बुआ सास की हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
बूटी बाई पाव उम्र करीबन 70 वर्ष की हत्या मंगल पाव निवासी पतेराटोला बेलागांव के द्वारा मृतिका को हाथ मुक्का से व पैर मारकर और उसका गला दबाकर हत्या की गई। सूचना पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 302/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। हत्या का गंभीर मामला होने से पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान घटना स्थल पर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पहुचे अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये और आरोपी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने का आदेश दिया। मौके पर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और एफएसएल टीम के डाक्टर प्रदीप पोरते उपस्थित में साक्ष्य संकलन एवं आरोपी पता तलाश हेतु मार्ग दर्शन पर बिजुरी पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश के लिये टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की गयी जो दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को लोहसरा बिजुरी के पास के नर्सरी जंगल से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मंगल पाव पिता शनिचरु पाव उम्र 35 वर्ष निवासी पतेराटोला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना जारी है।