अकुआ में विचरण कर रहे दो हाथी, रात को चार मकान व एक दुकान में की तोड़फोड़
*ग्रामीणो में दहशत का माहौल, फसल व घर को लगातार बना रहे हैं निशाना*
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ राज्य से 7 दिन पूर्व आए दो नर हाथी वन परिक्षेत्र एवं तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत गोबरी के जंगल से निकलकर, वन परिक्षेत्र एवं तहसील अनूपपुर के दुधमनिया बीट तथा ग्राम पंचायत पगना के ग्राम बांका,ग्राम पंचायत दुधमनिया के ग्राम दुधमनिया,केकरपानी ग्राम पंचायत बैहार के डालाडीह,दोखहाटोला के गांव एवं जंगल में विचरण करते, केकरपानी,डालाडीह के जंगल में विश्राम करने बाद, देर रात ग्राम पंचायत औढेरा के ग्राम अकुआ पहुंचकर पूरी रात चहलकदमी करते हुए, बैगा का समाज के चार ग्रामीणो के घरों खेत-बांड़ी में तोड़फोड़ कर खाने पीने की सामग्री को खाते हुए एक किराना दुकान में तोड़फोड़ कर सोमवार की सुबह से अकुआ एवं डालाडीह के बीच के जंगल में विश्राम कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में जंगलों से निकलकर आए दोनों हाथियों को ग्रामीण अंचलों के बीच बस्ती में घुसने से रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें केकरपानी,दुधमनिया,बांका,बैहार के दुखवाटोला आदि गांव के लोग सफल रहे, लेकिन रविवार की रात दोनों हाथी अकुआ गांव में यादव मोहल्ला से बैगान मोहल्ला में पूरी रात बीच बस्ती में घुसकर तांडव मचाते रहे, इस बीच ग्रामीणों के साथ वनविभाग की टीम हाथियों को बीच बस्ती से भगाने की कोशिश में लग रहे, किंतु सुबह होने तक दोनों हाथी विभिन्न तरह के प्रयासों के बाद भी अकुआ गांव के बीच बस्ती में तोड़फोड़ कर खाने-पीने बाद ही सोमवार की सुबह होने पर जंगल की ओर विश्राम करने के लिए रवाना हुये। दोनों हाथियों के अकुआ गांव जो बैगा बाहुल्य है के बीच बस्ती में विचरण करने से दहशत पर आए ग्रामीणों में वृद्ध जन,महिलाएं एवं बच्चे पूरी रात प्रधानमंत्री आवास से मिले आवासों की छतों मे चढ़कर रात बिताते रहे। सोमवार को जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालनअधिकारी लालबहादुर वर्मा,मोहम्मद निसार,ग्राम पंचायत औढेरा सचिव राजू नायक एवं अन्य के साथ हाथी द्वारा किए गए नुकसान के स्थलो का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ बैठक लेकर हाथियों पर निगरानी रखने हेतु हाथी मित्र दल बनाये जाने उन्हें टॉर्च दिए जाने का आश्वासन देते हुए देर रात होने पर ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की बात कही, इस दौरान हल्का पटवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हाथियों द्वारा नुकसान किए गए स्थलों का निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया गया।