समाचार 01 फ़ोटो 01
जादू-टोने के शक में दामाद ने सास को पीट-पीटकर की निर्मम हत्या
अनूपपुर
जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अंधविश्वास के चलते रिश्तों का कत्ल हो गया है। यहां रिश्ते में दामाद लगने वाले शख्स ने जादू टोना के शक में अपनी ही बुआ सास की पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्ध महिला बूटी बाई पाव की उसके दूर के रिश्ते का दामाद, मंगल पाव ने जादू टोना के संदेह में बेहरमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची बिजुरी पुलिस ने हत्यारे दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपी को लोहसरा जंगल के नर्सरी से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास, 25 हजार का जुर्माना मृतक की पत्नी को देने का आदेश
अनूपपुर
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. सी. गुप्ता अनूपपुर (विशेष एससी एसटी न्यायालय) की न्यायालय ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए थाना अमरकंटक के 30 वर्षीय आरोपी दुर्गेश जायसवाल निवासी वार्ड नं. 06 बांधा अमरकंटक को हत्या के अपराध आरोपी दुर्गेश जायसवाल को सश्रम आजीवन कारावास व 25000 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। प्रकरण में पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई। आरोपी पहले से ही था न्यायिक अभिरक्षा में हैं।
जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 04 नवबंर 2021 को गुम्माघाटी तिराहे पर आरोपी दुर्गेश जायसवाल और मृतक हरि सिंह गोंड का झगड़ा विवाद का रूप ले लिया और दुर्गेश टंगिया लिये हुए था, तभी अचानक मृतक हरि सिंह गोंड को टंगिए से गले में मारा, जिससे हरि सिंह तुरंत नीचे गिर तड़पने लगा, जिसे देखकर आरोपी टंगिया लेकर भाग गया, आस-पास के लोग घायल को अमरकंटक से अनूपपुर जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर घटना स्थल की फोटोग्राफी कराई गई, आरोपी के कब्जे से खून लगे हुए कपड़े व टंगिया को जब्त किया गया, जिसे रासायनिक परीक्षण हेतु एफएसएल सागर भेजा गया, सम्पूर्ण साक्ष्य संकलन पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया। जहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विचारण के दौरान अभिलेख पर आए सभी मौखिक, दस्तावेजी व वैज्ञानिक साक्ष्यों का आंकलन करते हुए दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाते हुए आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास व 25000 रू. के अर्थदण्ड से दण्डित करते हुए अर्थदण्ड की राशि मृतक की पत्नी को दिलाए जाने का भी आदेश दिया हैं।
समाचार 03
ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत
अनूपपुर
जिले के थाना राजेंद्र ग्राम अंतर्गत लांघाटोला के पास ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर सुबह 11 बजे तक़रीबन राजेंद्र ग्राम की ओर से अनूपपुर जा रहे दोनों वाहन मे से ट्रक हाइवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जहाँ ट्रैक्टर अनियात्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गया व ट्रैक्टर ड्राइवर भी घायल हो गया जिसे राजेंद्र ग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया ।
समाचार 04 फ़ोटो 04
अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करते डंफर व ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
पुलिस ने बेलडोंगरी में बस स्टैण्ड के पास मुख्य मार्ग मे डंफर को रोककर चालक का नाम पता पूछा गया जो चालक अपना नाम प्रकाश विश्वकर्मा पिता भोला राम विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी लीला टोला थाना करनपठार का होना बताया, डंफर में रेत लोड होना था । डंफर क्रमांक MP 65 ZB 9118 में 5 घनमीटर रेत लोड पाया गया, रेत कीमती करीबन 5 हजार रुपये एवं डंफर कीमती करीबन 10 लाख रुपये आंकी गई। डंफर के मालिक का नाम तीरथ प्रसाद विश्वकर्मा पिता जगदीश प्रसाद निवास लीलाटोला थाना करनपठार का बताया गया। अवैध रुप से चोरी का रेत परिवहन कर अनूपपुर से विचारपुर ले जाने पर मौके से जप्त किया गया। वाहन चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध अपराध धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस तथा 4/21 खनिज अधिनियम का अपराध पाया गया। जप्तसुदा वाहन डंफर को थाना सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया । वापसी पर अप. क्रं.270/24 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस तथा 4/21 खनिज अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।
