महिला मरीज की मौत मामले मे कमिश्नर ने बीएमओ को किया निलंबित

महिला मरीज की मौत मामले मे कमिश्नर ने बीएमओ को किया निलंबित


उमरिया

कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने डॉ. निशांत सिंह परिहार, सी.बी.एम.ओ. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर, जिला उमरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में डॉ. परिहार का मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

कलेक्टर उमरिया को इंद्र पाल पटेल द्वारा अवगत कराया गया था कि हेमा पटेल के इलाज हेतु 29 नवंबर 2024 को समय लगभग 2.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में इलाज कराने हेतु ले जाया गया था, जोकि अत्यंत पीडा में थी जिसमें चिकित्सक द्वारा मरीज को ऑक्सीजन की सलाह दी जा रही थी। लेकिन चिकित्सक द्वारा कहा जा रहा था कि मानपुर अस्पताल में आक्सीजन की व्यवस्था नहीं है। जिससे इलाज भी नाम मात्र का किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में पदस्थ बी.एम.ओ. मानपुर कभी नहीं आते हैं। जिससे लोगों को आये दिन मौत का शिकार होना पडता है, छोटी-छोटी बीमारियों में यहाँ के डॉक्टरों द्वारा बाहर के लिये रेफर कर दिया जाता है, प्रार्थी की पत्नी हेमा पटेल की मृत्यु डॉक्टर की लापरवाही से हुयी है।

कलेक्टर उमरिया ने मानपुर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। समिति के जाँच प्रतिवेदन  में लेख किया गया है कि उपस्थित जनमानस द्वारा बताया गया कि अस्पताल कर्मियों के द्वारा मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। सी.बी.एम.ओ. मानपुर मुख्यालय में निवास नहीं करते हैं तथा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन शासन के दिशा निर्देशानुसार नहीं किया जा रहा है एवं अस्पताल की विद्युत, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सही नहीं पायी गयी। सी.बी.एम.ओ. मानपुर द्वारा अपने प्रबंधकीय कार्य में लापरवाही की जा रही है। जिससे लोगों के बीच आक्रोश है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget