आत्महत्या करने जा रहा युवक, पुलिस ने बचाई जान
शहडोल
शहडोल पुलिस एक शख्स को मौत के मुंह से खींच लाई। ससुराल आए दामाद का किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे नाराज होकर वह फांसी के फंदे में झूलने जा रहा था, तभी डायल-100 पहुंची और पुलिसकर्मियों ने उसकी जान बचा ली।
यह पूरा मामला सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी का है, कृष्ण कुमार प्रजापति ससुराल आया था, जहां किसी बात लेकर उसका ससुराल वालों से विवाद हो गया और वह नाराज होकर घर के पीछे एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने निकल गया, वह पेड़ में रस्सी का फांसी का फंदा बना झूल गया था।