पत्रकारों की समस्यायों से मुख्यमंत्री मोहन यादव को अवगत कराने का मिला आश्वासन

पत्रकारों की समस्यायों से मुख्यमंत्री मोहन यादव को अवगत कराने का मिला आश्वासन 

*असेंबली ऑफ जर्नलिस्ट का पहला प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न*

*प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे*


भोपाल 

भोपाल के सिंधु भवन में असेंबली ऑफ जर्नलिस्ट का पहला प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा संगठन के महामंत्री एवं विधायक भगवान दास सबनानी, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा और भाजपा प्रवक्ता बृजगोपाल लोया ने सम्बोधित कर संगठन के बारे में अपने विचार रखे। 

भोपाल के सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने कहा की पत्रकार सरकार और आमजन के बीच का सेतु है। जिस तरह नारद मुनी आम लोगों की समस्याओं को देवताओं के सामने रखते और आम नागरिकों के हितों के लिए सेतु का काम करते थे, उन्हें हल करने में मदद करते थे, उसी तरह पत्रकारों को समाज हित में सकारात्मक है सरोकार की पत्रकारिता करना चाहिए। 

सरकार और पत्रकारों के बीच का सेतु बने भाजपा मिडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल की मौजूदगी में प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने वरिष्ठ पत्रकारों को मिलने वाली राशि को 20 हजार से 30 हजार करने की माँग रखी। जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकार अधिमान्य कार्ड बनाने की वर्तमान प्रक्रिया में अखबार मालिक की नियुक्ति पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने की सिफारिश करते हुए, अख़बार की कटिंग के माध्यम से अधिमान्यता देने का आग्रह किया। साथ ही पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों और झूठी FIR करने संबंधी चिंताओं को सामने रखा और सरकार से निवेदन किया है कि पत्रकार की शिकायत करने वाले की जांच करनी चाहिए , इसके जवाब में, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष और समस्त पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वो असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट द्वारा उठाई गयी सभी मांगो को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखेंगे और उचित कार्यवाही करेंगे।

संगठन के संरक्षक और भोपाल विधायक भगवानदास सबनानी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की आज के इस खासकर इंटरनेट और सोशल मीडिया की बढ़ती सक्रियता से दौर में पत्रकारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, पत्रकार आदमी की सोच को, विचारों को, मानसिकता को बदलने का दम रखता है , उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेटेलाइट चैनल या राष्ट्रीय अखबार का अपना महत्व है लेकिन देश की अधिकांश जनता जो गांव, तहसील, जिलों, कस्बों में बसती है और वहां का आदमी तो सिर्फ लोकल चैनल और लोकल समाचार पत्रों की रिपोर्टिंग को ही प्रमाणिकता से देखता - सुनता है , राष्ट्रीय मीडिया लोकल खबरों को भले ही कवर कर ले लेकिन जनता स्थानीय खबरों के लिये सबंधित स्थानीय मीडिया पर ही विश्वास करती है।

विधायक सबनानी ने आगे कहा कि प्रिंट मीडिया की प्रमाणिकता आज भी सर्वोपरि है, आदमी कितना भी न्यूज़ चैनल देख ले, डिजिटल चैनल देख ले, लेकिन समाचार की पुष्टि तो तभी होती है जब वो समाचार पत्र मे खबर को विस्तार पूर्वक पढ़ लेता है।

इस अवसर पर असेंबली ऑफ एम पी जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पूरे प्रदेश से आये पत्रकारों का अभिनंदन किया एवं चुनिंदा पत्रकारों को  जिन्होंने कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग दिया उन्हें भामाशाह सम्मान और जिन्होंने कार्यक्रम में आगे बढ़कर कार्य किया उन्हें कर्मशील सम्मान से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन ,संयोजन समिति के संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार प्रवाल सक्सेना ने किया। 

प्रांतीय मिडिया प्रभारी माखन विजयवर्गीय ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा की नए नाम के साथ ही प्रांतीय कार्यकारिणी भंग कर दी गयी थी. ऐसे में नई कार्यकारिणी के लिए प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा को नई कार्यकारिणी बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सिनय अग्रवाल, प्रवाल सक्सेना सहित मौजूद अतिथियों ने ताली बजाकर अनुमोदित किया। अनुमोदन के पश्चात श्री शारदा ने नई कार्यकारिणी में 11-11 की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य रखने की बात कही और कहा कि संगठन में पदाधिकारियों को तन मन धन और समय देना आवश्यक है, पिछली प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में कार्यालय संचालन के लिए कुछ नियम बनाए थे उनका पालन करना होगा।

कार्यक्रम में असेंबली ऑफ एम पी जर्नलिस्ट के कर्मठ पदाधिकारियों विनय अग्रवाल,प्रवाल सक्सेना, संदीप पाठक, सरस्वती चंद्र , रमेश जोशी भोपाल, वैंकटेश शारदा,माखन विजयवर्गीय राजगढ़ , संतोष साहू, ललित शारदा,राकेश सक्सेना, प्रमोद मेहता देवास , रेणु नत्थानी,जगदीश जोशी रायसेन, धनंजय जोशी छिंदवाड़ा आदि कई जिलाध्यक्षों को सम्मानित किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget