नए वर्ष का आगाज, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, ठंडक बढ़ी

नए वर्ष का आगाज, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, ठंडक बढ़ी


अनूपपुर

मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में बारिश से मौसम सुहाना हो गया, घंटों झमाझम तेज बारिश होती रही । बारिश की वजह से मौसम में और भी ज्यादा ठंडक हो गया है। पर्यटक एवं तीर्थ यात्री श्रद्धालुगण सुबह से हजारों की तादाद में पावन सलिला मां रेवा की पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा स्नान, डुबकी, भ्रमण हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक पहुंचे हुए थे, जिसमें प्रमुख स्थान रामघाट, पुष्कर बांध, आरंडी संगम तट में पुण्य डुबकी लगाते नजर आए । तत्पश्चात पूजन अर्चन दर्शन किया। नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर में कतार बध्य होकर दर्शन लाभ लिये। इसी तरह सोनमुड़ा, माई की बगिया, कपिलधारा, दूधधारा, जालेश्वर धाम एवं अन्य स्थलों का पर्यटक, तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।

जिस तरह से पवित्र नगरी अमरकंटक का मौसम एक बार फिर अत्यंत ठंडा हो गया है। फलस्वरुप पारा फिर लुढ़क कर नीचे आ गया है। इससे अमरकंटक में ठंडी ठंडी हवाएं चल रही हैं, शीत लहर जैसे स्थितियां बन गई हैं। पर्यटक तीर्थयात्री यहां वहां आग तापने के लिए तथा गरमा गरम चाय हेतु होटलों, छोटी दुकानों की शरण लेते नजर आ रहे है। जानकारी अनुसार 25 दिसंबर पूर्व से ही अमरकंटक में भारी भीड़ चल रही है। स्कूली बच्चे, पर्यटक, तीर्थ यात्रियों का आना जाना जारी है । यह सिलसिला जनवरी के मकर संक्रांति तक देखी जा सकती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget