अज्ञात कारणों से अधेड़ की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व हुई मौत
अनूपपुर
अज्ञात कारणों से 40 वर्षीय अधेड़ को परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर डॉक्टर से परीक्षण कराया जिस दौरान डिप्यूटी डॉक्टर ने अधेड़ को पूर्व से मृत होना बता कर घटना की जानकारी अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चचाई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास के चचाईबस्ती निवासी 40 वर्षीय बल्देव कोल पिता शंभू कोल को परिजनों द्वारा घर पर अचानक बेहोश होने से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने बल्देव कोल को जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व मृत होना बताते घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा।
इस संबंध में मृतक की पुत्री स्तुति कोल ने बताया कि उसका विवाह आठ माह पूर्व मेडियारास में दीपक कोल के साथ हुआ है विवाह के कुछ माह वाद से ससुराल पक्ष के पति,सांस,ससुर,देवर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर उसे परेशान कर प्रताड़ित करते हैं शुक्रवार की रात ससुराल पक्ष के कहने पर अपने पिता बल्देव कोल के साथ मां एवं अन्य परिजनों को विवाद के निराकरण हेतु पंचायत करने के लिए मेडियारास ससुराल में आए रहे हैं जहां ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मेरे पिता एवं परिजनों के साथ अभद्रता,हाथापाई किए जाने से पिता बल्देव कोल बुरी तरह आहत हुए जिनके चचाईबस्ती स्थित घर पहुंचते ही तबीयत अचानक खराब होने से बेहोश हो जाने पर जिला अस्पताल लाया गया रहा अस्पताल में डॉक्टर ने जांच दौरान मृत घोषित किया रहा हैं।