दूसरे मामले में जिले के वेंकटनगर पुलिस ने अवैध रेत को जप्त किया कर कार्यवाही की है। सूचना मिली कि एक स्वराज ट्रैक्टर जो उमरिया भेलम के गुजर नाला से एक बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्राली से ड्राइवर रेत चोरी कर रहा है। जहां सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर उमरिया भेलमा रोड पर पुलिस पहुंच कर एक नीले रंग का स्वाराज ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड मिली ड्राइवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश सिंह गोड पिता बैचू सिंह गोड उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भेलमा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का होना बताया। ट्रैक्टर ट्राली के कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस तथा ट्राली में लोड रेत के कोई कागजात नहीं मिले। ट्रैक्टर मालिक संतोष राठौड़ निवासी भेलम है। मलिक के कहने पर गुजर नाला से मजदूरों से रेत चोरी कर लोड करके ला रहा था। है। बिना नंबर के एक नीला सफेद रंग के स्वराज 735 FEe कंपनी का ट्रैक्टर मय नीले रंग की ट्राली में अवैध रेत 3 घन मीटर कुल कीमत 60.500 सौ रूपए चालक ड्राईवर दिनेश सिंह गोड़ एवं वाहन मालिक संतोष कुमार राठौर के विरुद्ध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पुलिस कप्तान से हुई जुआरियों को छोड़ने की झूंठी शिकायत तीन पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर
*झूंठी शिकायतों पर कार्यवाही से पुलिस कर्मियों का गिरेगा मनोबल*
अनूपपुर
जिले के बसखला रोड में स्थित एक ढाबा के आगे जुए फड़ की शिकायत थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेश मरावी को मिली। मामले की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी कोतमा ने नाइट ड्यूटी में लगी गस्त टीम के प्रधान आरक्षक राम यादव, वाहन चालक दिनेश किराड़े व सायबर आरक्षक चक्रधर तिवारी को सुचना की जांच करने मौका स्थल पर जाने निर्देश दिए। मामले की सूचना पर जब पुलिसकर्मी रीवा हाउस के पास स्थित एक खलिहान में पहुंचे तो मौका स्थल पर 5 से 6 लोग आग तापते व शराब पीते नजर आए। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जुआ खेलने की सूचना की बात कही जिसपर उपस्थित सभी लोगो ने अपनी तलाशी देने को तैयार हो गए व सिर्फ शराब पीने की बात पर पुलिस कर्मी उन्हें कोतमा थाने ले आये व थाना प्रभारी को अवगत कराएं। थाना प्रभारी कोतमा ने न ताश के पत्ते बरामद होने और न नगदी जप्ती होने पर सभी लोगो को थाने से छोड़ दिये। व पुलिस कर्मियों ने रोजनामचे में सूचना स्थल पर रवानगी व वापसी की सूचना दर्ज कर दिए।
*आखिर किसने रची साजिश*
उक्त मामले को लेकर दूसरे दिन एक प्रतिष्टित समाचार पत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा जुआ फड़ पर छापा व लूट की बिना तथ्यों की एक खबर प्रकाशित की गई व पुलिस कप्तान से तीन पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षक राम यादव, वाहन चालक दिनेश किराड़े व सायबर कर्मी आरक्षक चक्रधर तिवारी की शिकायत पुलिस कप्तान मोती उर रहमान से की गई। जिसपर पुलिस कप्तान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो, इसरार मंसूरी ने तीनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर के निर्देश जारी कर दिए।
