अज्ञात कारणो युवक ने पेड़ में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

अज्ञात कारणो युवक ने पेड़ में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत कर्राटोला गांव में 30 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से गांव के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। घटना के संबंध में ग्राम पड़री(खोलाड़ी) थाना जैतहरी निवासी भूपेंद्र सिंह ने कर्राटोला निवासी पप्पू सिंह के साथ कोतवाली थाना अनूपपुर सूचना दर्ज कराई की वह अपने ससुराल ग्राम कर्राटोला में विगत सप्ताह से कुछ काम के लिए आकर रुका हुआ है, उनका 30 वर्षीय साला जोहन सिंह पिता स्व,बजरंग सिंह मार्को को कुछ दिन पूर्व आवारा कुत्ते ने काटा था जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता रहा विगत 28 नवंबर की रात से घर से निकल गया गया था जो घर वापस नहीं आया, पड़ोस के गांव चंदहाटोला निवासी बबलू सिंह एवं कैलाश सिंह का खेत घटनास्थल के पास है, खेत में घुसे बंदरों को भगाते समय देखा कि बबूल के पेड़ में कोई फांसी लगे लटका है, जिसे देखकर पहचान कर मृतक के मां एवं परिजनों को बताया इसके बाद सूचना दर्ज कराया, जिस पर सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस दल के साथ देर रात ही मौके पर पहुंचे, देर रात होने के कारण मृतक के शव की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस एवं ग्रामीणों को निगरानी में रखा गया,रविवार की सुबह परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को बबूल के पेड़ से नीचे उतारते हुए पंचनामा की कार्रवाही कर मृतक के शव का पी,एम,हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा इस दौरान परिजनो ने बताया कि मृतक जोहन सिंह को कुछ दिन पूर्व आवारा कुत्ते ने काटा रहा जिससे वह तरह-तरह की हरकतें करता रहा है।
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget