोर गुप्ता अपने 82 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके थे कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और चिकित्सालय में उपचार के दौरान उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली है उनके निधन पर मध्य प्रदेश शासन के लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल अनूपपुर, डॉ सुनील कुमार चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह सहित सैकड़ो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाचार 05 फ़ोटो 05
3 शराब वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही, सड़क दुर्घटनाएं रोकने चलाया जा रहा है अभियान
अनूपपुर
जिले में अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक MP 18 H 6015 एवं हाइवा क्रमांक MP 18 Z 0846 के चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गए, जिनके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर वाहन जप्त किये गए। कोतमा पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया, जिसके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर वाहन जप्त किया गया।
*हाईवे के डिवाइडर पर लगवाए गए ट्रैफिक कोन*
हाईवे पर ग्राम फुनगा के पास स्थित डिवाइडर से रात्रि में अदृश्यता के कारण टकराने से एक्सीडेंट घटित होते है, जिस पर अंकुश लगाने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा डिवाइडर के दोनों ओर ट्रैफिक कोन रखवाए गए हैं, जिससे रात्रि के समय वाहन डिवाइडर से ना टकराएं।
*अंधे मोड़ किए गए चिन्हित*
अभियान के तहत यातायात प्रभारी ज्योति दुबे एवं ट्रैफिक स्टाफ द्वारा अमरकंटक रोड, जैतहरी रोड एवं चचाई रोड का भ्रमण किया जाकर ऐसे 15 अंधे मोड़ जहां पर मोड़ के कारण आने जाने वाहन आपस में दिखाई ना देने से टकराने की घटनाएं घटित होती हैं, चिन्हित किए गए ।इन स्थानों पर अभियान के दौरान ही मिरर लगाए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
साहस और मानवता की सच्ची मिसाल के लिए चंद्रकांता बियानी को किया जाएगा सम्मानित
अनूपपुर
साहस और मानवता की सच्ची मिसाल पेश करने के लिए माहेश्वरी समाज की चंद्रकांता बियानी पति महेंद्र बियानी को अखिल भारतीय महिला मंडल की नागपुर मीटिंग में एवं प्रदेश सभा की गुना मीटिंग में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।जो माहेश्वरी समाज के लिए गौरव का विषय हैं। माहेश्वरी समाज शहडोल के अध्यक्ष सुनील मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि करगी रोड एवं पेंड्रा रोड के बीच ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के एस- 1 कोच में गत दिनों एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा की एक अप्रत्याशित घटना घटी।इस नाजुक स्थिति में शहडोल माहेश्वरी समाज की चंद्रकांता बियानी ने अपने अद्भुत साहस और सूझबूझ का परिचय दिया
उन्होंने बिना किसी चिकित्सा सहायता और बेहद सीमित संसाधनों के बावजूद,महिला की सुरक्षित डिलीवरी ट्रेन के कोच में ही करवाई।स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बच्चे की नाल बांधने के लिए उन्होंने रक्षामौली का उपयोग किया।उनकी बुद्धिमत्ता और निडरता से न केवल एक सुंदर कन्या का सुरक्षित जन्म हुआ,बल्कि जच्चा और बच्चा दोनों की जान भी बचाई। यह गौर करने की बात है कि इतने मुश्किल समय में जब अन्य यात्री मदद के लिए आगे नहीं आए,जब चंद्रकांता बियानी ने मानवता की सच्ची मिसाल पेश की। उनका यह कार्य समाज के लिए निश्चित ही प्रेरणा का स्रोत है और उनकी सभी ने सराहना की।
माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष सुनील मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके साहस और मानवता की सच्ची मिसाल पेश करने के लिए अखिल भारतीय महिला मंडल की नागपुर मीटिंग में एवं प्रदेश सभा की गुना की मीटिंग में चंद्रकांता बियानी को सम्मानित किया जाएगा।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मादा बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नही रुक रहा मौत का सिलसिला
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कहीं बाघ द्वारा ग्रामीणों पर हमला तो कहीं बाघों की मौत, कहीं हाथियों की मौत तो कहीं तेंदुए की मौत, यह सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। फिर पनपथा बफर के टूरिज़्म ज़ोन में एक मादा बाघ शावक की मौत हो गई। इस घटना की सूचना किसी पर्यटक ने गुरुवार की दोपहर में पार्क प्रबन्धन को दी है। जिसके बाद पार्क प्रबन्धन हरकत में आया और देर शाम घटना स्थल की ओर रवाना हुआ।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि मादा बाघ शावक की उम्र लगभग दो वर्ष है और पनपथा बफर जोन अंतर्गत जगुआ बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 501 में पर्यटन मार्ग के किनारे मिला है। मृत मादा बाघ शावक का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया गया है, इसकी मौत प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में हुई प्रतीत होती है, ज्यादा जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। वहीं दूसरी घटना न हो सके इसलिए हाथियों को बुलाया गया है और सर्चिंग करवाई जा रही है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
उमरिया
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा ग्राम पंचायत सेमरिया में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।नाटक में नशे जैसी गंभीर समस्या को दर्शाया गया। लोगों को शराब, भांग, तम्बाकू, सिगरेट, अफीम, स्मैक, हेरोइन के खिलाफ जागरूक किया।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे से लाखों परिवार बर्बाद हो गए। सड़क दुर्घटनाओं की एक बड़ी वजह नशा है। इसलिए हर तरह के नशे से दूरी ही बेहतर है।युवाओं में तंबाकू, शराब और अन्य नशे की लत बहुत ही भयावह स्थिति में पहुँच गई है। आज का युवा ही कल का भविष्य है। नशा भारत के विश्वगुरु बनने की राह में बड़ी बाधा बन रहा है। ऐसे में व्यापक स्तर पर नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक हो गया है।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को दर्शाया कि कैसे नशेड़ी नशे की डोज लेने के लिए एक-दूसरे की इस्तेमाल की गई संक्रमित इंजेक्शन लगाकर एड्स जैसे रोग से संक्रमित हो जाते हैं और दूसरे को संक्रमित करते हैं। नशेड़ी अपने नशे को पूरा करने के लिए अपने घर के बर्तन व सामान आदि बेचकर अपनी लत को पूरा करता है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
बच्चे को ससुराल लेने आई महिला की संदिग्ध अवस्था मे हत्या, जांच मे जुटी पुलिस
उमरिया
जिले की इंदवार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मिली महिला की लाश प्रकरण की तह तक पहुंचने की कोशिशों मे जुटी हुई है। महिला की शिनाख्त महिमा पटेल पति अंकुश उर्फ अखिलेश पटेल 25 निवासी के रूप मे की गई है। जिसका मायका सेजवाही मे था। पुलिस के मुताबिक महिमा पटेल करीब 5 मांह पहले अपने ससुराल से अचानक गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर पति द्वारा जुलाई मे इसकी सूचना इंदवार थाने मे दी गई थी। इसी बीच यह भी पता चला कि महिमा पटेल ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ शादी कर ली है। बताया गया है कि दो दिन पहले मृतका अपने बच्चे को लेने ससुराल आई थी। जहां से वह पति के साथ थाने पहुंच गई। काफी देर तक वाद-विवाद के बाद दोनों पक्ष वापस चले गये। जिसके दूसरे उक्त महिला मृत अवस्था मे पाई गई। किसी ने बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है। महिला के शव कर पोस्टमार्टम अब तक नहीं हो सका है।