छात्रा का अन्तर विश्वविद्यालय स्तरीय खो- खो महिला प्रतियोगिता में हुआ चयन
अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित खेल कैलेंडर सत्र 2024-25 के अनुसार राज्य स्तरीय खो - खो महिला प्रतियोगिता का आयोजन सीधी जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी मे हुआ। राज्य स्तरीय खो - खो महिला प्रतियोगिता में 9 टीमों भोपाल, सागर, इंदौर, रीवा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर,खरगौन, उज्जैन ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच रीवा और उज्जैन संभाग के मध्य खेला गया, जिसमें रीवा संभाग की टीम विजई रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंदौर और जबलपुर संभाग के मध्य खेला गया, जिसमें जबलपुर संभाग की टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबला जबलपुर और रीवा संभाग के मध्य खेला गया जिसमें रीवा संभाग की टीम विजय रही। रीवा संभाग की टीम में अनूपपुर की छात्रा सावित्री देवी का चयन अन्तर विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सक्सेना, क्रीड़ा प्रमुख डॉ नीरज श्रीवास्तव, क्रीड़ा अधिकारी डॉ रामायण प्रसाद वर्मा तथा डॉ इन्द्रनारायण कांछी ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।