पुलिस ने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर जप्तकर की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के खोडरी तरफ से एक ट्रेक्टर में अवैध रेत उत्खनन कर ग्राम चाका की ओर परिवहन करते जाने वाले हैं, सूचना पर पुलिस स्टाफ ने मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की गई तो, एक नीले रंग का स्वराज कम्पनी का नंबर एमपी 65 AA 5035 का ट्रेक्टर चालक रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया, चालक का नाम छवि लाल पिता मिस्टर जायसवाल निवासी रेउसा थाना कोतमा का होना पाया गया एवं ट्रेक्टर के स्वामी रामपाल जायसवाल निवासी चाका के कहने पर खोडरी के पास नदी से चोरी से रेत निकाल कर ट्रैक्टर में लोड़कर परिवहन करना बताया, जिनके कब्जे से स्वराज कम्पनी व ट्राली में अवैध रेत लोड कुल मशरूका 405000/- रूपये का जप्त कर आरोपी चालक छबिलाल जायसवाल पिता मिस्टर जायसवाल निवासी रेउसा थाना कोतमा एवं ट्रेक्टर के स्वामी रामपाल जायसवाल निवासी चाका के खिलाफ धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।