बहरहाल कोतमा थानांतर्गत यदि बीते 6 महीने का रिकॉर्ड उठाया जाए तो चाहे उच्चाधिकारियों के निदेश पर चाहे पशु तश्करी की कार्यवाही हो या रेत तश्करी की कार्यवाही हो,या गांजा तश्करी की कार्यवाही हो या कबाड़ पर कार्यवाही हो या डीजल चोरी की कार्यवाही हो या शराब तश्करी पर कार्यवाही हो या कोकीन चरस की जप्ती की कार्यवाही हो या जुआ फड़ पर छापा या सट्टे पर धरपकड़ की कार्यवाही हो हर कार्यवाही में इन तीनो पुलिस कर्मियों द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से जहां अपराधियो के हौसले पस्त हुए हैं। व अपराधों पर अंकुश लगा है। वही अपराधियो की दलाली करने वाले कुछ चाटुकारों की जेब खर्च में भी कमी आयी है। जिस कारण कहीं न कहीं एक साजिश के तहत भ्रामक जानकारी पर बिना तथ्यों के खबर प्रकाशित कर इन तीनो पुलिस कर्मियों को बदनाम करने की योजनाबद्ध तरीके से पुलिस कप्तान से झूंठी शिकायत की गई।
समाचार 06 फोटो 06
कलेक्टर के प्रयास से लाइब्रेरी तो खुली मगर उद्देश्यों से भटकी, प्रबुद्ध जनों की अपेक्षा पर दिया जाए ध्यान
अनूपपुर
नगर पालिका द्वारा 1994 से संचालित पंडित शंभूनाथ शुक्ल पब्लिक लाइब्रेरी जो कभी दूर-दूर तक अपनी खूबियों के लिए पहचानी जाती थी,आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है।
विन्ध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व शहडोल जिले के निर्माता पं.शंभूनाथ शुक्ला के नाम पर खोली गई लाइब्रेरी का उद्घाटन तत्कालीन प्रदेश के मुख्य सचिव शरतचन्द्र बेहार के कर कमलों हुआ था,परिषद के प्रथम अध्यक्ष भाई लाल पटेल,ओमप्रकाश द्विवेदी,प्रेम कुमार त्रिपाठी के द्वारा संरक्षित एवं प्रोत्साहित लाइब्रेरी के माध्यम से संपूर्ण जिले के हजारों छात्रों ने समाज में नाम कमाते हुए अच्छी नौकरी एवं प्रतिष्ठा प्राप्त की। उक्त लाइब्रेरी में जहां साहित्य का भंडार है,पुराने नए लेखकों की पुस्तक पर्याप्त संख्या में है,वही आने वाले प्रतियोगी,साहित्यिक,नारी उत्थान,बाल विकास,स्वास्थ्य से संबंधित पत्रिकाओं के माध्यम से बालक किशोर युवा एवं बुजुर्ग सभी की जिज्ञासा शांत होती है तथा ज्ञानवर्धन होता है।
नगर के साहित्यकार रामनारायण पांडे लाइब्रेरी की अपनी 30 वर्ष की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो गए हैं।श्री पांडे के व्यक्तिगत रूचि लेने के कारण लाइब्रेरी का उत्तरोतर विकास हुआ।सैकड़ो नवयुवक,नवयुतियां लाइब्रेरी की सदस्यता ली।तथा अपना बौद्धिक विकास किया।इतना ही नहीं लाइब्रेरियन के द्वारा महापुरुषों की जयंतियां,आने वाले विद्वान के सम्मान में परिचर्चा, गोष्ठियां,पंडित शंभूनाथ शुक्ल की जयंती,साहित्यकारों की जयंती,विभिन्न गोष्टी तथा मासिक गोष्ठियां आयोजित कर नगर तथा जिले में साहित्यिक सांस्कृतिक प्रवाह बनाए रखा।गोष्ठियों के माध्यम से कई नई रचनाकारों का उदय हुआ।
कलेक्टर अनूपपुर के प्रयासों से वर्तमान में लाइब्रेरी में किसी कर्मचारी की नियुक्ति की गई है।जिसे वहां की कोई जानकारी नहीं है।लाइब्रेरी में ना तो कोई चपरासी है,ना वहां साफ-सफाई है और न हीं पीने की पानी की व्यवस्था है।इतना ही नहीं लाइब्रेरी में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं है।ना ही इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था है।इसी तरह ना तो वहां पर्याप्त समाचार पत्र आ रहे हैं और न हीं पत्रिकाएं आ रही हैं।जिससे पाठकों ने भी लाइब्रेरी से दूरी बना ली है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
शिवमहापुराण कथा का भव्य समापन, श्रद्धालुओं ने उठाया शिव भक्ति का आनंद
अनूपपुर
शिव भक्ति जन चेतना समिति के तत्वावधान में सोड़ा फैक्ट्री ग्राउंड, बरगवां में आयोजित नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य समापन हुआ। 6 दिसंबर से प्रारंभ हुए इस धार्मिक आयोजन में कथा व्यास पं. सोमनाथ शर्मा ने अपनी ओजस्वी वाणी से शिव महिमा का गुणगान किया।कार्यक्रम की शुरुआत 6 दिसंबर को नगर में भव्य कलश और शोभायात्रा से हुई। गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे नगर में शिव महिमा का जयघोष किया। इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में शिवपुराण महात्म्य, शिव लीलाएं, गणेश जन्म, शिव-पार्वती विवाह, कार्तिकेय कथा,12 ज्योतिर्लिंग कथा और रुद्राभिषेक जैसे दिव्य प्रसंगों का वर्णन किया गया। पं. सोमनाथ शर्मा की कथा ने श्रद्धालुओं को शिव भक्ति में सराबोर कर दिया। कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन समारोह में शिव भक्ति जान चेतना समिति ने आयोजन की सफलता के लिए फैक्ट्री प्रबंधन और सभी सहयोगियों श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और कहा,की कार्यक्रम की सफलता में किसी एक विशेष का नाम लेना मुश्किल है, यह आयोजन सभी के सहयोग से सफल हुआ जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सेवा में लगे रहे, और भविष्य में इसे और भव्य रूप में किया जाएगा।"आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण बना रहा, और श्रद्धालुओं ने शिव महिमा का आनंद लिया। शिव भक्ति जन चेतना समिति ने भविष्य में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
