बाड़ी में लगे फलदार पौधों को नष्ट कर सेंट्रिंग का सामान उठाकर ले गई नपा के कर्मचारी
*जनसुनवाई में कलेक्टर, एसपी व डीएफओ से पीड़ित ने की शिकायत*
अनूपपुर
बाडी में लगे फलदार पौधे को नष्ट किए जाने व बाडी मे रखे सेटरिंग सामान को उठा कर ले जाने के संबंध में कार्यवाही किए जाने हेतु पीड़ित ने कलेक्टर, एसपी व डीएफओ से लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई हैं।
पीड़ित मोती लाल विश्वकर्मा पिता सुखलाल विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं0 09 अनूपपुर तह० अनूपपुर जिला अनूपपुर का निवासी हैं। इनका घर वार्ड नं0 09 में बब्बन कालोनी में स्थित है, जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना का घर बनाकर अपने परिवार सहित रह रहा है। तथा घर से लगा बाडी है। इनके गैर हाजिर में पीड़ित के घर जाकर बिना नोटिस के नगरपालिका परिषद अनूपपुर के कर्मचारी गजाला परवीन, पार्षद अनिल पटेल व अन्य व्यक्ति राजकुमार गुप्ता, जमुना तिवारी, राजमणी राठौर के द्वारा जे०सी०बी० से बाडी में लगे फलदार पौधे व बाडी में लगे बाड़ को तोड़कर सभी फलदार पौधे को नष्ट कर दिया गया है। बाडी मे रखे सेटरिंग के सामान को भी उठा कर ले गये है। जिससे लगभग 20 हजार का नुकसान हुआ है। तथा लगभग 50 हजार का सेटरिंग सामान भी उनके द्वारा ले जाया गया है। पीड़ित को कॉफी आर्थिक व मानसिक नुकसान हुआ है। जब मोतीलाल ने पार्षद अनिल पटेल से उक्त संबंध में जानकारी चाही गई तब उनके द्वारा गाली गलौज किया गया और कहा गया कि ज्यादा नेतागिरी करोगे तो थाने में भी बंद करा देगें। उपरोक्त व्यक्तियो के द्वारा किए गए कृत्यों से कॉफी भयभीत है आगे भी कोई अप्रिय घटना कर सकते है। नगरपालिका की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है कि इस तरह एक तरफा कार्यवाही कैसे कर सकती हैं। नियम कानून की इस तरह धज्जियां उड़ाकर गरीबों पर कहर बरपाना न्यायोचित नही कहा जा सकता है। पीड़ित ने मांग की है कि उपरोक्त तथ्यो की जांच कराकर उपरोक्त व्यक्तियो के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही कराए जाने व नुकसान की भरपाई कराया जाए।