महिला के साथ मारपीट, मामला नही हुआ दर्ज, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
शहड़ोल
जिले के वार्ड नंबर-4 बाणसागर निवासी शीतला कोल अपने घर में खाना पका रही थी, तभी उनके पड़ोसी विक्रांत मिश्रा लकड़ी के संबंध में उनके घर आकर गाली गलौज देते हुए विवाद करने लगे तथा उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान शीतला कोल की चिल्लाने की आवाज पर विक्रांत मिश्रा के घर में कमरे में किराया से रह रहे लोग तथा विक्रांत मिश्रा की मां रेखा मिश्रा उसके घर आई तथा वह भी उसको मारते हुए घर के अंदर ले गई। शीतला कोल ने बताया कि इस घटना की एफआईआर करने जब वह देवलोदं थाना पहुंची, तो उनकी बात सुनने के लिए वहां पुलिस विभाग के जिम्मेदार अफसर थाना प्रभारी उनकी बात नहीं सुनी तथा ना ही कोई उन्हें कागज दिया गया। और महिला वहां से उन्हें जाने के लिए कहा। वह न्याय की आस लगाकर थाना पहुंची थी, परंतु उन्हें न्याय नहीं मिल पाया।
शासन और प्रशासन का यह कैसा तंत्र है तथा अगर कोई व्यक्ति न्याय की पुलिस विभाग से गुहार लगाता है तो वह गुहार सुनने के लिए जिम्मेदार अफसर तैयार नहीं होते जिस समय पर न्याय नहीं मिलता और लोग गलत रास्ता चुन लेते हैं। इसके पश्चात शीतला कोल ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यौहारी से मुलाकात की। इसके पश्चात उन्होंने उनका बयान लिया और एफआईआर दर्ज कराने आश्वासन दिया। शीतला कोल निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।