अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के ग्राम गूजर नाला चोलना से खूंटाटोला पहुंच मार्ग पर एक स्वराज कम्पनी का बिना नंबरी की ट्रैक्टर अवैध उत्खनन रेत चोरी कर परिवहन करते हुये खूंटाटोला तरफ जा रही है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु जैतहरी पुलिस के व्दारा मुखबिर के बताये उपरोक्त स्थान में टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया, तो थाना जैतहरी क्षेत्र के ग्राम चोलना खूंटाटोला रोड मे आरोपी चालक वीरेन्द्र कुमार केवट पिता चूडामन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी चोलना का अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते हुये पाये जाने पर, चालक आरोपी के कब्जे से एक स्वराज कम्पनी की बिना नंबर ट्रैक्टर ट्राली में 03 घनमीटर अवैध रेत को जप्त किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 303(2), 49,3 (5) बीएनएस 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पाये जाने से आरोपी चालक वीरेन्द्र कुमार केवट एवं वाहन मालिक प्रहलाद केवट दोनो निवासी चोलना के विरूध्द थाना जैतहरी में अपराध पंजीबध्द किया।