बाघ ने चर रहे मवेशियो पर किया हमला, गाय व बछड़े की मौत
उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडग़ुड़ी और आसपास के इलाकों मे एक बाघ की मौजूदगी से लोगों मे दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि गत दिवस बाघ ने गांव के समीप चर रहे मवेशियों पर हमला कर दिया। इस घटना मे एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गई। जबकि कई पशु जख्मी हो गये। बताया गया है कि ये पालतू पशु गांव की गौशाला के थे, जिन्हे चरने के लिये ले जाया जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह इलाका घने जंगलों से भरा हुआ है, वहीं पास ही भदार नदी बहती है। जहां पालतू और जंगली जीव पानी पीने पहुंचते हैं। इन्ही के पीछे-पीछे बाघ भी चले आते हैं। कई बार मवेशियों को चराने, लकड़ी बीनने और निस्तार आदि के लिये आये ग्रामीण बाघों के हमले का शिकार हो जाते हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क के उप संचालक पीके वर्मा ने नागरिकों से सतर्कता बरतने तथा अकेले जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है।