डॉ. अंबेडकर के खिलाफ बयान के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, गृहमंत्री का जलाया पुतला
*जमकर की नारेबाजी, अमित साह पद से इस्तीफे देकर, मांगे माफी*
अनूपपुर
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में देश भर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा और गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने व मंत्री पद से इस्तीफे की मांग की जा रहा है। इसी क्रम में आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के कोतमा गांधी चौक में घंटों बैठकर भाजपा सरकार व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अमित शाह का पुतला जलाया गया और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित हुए तत्पश्चात कांग्रेस कार्यालय से हाथों में बाबासाहेब अंबेडकर का छायाचित्र लेकर कोतमा गांधी चौक तक भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला और गांधी चौक पहुंच हाथों में बाबासाहेब अंबेडकर का छायाचित्र लेकर बीच सड़क पर बैठकर घंटों तक भाजपा सरकार, गृहमंत्री, प्रधानमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और अंत में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंक दिया गया, जिसे पुलिस रोकने में नाकाम रही, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जमकर नारेबाजी करते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने बताया कि गृह मंत्री ने लोकसभा में आठ बार अंबेडकर का नाम लिया, लेकिन उन्हें एक बार भी सम्मानजनक पदों से संबोधित नहीं किया। यह उस महान नेता का अपमान है जिन्होंने भारत का संविधान लिखा और जिनके योगदान को दुनिया भर में सराहा जाता है। जिससे 125 करोड़ लोगों की भावनाओं पर चोट पहुंची है। गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी ने न केवल दलित समाज बल्कि पूरे देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह भाजपा की दलित-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। गृह मंत्री को अपनी गलती का एहसास है, इसलिए उन्होंने सफाई दी, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। श्री चौहान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हमेशा वंचित और पिछड़े वर्गों के खिलाफ रहे हैं। यह घटना भाजपा की सोच को साफ तौर पर दिखाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी, तो विरोध प्रदर्शन और बड़े स्तर पर किया जाएगा। जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू, अमित धनवार, नदीम अली अशरफी, उदय अहिरवार, युवा पार्षद सिरमन पाव, इरफान अंसारी, जयप्रकाश पांडेय, फ़रसराम चौधरी, शिवम सराफ, सनिल जैन, आशु ताम्रकार, धीरू चौधरी, मो. बिलाल, मो. सफीर, मनोज बर्मन, शिव बर्मन, प्रदीप, मो. तौफीक एवं अन्य युवाजन, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, व पदाधिकारी मौजूद रहें।