राहगीरों को सड़क किनारे दिखा बाघ, वाहन सवार लोग सहमे, दहशत में लोग
शहडोल
जिले में कड़ाके की ठंड के बीच सड़क किनारे बाघ को देखकर लोग सहम गए और उस मंजर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन स्थानीय वन अमला इससे अनजान था। यह घटना केशवाही वन परिक्षेत्र के कोटा जंगल के अमराडंडी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, तीरथ शुक्ला अपने परिवार के साथ देवगांव से जरहा टोला लौट रहे थे, जब उन्होंने सड़क किनारे बाघ देखा। इस घटना से परिवार डर गया और उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। शुक्ला ने बताया कि केशवाही वन परिक्षेत्र में अक्सर जंगली जानवर देखे जाते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। कई बार शिकारी करंट लगाते हैं, लेकिन वन विभाग इस पर ध्यान नहीं देता।
हालांकि, बाघ की सूचना मिलने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है, लेकिन स्थानीय वन अमला अभी भी इस मामले में पूरी तरह से जागरूक नहीं है। केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका जवाब नहीं मिला। एक अन्य वन कर्मचारी ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग जंगली जानवरों की सुरक्षा में नाकाम हो रहा है और यह स्थिति गंभीर हो सकती है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
ठंड से कांप उठा शहडोल, पारा 2.3 डिग्री: शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त, ओस की बूंदे बर्फ में हुई तब्दील
शहडोल
जिले में पारा 2.30 डिग्री तक गिर गया। जिससे पूरा शहर ठंड से कांप उठा। वहीं आउटर में तापमान इससे भी कम दर्ज किया गया। जिससे सड़कों व जमीन पर ओस की बूंदे बर्फ की चादर में तब्दील हो गई। अचानक मौसम में आए बदलाव और बढ़ी ठंड के चलते शहडोल में कोल्ड वेव का असर जारी है।
शहडोल जिला इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। हाड़ कंपाने वाली ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तापमान गिरने से सुबह ओस की बूंदे सफेद चादर सी नजर आ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है। पूरा शहडोल जिला शीतलहर की चपेट में है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर लोग कम निकल रहे है। शाम होते ही लोग घरों के अंदर रहना पसंद कर रहे है। डेली कामकाज में निकलने वाले लोग ठंड के चलते अब देरी से घरों से काम पर निकल रहे है।
वहीं अगर शीतलहर का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में फसलों में भी पाला पड़ने की संभावना है। ठंड से बचाव जरूरी है, ऐसे में सबसे जरूरी बात ये है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। अगर किसी काम से बाहर जाना है तो शरीर को पूरी तरह से गर्म कपड़ों से ढक लें। कान, नाक, गला और हाथ-पैर को अच्छी तरह से कवर कर के घर से बाहर निकले।
समाचार 10 फ़ोटो 10
पद्मश्री जोधईया के सम्मान में युवा टीम ने जोधईया बाई के चित्रपटल पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
उमरिया
पद्मश्री एवं राष्ट्रीय नारी शक्ति सम्मान से विभूषित उमरिया जिले की गौरव जोधईया बाई का देहावासन गत दिवस हो गया है । उनके सम्मान में रानी दुर्गावती चौक पर जोधईया बाई के चित्रपटल पर पुष्पांजलि आर्पित कर नम आंखों से श्रध्दांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ देश ने भी एक ऐसी कलाकार को खो दिया, जिन्होंने पूरा जीवन जनजातीय संस्कृति, कला व परंपराओं पर आधारित चित्रकला को देश-विदेश में एक पहचान दिलाई। जनजातीय चित्रकला और समर्पण के माध्यम से आप सदैव याद की जाएंगी।