कामरेड जुगुल किशोर के ऊपर हमला, गिरफ्तारी नही हुई तो होगा धरना प्रदर्शन
अनूपपुर
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से संबद्ध जन संगठन सीटू एवं मध्य प्रदेश किसान सभा का संयुक्त बैठक ग्राम धनगवा पूर्वी में संपन्न हुआ । बैठक में नेताओं ने मजदूर एवं किसानों के मसीहा कहे जाने वाले साथी कामरेड जुगुल किशोर राठौर के ऊपर किए जा रहे जानलेवा हमला एवं जिला प्रशासन की उदासीनता पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए निंदा किया है ।
नेताओं ने कहा कि कामरेड जुगुल किशोर राठौर जैसे सुलझे हुए शांतिप्रिय नेता के ऊपर जानलेवा हमला करना मानसिक पागलपन का सबूत है । उन्होंने बताया कि कामरेड जुगुल किशोर राठौर जब से मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रभावित किसान एवं मजदूरों के हित में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चलाए हैं तब से लगातार उनके ऊपर हमले पर हमला किए जा रहे हैं , और जिला प्रशासन इस पर गंभीरता नहीं दिख रही है । नेताओं ने कहा कि कामरेड जुगुल किशोर राठौर के हमलावरों खिलाफ यदि पुलिस समय रहते कार्यवाही नहीं करती है तो इस जिला के किसान, मजदूर ,छात्र , नौजवान एवं महिलाएं चुप नहीं बैठेगी ।हमलावरों को और हमला करने के लिए सह देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी । नेताओं ने कहा की पुलिस के पास अभी 3 दिन का समय है और तीन दिवस के अंदर हमलावरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध कर जेल के सलाखों में नहीं भेजती है तो सभी संगठन मिलकर के जैतहरी थाना के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे । जन संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों में से मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के अध्यक्ष एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के सचिव कामरेड रमेश सिंह, मध्य प्रदेश किसान सभा के महासचिव कामरेड दलवीर केवट सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड रामू यादव एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी सहित दर्जनों नेतागण मौजूद रहे।